Saturday, February 25, 2012

कौन बनेगा मुख्यमंत्री उत्तरप्रदेश का ? 10 अंदाजे और आपका अंदाज़ा क्या कहता है ?

Filled under:

कौन बनेगा मुख्यमंत्री उत्तरप्रदेश का ? 10  अंदाजे और आपका  अंदाज़ा क्या कहता है ?
इस बार उत्तर प्रदेश चुनाव में क्या होगा क्या नहीं सभी कयास ही लगा रहे है /
  1. कांग्रेस कहती है की उसकी ही सर्कार बनेगी क्योंकि राहुल फैक्टर  काम कर रहा है 
  2. मायावती कहती है की सभी ने उत्तर प्रदेश को लुटा है हमने करोडो रूपये के विकास कार्य कराय है और केंद्र ने हमारे   साथ सौतेला व्यवहार  किया है /
  3. समाजवादी पार्टी कहती है की बहुजन समाज पार्टी ने मूर्तियों को सजाने और सवरने के अलवा कुछ भी नहीं किया और इस सरकार में ही सबसे ज्यादा घोटाले ही है /
  4. वही भा.जा.पा.  का कहना है की कांग्रेस 22  सालो में कुछ न कर पाई    और केंद्र में रहते हुए उसने क्या किया सभी जानते है और माया की माया सबने देखि और समाजवादी पार्टी को भी लोग भूले नहीं है हम है जो उत्तर प्रदेश को सुधार सकते है /
  5. जनता कह रही है की कांग्रेस की ही सरकार बन सकती है उसमे कुछ लोगो का कहना है की बहुजन समाज पार्टी का इस बार सफाया हो जायेगा वही कुछ लोगो का कहना है की कांग्रेस  और समाजवादी   पार्टी आपस में मिलकर सरकार बनाएगी .कुछ लोग ये भी कह रहे है की भरतीय जनता पार्टी बी.एस.पी. के साथ मिल कर सरकार बनाने की सोच रही है /
  6. वही पंडित  और ज्योतिषियों का भी मानना है की सरकार तो मायावती की ही बनेगी चाहे वो कांग्रेस के समर्थन से या फिर बी,.जे.पी के समर्थन से .
  7. और एक्जिट पोल वालो का कहना है की त्रिशंकु क्या पांचशंकु  यानि खिचड़ी पकने के असार है /
  8. चुनाव से पहले जिस प्रकार से नेता इधर से उधर भाग रहे थे टिकट के लिए वैसे ही नतीजे आने  के बाद एक बार फिर से यु पी पी एल होगा यानि उतर प्रदेश प्रीमियर लीग जहा विधयाको की बोली लगेगी अन्दर ही अन्दर /
  9. जी के   अनुसार बी एस पी में 7  विधायक वापस आने की सम्ब्वना जताई जा रही है समाजवादी  पार्टी को टाटा कह सकते है 10  के आस पास विधायक बी जे पी ज्यादा नहीं बी एस पी के 5  विधायको को अपनी पार्टी में लाने में सफल रहेगी वही कांग्रेस अन्दर ही अन्दर  खेल खेलते ही बाज़ी मारने में कामयाब रहगी ./
  10. अंत में बी एस पी और कांग्रेस के सहयोग से उत्तर प्रदेश में मुक्यमंत्री की कुर्सी पर रीता बहुगुणा जोशी बैठेगी और पंद्रह महीनो बाद फिर से दोनों में यानि कांग्रेस और बहुजन समजवादी पार्टी में लड़ाई   होगी और फिर क्या होगा आप सब जानते है / 
  11. इस बारे ,में आपका क्या अंदाज़ा है ?

0 टिप्पणियाँ:

Post a Comment