>>> संतान प्राप्ति के सटीक उपाय  >>> हल्दी को हल्के में ना लें♥️  >>> मूंगा रत्न पहनने के 15 चमत्कारी फायदे -   >>> अचानक धन वृद्धि मंत्र  >>> मुख्य द्वार के सामने दूसरे भवन का कोना होना द्वार दोष होता है*  >>> दक्षिण दिशा के दोष निराकरण के लिए हनुमानजी की स्थापना करना चाहिए*  >>> *गुस्सा दूर करने के उपाय*🔶🔹🔶🔹🔶🔹🔶🔹🔶  >>> सफल बना देगी विवेकानंद की ये बाते  >>> 👉वैवाहिक जीवन : दोष एवं निवारण ---  >>> समान गोत्र एक_गोत्र_में_शादी_क्यों_वर्जित_है    undefined

Saturday, August 28, 2010

पलकों पर दस्तक

Filled under:

पलकों पर दस्तक देने कोई ने वाला है
खबर मिली है की वो ख्वाब सच होने वाला है
हमने कहा उसकी पलकों पर जा
जो अभी सोने वाल है
--------------------------
यद् ए कभी तो ऑंखें बंद न करना
हम चले भी जय तो गम न करना
ये तो जरुरी नहीं की हर रिश्ते का कोई नाम हों
पर मेरी दोस्ती का एहसास दिल से कम न होने देना
------------------------------------------------
जख्म ऐसा दिया की कोई दवा काम न आई
आग ऐसी लगाई की पानी भी बुझा न पाई
आप भी रोते है उनकी याद में
जिस बेवफा को मेरी याद न आई।
-----------------------------------
धीरे से पलकों की सेज पर सपनो की परियो को आने दो ,
खो जाओ नींद के आगोश मे खुद को ख्वाबो की सैर पर जाने दो



0 टिप्पणियाँ:

Post a Comment