सफल बना देगी विवेकानंद की ये बातेयुगपुरुष विवेकानंद की दी गयी गई सीख और प्रेरणा वाकई किसी भी इंसान को न सिर्फ सफल बल्कि राष्ट्र भक्त बना सकती है। युवावस्था में ही वो इतना कुछ कह गए और कर गए कि इतिहास वर्तमान और भविष्य उन्हें प्रणाम करता रहेगा | जानिये वो खास 10 बातें जो विवेकानंद ने कही थी और जिनका पालन वो भी करते थे।01 खुद को कमजोर समझना सबसे बड़ा पाप है।02 जितना बड़ा संघर्ष होगा जीत उतनी ही शानदार होगी।03 जब तक आप खुद पर विश्वास नहीं करते तब तक आप भागवान पर विश्वास नहीं कर सकते।04 एक समय में एक काम करो, और ऐसा करते समय अपनी पूरी आत्मा उसमें डाल...