Thursday, January 28, 2021

❖▩ஜआज का पंचांग,30 जनवरी 2021, शनिवार, ❖▩ஜ

Filled under:


❖▩ஜआज का पंचांग,30 जनवरी 2021, शनिवार, ❖▩ஜ

🌞🛕 *जय रामजी की*🛕🌞 

 🏹 *जय माँ जगदम्ब भवानी*🏹

       *🐀🐘जय श्री गणेश🐘🐀*
          ▩ஜआज का पंचांग ۩۞۩ஜ

30 जनवरी 2021, शनिवार, विक्रमी सम्वत 2077, शाका 1942, माघ मास, कृष्ण पक्ष, माघ मास की प्रविष्टा 17, उत्तरायण, दक्षिणगोल, शिशिर ऋतु, तिथि द्वितीया, नक्षत्र मघा, सूर्योदय 7:00 प्रातः, सूर्यास्त 6:05 सायं, राहुकाल प्रातः 9:00 से 10:30, गण्डमूल विचार रात्रि 2:28 तक bhi

🐏 *मेष (Aries):*प्रेम सम्बन्धों में तनाव होने की सम्भावना है। छात्र अपनी पढ़ाई से सन्तुष्ट नहीं रहेंगे। क्रोध पर नियन्त्रण रखें। वातावरण अनुकूल होने के बावजूद कार्य थोड़े मन्द गति से पूरे होंगे। पेट के रोगियों को अपनी सेहत का विशेष ध्यान रखना चाहिये।

🐂 *वृषभ (Tauras):*आपकी कार्यप्रणाली पर लोग सवाल खड़े कर सकते हैं। यात्रा कष्टप्रद हो सकती है। विवादित विषयों पर अपने राय देने से बचें। बॉस आपके प्रदर्शन को लेकर नाराज हो सकते हैं। अस्थमा के रोगियों को अपनी सेहत का ध्यान रखना चाहिये। जीवनसाथी को पूरा समय देने का प्रयास करें।

👭 *मिथुन (Gemini):शासन और सत्ता का सही उपयोग नहीं कर पायेंगे। कार्यक्षेत्र में कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा। अपने स्वास्थ्य को लेकर लापरवाही न करें। झूँठ बोलने के कारण लोग आपकी अवहेलना कर सकते हैं। जीवनसाथी के साथ संवादहीनता की स्थिति न पनपने दें।

🦀 *कर्क (Cancer):*सन्तान के करियर को लेकर थोड़े परेशान रहेंगे। जिम्मेदारियों के कारण परिवार को पूरा समय नहीं दे पायेंगे। उधार लेन-देन से आपको बचना चाहिये। प्रियजनों के साथ सम्बन्ध खराब न करें। कानूनी मामलों से दूरी बनाकर रखें।

🦁 *सिंह (Leo):व्यपार में उन्नति मिलने से उत्साहित रहेंगे। कई दिनों से चली आ रही समस्या का समाधान मिलेगा। विरोधियों पर भारी पड़ेंगे। किसी झगड़े और विवाद का समाधान प्राप्त होगा। सोचे हुये सभी काम पूरे होंगे। बॉस से आपको प्रशंसा प्राप्त होगी।

👧🏻 *कन्या (Virgo):*जीवनशैली में बदलाव के कारण शरीर में थकावट हो सकती है। अवांछित यात्रा करनी पड़ेगी। किसी मंहगे सामान की खरीदी के कारण आर्थिक नुकसान हो सकता है। कोई आवश्यक काम अचानक रुक सकता है। ऑफिस में काम का दबाव रहेगा।

⚖ *तुला (Libra):*कार्यक्षेत्र में उत्कृष्ठ सफलता के योग बन रहे हैं। राजनीति से जुड़े लोगों को बेहतरीन अवसर मिल सकते हैं। समाज में आपकी सक्रियता बढ़ेगी। जॉब में मनचाहा तबादला मिल सकता है। करियर को लेकर योजना बनाने के लिये दिन अनुकूल है। अपनी योग्यता को लोगों के सामने स्पष्ट कर पाने में सफलता मिलेगी।

🦂 *वृश्चिक (Scorpio):*भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा। अध्यात्मिक विचारों के प्रभाव में रहेंगे। पार्टनरशिप से जुड़े कार्यों में बेहतरीन सफलता मिल सकती है। बेरोजगार छात्रों को इंटरव्यू के लिये बुलाया जा सकता है। आपकी नेतृत्व क्षमता को काफी सराहना मिलेगी।

🏹 *धनु (Sagittarius):*परिवार में कलह हो सकती है। विद्यार्थी अपने लक्ष्य से दिग्भ्रमित हो सकते हैं। सहकर्मियों से वाद-विवाद न करें। प्रेम सम्बन्धों के दृष्टिकोण से भी दिन कुछ खास नहीं है। भविष्य को लेकर आशंकित रहेंगे। मन में वैराग्य की भावना का जन्म हो सकता है।

🐊 *मकर (Capricorn):*अपना वर्चस्व जमाने का प्रयास में लोगों से सम्बन्ध खराब न करें। ऑफिस में लोग आपकी चुगली कर सकते हैं। हमेशा इसका ध्यान रखें की लोग आपके विषय में कोई गलत धारणा न बना लें। शोधकार्यों में रुचि ले सकते हैं। किसी पर भी आँख मूंदकर भरोसा न करें। विवेक और धैर्य से काम लें।

⚱ *कुंभ (Aquarius)*आपको अचानक धन लाभ प्राप्त हो सकता है। सरकारी एजेंसियों से आपके सम्बन्ध मधुर होंगे। व्यवसाय में नये पार्टनर्स जुड़ सकते हैं। बौद्धिक कार्यों में आपको सफलता मिलेगी। माता-पिता की आज्ञा लेकर ही नया काम शुरू करें।

🧜‍♀ *मीन (Pisces ) *कार्यक्षेत्र में सभी कार्य तय समय पर पूर्ण हो जायेंगे। पारिवारिक रिश्तों में मधुरता आयेगी। सेहत को लेकर काफी जागरूक रहेंगे। मित्रों का काफी अच्छा सहयोग और मार्गदर्शन प्राप्त होगा। मन में रचनात्मक विचार आते रहेंगे। दूसरों की भी सहायता करने की कोशिश करेंगे।

*💥🌺🚩आपका दिन शुभ हो 🚩🌺💥*

     पंडित आशीष त्रिपाठी ज्योतिषाचार्य 

    *🎊🎉🎁 आज जिनका जन्मदिवस या विवाह वर्षगांठ हैं उन सभी मित्रो को कोटिशः शुभकामनायें🎁🎊🎉*
※══❖═══▩ஜ ۩۞۩ ஜ▩═══❖══※
       *😍आपका दिन शुभ हो😍*
     *🚩जयतु जयतु हिन्दुराष्ट्रम🚩*

0 टिप्पणियाँ:

Post a Comment