मिशन 2022 को लेकर जहां एक ओर योगी आदित्यनाथ व उनका मंत्रिमंडल परेशान है । वहीं प्रदेश में खाकी की गतिविधियां जनविरोधी हो जाने से सरकार निरंतर घिरती जा रही है । पुलिस का प्रदेश में एक के बाद एक कांडों के मुख्य पात्र खाकी ही बन रही है । जिसमें लगातार घिर रही सरकार को उभरने का कोई सहारा नहीं मिल रहा है । जिससे जनता में खाकी के प्रति भय का वातावरण बनता जा रहा है । विपक्ष को निरंतर मुद्दे ही मुद्दे मिलते जा रहे हैं । जिसमें खाकी के प्रति बन रहे भय के वातावरण का मुख्य केंद्र बिंदु पहले कानपुर बना था । अब प्रदेश के...