जाने कैसे बगैर तोड़ फोड़ गणपति आराधना से दूर हो सकता है वास्तु दोष सुन्दर व अच्छा घर बनाना या उसमें रहना हर व्यक्ति की इच्छा होती है । लेकिन घर में व्याप्त वास्तु दोष से काफी समस्याएं आ सकती है । वास्तुदोष के महंगे उपाय करने से पहले अगर आप गणपति आराधना मेंं ध्यान देते है तो आप काफी समस्याओं से बच सकते हैं । क्योंकि आपके कई वास्तु दोषों का ईलाज गणपति पूजा से ही हो जाता है । वास्तु पुरुष की प्रार्थना पर ब्रह्मजी ने वास्तुशास्त्र के नियमों की रचना की थी । यह मानव कल्याण के लिए बनाया गया था , इसलिए इनकी अनदेखी करने पर घर के सदस्यों को...