सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या करने बाद बहस शुरू हुई कि यह आत्महत्या है या फिर हत्या,केस की जांच पडताड़ के बीच यह मामला दो राज्यो की अस्मिता बन गया । विवाद और बड़ गया जब बिहार पुलिस को बी एम सी ने 14 दिन क्वारन्टीन रहने को कह दिया।टी वी चैनल से लेकर सोशल मीडिया तक मे इस मामले को राष्ट्रीय स्तर का बना दिया। मामला अब सुशांत की हत्या और आत्म हत्या से बढ़ कर राजनीति की गलियों में प्रवेश करते जा रहा था।दिनप्रतिदिन न्यूज़ चैनल को इस मामले में टीआरपी बढ़ती मिल रही थी वही राजनीति गलियारों में उन्हें राजनीति और जो चर्चा से बाहर थे उन्हें भी इस मामले में...