जिंदगी की रेल से मौत के सफर तक एक मजदूर की कहानी बेशक जिंदगी चलती का नाम गाड़ी है लेकिन अगर यही गाड़ी किसी कारणवश कही जिंदगी गाड़ी रुक जाए तो जीना मुश्किल सा लगता है लेकिन कहते हैं कि समय बड़ा बलवान होता है और समय को देख कर कौन आया है ।यह भी सब जानते हैं कि कब रुकी हुई सी गाड़ी है सरपट दौड़ने लगे और कब दौड़ती हुई गाड़ी अचानक बंद हो जाए ।कहना गलत ना होगा कि सबको जीवन में एक मौका अपनी भूल सुधारने का जरूर मिलता है लेकिन कभी-कभी यही मोके कड़े अनुभव भी दे जाते हैं ।रोती हुई मां को यह कहकर अकेले छोड़कर परदेस चले जाना कि मुझे अपने जीवन...