>>> संतान प्राप्ति के सटीक उपाय  >>> हल्दी को हल्के में ना लें♥️  >>> मूंगा रत्न पहनने के 15 चमत्कारी फायदे -   >>> अचानक धन वृद्धि मंत्र  >>> मुख्य द्वार के सामने दूसरे भवन का कोना होना द्वार दोष होता है*  >>> दक्षिण दिशा के दोष निराकरण के लिए हनुमानजी की स्थापना करना चाहिए*  >>> *गुस्सा दूर करने के उपाय*🔶🔹🔶🔹🔶🔹🔶🔹🔶  >>> सफल बना देगी विवेकानंद की ये बाते  >>> 👉वैवाहिक जीवन : दोष एवं निवारण ---  >>> समान गोत्र एक_गोत्र_में_शादी_क्यों_वर्जित_है    undefined

Saturday, April 4, 2015

MY CHOICE vs मेरी खवाहिश

Filled under:



मेरी खवाहिश


मैं एक अच्छी बेटी बनू ये है मेरी खवाहिश
मैं एक अच्छी बहन बनू ये है मेरी खवाहिश
मैं क्या पहनू क्या न पहनू ये तय कौन करेगा
ये है मेरी खवाहिश जिन्होने मुझे जन्म दिया
ये है मेरी खवाहिश जिन्होने मुझे प्यार दिया
मैं कहा जाऊ कहा न जाऊ ये फैसला सिर्फ मेरा
नहीं है ये मेरी खवाहिश ये फैसला एक परिवार का
ये है MY CHOICE
ये है मेरी खवाहिश की मैं अपने संस्कारो और
संस्कृति को ले कर चलू THATS MY CHOICE
बिंदी मांग में सिन्दूर और चूड़िया ये तो पहचान है मेरी
ये है मेरी खवाहिश यही है हम सब की CHOICE 
मैं एक बेटी हु एक बहन हु एक पत्नी हु और इस संसार को निरंतर
संतान देने वाली माँ हु कैसे मैं करू अपनी पसंद का फैसला
जबकि शुरू होता ये मुझसे ही ये सिलसिला
अगर मैं करुँगी अपनी पसंद से वो सब कुछ
तो रिश्तो में न रहा जायेगा प्रेम सचमुच
मैं हु रिश्तो से बंधी रिश्ते हैं मुझसे बंधे   
फिर कहा रह जाती है MY CHOICE .
एक अनाथ भी नहीं करता कभी
MY CHOICE  

Ashish Tripathi

0 टिप्पणियाँ:

Post a Comment