सफलता के चार सूत्र आशीष त्रिपाठी के द्वारा
हम सब जानते है की मार्च और अप्रैल महीने या यों
कहे की जनवरी से चालू होने वाली एग्जाम की टेंशन रिजल्ट आने तक ख़त्म नहीं होती है
/ जो पास हो जाते है वो तो खुश और जो फेल हो जाते है वो दुखी, कुछ गलत रहो पर चल
पड़ते है और कुछ इस दुनिया से अलविदा कह देते है / ऐसे न जाने कितनी बच्चे हर साल
रिजल्ट आने के बाद सामने आते है / क्या ये सही है नहीं ये एकदम गलत है की हम हार मान ले बिलकुल नहीं हम जीत कर ही रहेंगे जब
तक सफल नहीं हो जायेंगे /
लेकिन कैसे इसके लिए...