ख़त्म होता कानपुर का कारण नम्बर एक
कानपुर यु तो हमेशा से औद्योगिक नगरी के नाम से जाना जाता रहा है पिछले कई सालो में कानपुर ने अपनी औद्योगिक पहेचान खो दी है इसका मूल कारन यहाँ की मिलो में होने वाली राजनीती थी जिसको यहाँ के मतलबी और लाल झनडे वाले नेताओ ने बड़ा चड़ा कर बर्बाद कर दिया और हालात ये हो गई की करीब करीब सभी मिले बंद हो गई .कभी सुबहा से लेकर शाम तक मिलो से निकलने वाले सैरण और मिलो से निकालने वाले श्रमिको से हर सड़क और गली रोशन रहेती थी .और धीरे धीरे यहाँ के मिलो से निकालने वाले सैरण का सोर भी बंद हो गया और यहाँ के मजदूरो ने कभी तंगहाली...