
एक बार फिर से मुझे डर सताने लगा है वो भी तब जब मैं पडाइं छोड़ चूका हु और तब भी लगता था जब मैं पड़ता था ये डर मुझे कब छोड़ेगा .आप लोग सोच रहे होगे की डर क्यों लगता है हर साल फ़रवरी से लेकर अगस्त तक मैं डर में जीता और वो डर है बच्चो का मेरे अपने बच्चे नहीं है फिर भी मुझे उन बच्चो का डर लगता है जो की परीक्षा शुरु होने के समय से लेकर परिणाम आने तक डीपरेश्ण के चलते आत्महत्या कर लेते है /क्यों इसका जवाब हर कोई यही देगा की फेल होने के डर से लेकिन ये सही...