1. यदि किसी दम्पति को संतान की प्राप्ति नहीं हो रही है तो वह स्त्रीशुक्ल पक्ष में अभिमंत्रित संतान गोपाल यंत्र को अपने घर में स्थापितकरके लगातार 16 गुरुवार को ब्रत रखकर केले और पीपल के वृक्ष कीसेवा करें उनमे दूध चीनी मिश्रित जल चड़ाकर धुप अगरबत्ती जलाये फिरमासिक धर्म से ठीक तेहरवीं रात्रि में अपने पति से रमण करें संतान सुखअति शीघ्र प्राप्त होगा।2. पति पत्नी गुरुवार का व्रत रखें या इस दिन पीले वस्त्र पहने, पीलीवस्तुओं का दान करें यथासंभव पीला भोजन ही करें..... अति शीघ्र योग्यसंतान की प्राप्ति होगी।के3. संतान सुख के लिए स्त्री गेंहू के आटे की 2 मोटी...