Saturday, December 26, 2020

❖▩ஜआज का पंचांग,28 दिसम्बर 2020, सोमवार,,❖▩ஜ

Filled under:


❖▩ஜआज का पंचांग,28 दिसम्बर 2020, सोमवार,,❖▩ஜ

🌞🛕 *जय रामजी की*🛕🌞 

 🏹 *जय माँ जगदम्ब भवानी*🏹

       *🐀🐘जय श्री गणेश🐘🐀*
       ▩ஜआज का पंचांग ۩۞۩ஜ

28 दिसम्बर 2020, सोमवार, विक्रमी सम्वत 2077, शाका 1942, मार्गशीर्ष मास, शुक्ल पक्ष, पौष मास की प्रविष्टा 14, उत्तरायण, दक्षिणगोल, शिशिर ऋतु, तिथि चतुर्दशी, नक्षत्र रोहिणी सायं 3:40 तक तदनन्तर मृगशिरा, सूर्योदय 7:30am, सूर्यास्त 5:29pm, राहुकाल प्रातः 7:30 से 9:00 पिशाचमोचन श्राद्ध

 🌞 🛕 *राशिफल*🛕🌞 

🐏 *मेष (Aries):*बच्चों की शिक्षा में कुछ अवरोध आ सकता है। अपनी योजनाओं को किसी से साझा न करें। धन का अपव्यय न करें। रियल स्टेट से जुड़े लोगों को थोड़ा सतर्क होकर डील करनी चाहिये। मन में किसी बात को लेकर असन्तोष रहेगा।

🐂 *वृषभ (Tauras):*अप्रिय लोगों से भेंट हो सकती है। समय आपके लिये अनुकूल है लेकिन इसका सही उपयोग करने में लापरवाही कर सकते हैं। प्रेम सम्बन्धों में अत्यधिक निकटता हो सकती है। सुख और विलास की वस्तुओं में धन खर्च होगा। कारोबार में कुछ परिवर्तन करने पड़ सकते हैं।

👭 *मिथुन (Gemini):आज आपको कुछ आश्चर्यजनक परिस्थितियों का सामना करना पड़ सकता है। राजनीति से जुड़े लोगों को अपने पद की चिन्ता रहेगी। आपकी योग्यता को पर्याप्त सम्मान नहीं मिलेगा। नये व्यवसाय में थोड़ी परेशानी और रुकावटों का सामना करना पड़ सकता है। शान्त और धैर्यवान होकर दिन व्यतीत करना चाहिये।

🦀 *कर्क (Cancer):*सरकारी नौकरी से जुड़े लोगों के लिये दिन बेहद शुभ रहने वाला है। पूरा दिन मनोरञ्जन भरी गतिविधियों से युक्त रहेगा। कारोबार में नये अनुबन्ध हो सकते हैं। पैतृक सम्पत्ति का लाभ प्राप्त होगा। दाम्पत्य जीवन में मधुरता रहेगी।

🦁 *सिंह (Leo):अपने दायित्वों के प्रति निष्ठावान रहेंगे। पिता आपसे काफी प्रसन्न रहेंगे। धर्म और अधिकार क्षेत्र में वृद्धि होगी। व्यापार और किसी नवाचारी प्रोजेक्ट में आपको अपेक्षा से बेहतर सफलता मिल सकती है। भाई-बहनों का सहयोग प्राप्त होगा।

👧🏻 *कन्या (Virgo):*सहकर्मियों के साथ आपके सम्बन्ध खराब हो सकते हैं। लोग आपकी भावनाओं का अनादर कर सकते हैं। शाम के समय जीवनसाथी से अपने मन की बात करेंगे। लेकिन आपको गुस्सा करने से बचना चाहिये। हित शत्रुओं से आपको सावधान रहना चाहिये।

⚖ *तुला (Libra):*ससुराल पक्ष से अपने सम्बन्ध अच्छे रखें। किसी पुरानी घटना को लेकर चिन्तित रहेंगे। नया काम शुरू करना उचित नहीं है। साझेदारी वाले व्यवसाय में थोड़ी अनबन हो सकती है। ध्यान बटा होने के कारण आपके कार्य बाधित हो सकते हैं। इसीलिये आज

🦂 *वृश्चिक (Scorpio):*सरकारी तंत्र का अच्छा सहयोग मिलेगा। आपके सभी कार्य आज समय पर पूरे हो जायेंगे। व्यापार में प्रतिद्वन्द्वियों पर भारी पड़ेंगे। विरोधी भी आपकी प्रशंसा करेंगे। नये विचार और ऊर्जा के साथ काम करना लाभकारी होगा। भविष्य के अपने लक्ष्यों को लेकर काफी गम्भीर रहेंगे।

🏹 *धनु (Sagittarius):*अविवाहित लोगों को प्रेम प्रस्ताव मिल सकते हैं। भौतिक सुखों का आनन्द उठायेंगे। अपनी जॉब और व्यवसाय के प्रति समर्पित रहेंगे। बुरे स्वप्नों को लेकर थोड़े परेशान हो सकते हैं। आपको स्थिर होकर कार्य करना चाहिये। रुके हुये कार्य शुरू होने की सम्भावना है।

🐊 *मकर (Capricorn):*पारिवारिक विवादों का निपटारा हो सकता है। प्रेमी जन आपसे ‘क्वालिटी टाइम’ की अपेक्षा रख सकता है। आय में काफी अच्छी गति आयेगी। मेहनत का सुखद परिणाम प्राप्त होगा। जोखिम भरे निवेश से बचें।

⚱ *कुंभ (Aquarius)* छात्रों को अत्यधिक मेहनत करनी पड़ेगी। किसी नकारात्मक सूचना से परेशान हो सकते हैं। यात्रा के दौरान थोड़ी परेशानी झेलनी पड़ेगी। शाम को किसी झगड़े और विवाद से बचना चाहिये। जीवनसाथी के साथ संवादहीनता हो सकती है जिसे दूर करना बेहद आवश्यक है।

🧜‍♀ *मीन (Pisces):*किसी मनोनुकूल कार्य के पूर्ण होने से उत्साहित रहेंगे। धर्म-कर्म के प्रति काफी आस्थावान रहेंगे। ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं। आपकी कार्यक्षमता में वृद्धि होगी। परिस्थितियाँ आपके अनुकूल रहने वाली हैं। राजनीति से जुड़े लोग आज जनता के बीच काफी सक्रिय रहेंगे।

*💥🌺🚩आपका दिन शुभ हो 🚩🌺💥*

     पंडित आशीष त्रिपाठी ज्योतिषाचार्य 

    *🎊🎉🎁 आज जिनका जन्मदिवस या विवाह वर्षगांठ हैं उन सभी मित्रो को कोटिशः शुभकामनायें🎁🎊🎉*
※══❖═══▩ஜ ۩۞۩ ஜ▩═══❖══※
       *😍आपका दिन शुभ हो😍*
     *🚩जयतु जयतु हिन्दुराष्ट्रम🚩*

0 टिप्पणियाँ:

Post a Comment