❖▩ஜआज का पंचांग,21 नवम्बर 2020, शनिवार ❖▩ஜ
🌞🛕 *जय रामजी की*🛕🌞
🏹 *जय माँ जगदम्ब भवानी*🏹
*🐀🐘जय श्री गणेश🐘🐀*
▩ஜआज का पंचांग ۩۞۩ஜ
21 नवम्बर 2020, शनिवार, विक्रमी सम्वत 2077, शाका 1942, कार्तिक मास, शुक्ल पक्ष, मार्गशीर्ष मास की प्रविष्टा 7, दक्षिणायन, दक्षिणगोल, हेमन्त ऋतु, तिथि सप्तमी, नक्षत्र श्रवण सुबह 9:53 तक तदनन्तर धनिष्ठा, सूर्योदय 7:04am, सूर्यास्त 5:23pm, राहुकाल प्रातः 9:00 से 10:30, पंचक विचार रात्रि 10:26 से
🌞🛕 *राशिफल*🛕🌞
🐏 *मेष (Aries):*व्यवसायिक सफलता से उत्साहित रहेंगे। किन्तु स्वास्थ्य को लेकर थोड़े लापरवाह हो सकते हैं। बहुमूल्य वस्तु और सम्पत्ति का क्रय-विक्रय कर सकते हैं। सरकारी नौकरी कर रहे जातकों को कुछ तनाव हो सकता है। चुनौतियों का मजबूती से सामना करेंगे।
🐂 *वृषभ (Tauras):* भविष्योन्मुख होकर योजना बनायेंगे। प्रेमी जन से अपने दिल की बात कह सकते हैं। स्थानान्तरण से लाभ प्राप्त होगा। किसी बड़ी कम्पनी से जॉब के ऑफर मिल सकते हैं। लोग आपको शुभकामना देंगे। पिता से सम्बन्ध मधुर रहेंगे।
👭 *मिथुन (Gemini):* आज कार्यक्षेत्र में कुछ असुविधा हो सकती है। विदेश यात्रा कर सकते हैं। अपने मन को शान्त रखें। ऑफिस में जूनियर कर्मचारियों से बहस हो सकती है। महत्वपूर्ण दस्तावेज़ इधर-उधर हो सकते हैं।
🦀 *कर्क (Cancer):*रियल स्टेट से जुड़े लोगों को विशेष लाभ प्राप्त होगा। वरिष्ठ लोगों का मार्गदर्शन प्राप्त होगा। स्वयं में बदलाव की कोशिश करेंगे। आपका मूड बहुत ही अच्छा रहेगा। व्यवसायिक साझेदारों पर काफी निर्भर रहेंगे।
🦁 *सिंह (Leo):*पुराने क्लाइंट्स से रुका हुआ धन प्राप्त होगा। अपनी भावनाओं को व्यक्त करने में संकोच न करें। दोपहर तक कोई शुभ समाचार भी मिल सकता है। कामकाज में आ रही रुकावट दूर होगी। आपका आत्मविश्वास बढ़ा हुआ रहेगा।
👧🏻 *कन्या (Virgo):*ऐसे कार्यों से बचें जिसके लिये आप पूरी तरह निश्चिन्त नहीं हैं। जीवनसाथी की सलाह पर कुछ नया करने का प्लान बना सकते हैं। विद्यार्थियों को नये संस्थान में प्रवेश मिल सकता है। वाद-विवाद में सफलता मिलेगी।
⚖ *तुला (Libra):*जमीनी विवाद सामने आ सकते हैं। बुरे लोगों की संगत से दूर रहें। वरना मुश्किलों में फँस सकते हैं। भागदौड़ के कारण स्वास्थ्य खराब हो सकता है। गुस्से पर नियंत्रण रखें। नया वाहन खरीदना चाहते हैं तो थोड़ा समय इंतजार कर लें।
🦂 *वृश्चिक (Scorpio):*दाम्पत्य जीवन की उलझने समाप्त होंगी। अपने प्रेमी को प्रपोज कर सकते हैं। ऑफिस की किसी महत्वपूर्ण मीटिंग में भाग ले सकते हैं। घरेलू सामान खरीदने के लिये बाजार जाना पड़ेगा।
🏹 *धनु (Sagittarius):* बच्चों के साथ मौजमस्ती भरा समय व्यतीत करेंगे। वाहन में खराबी आ सकती है। जीवनसाथी को शारीरिक कष्ट हो सकता है। किसी रिश्तेदार से अनबन हो सकती है। पाचन दुरुस्त रखने के लिये गरिष्ठ भोजन न करें।
🐊 *मकर (Capricorn):* आपमें परोपकार की भावना रहेगी। घर का वातावरण काफी खुशनुमा रहेगा। आपके द्वारा लिये गये निर्णय लाभकारी सिद्ध होंगे। प्रियजनों से मुलाक़ात हो सकती है। व्यापार में नवाचारी प्रयोग कर सकते हैं।
⚱ *कुंभ (Aquarius)* :अधूरे कार्यों को जल्दबाज़ी में पूरा न करें। कारोबार में अचानक धन का निवेश करना पड़ सकता है। मानसिक तनाव झेलना पड़ेगा। लव लाइफ में नीरसता रहेगी। विरोधियों से अपना तालमेल बनाकर रखें।
🧜♀ *मीन (Pisces):*जीवनसाथी के स्वास्थ्य में सुधार होगा। दाम्पत्य जीवन में आकर्षण बढ़ेगा। परिवार के साथ मिलकर खुशियाँ बनायेंगे। परिवार के उत्तरदायित्वों का पूरी निष्ठा से पालन करेंगे। आय के मामलें में भाग्यशाली रहेंगे। पर्यटन की योजना बना सकते हैं।
*💥🌺🚩आपका दिन शुभ हो 🚩🌺💥*
पंडित आशीष त्रिपाठी ज्योतिषाचार्य
*🎊🎉🎁 आज जिनका जन्मदिवस या विवाह वर्षगांठ हैं उन सभी मित्रो को कोटिशः शुभकामनायें🎁🎊🎉*
※══❖═══▩ஜ ۩۞۩ ஜ▩═══❖══※
*😍आपका दिन शुभ हो😍*
*🚩जयतु जयतु हिन्दुराष्ट्रम🚩*