Monday, December 21, 2020

कुंडली के द्वादस भाव और द्वादस राशियों का परिचय

Filled under:

कुंडली के द्वादस भाव और द्वादस राशियों का परिचय 

किसी भी अन्‍य विषय की तरह ज्‍योतिष की अपनी शब्‍दावली है। ज्‍योतिष के लेखों को, ज्‍योतिष की पुस्‍तकों को आदि समझने के लिए शब्‍दावली को जानना जरूरी है। सबसे पहले हम भाव से जुड़े हुए कुछ महत्‍वपूर्ण संज्ञाए इस प्रकार है -
भाव संज्ञाएं

केन्‍द्र - एक, चार, सात और दसवें भाव को एक साथ केन्‍द्र भी कहते हैं।
त्रिकोण - एक, पांच और नौवें भाव को एक साथ त्रिकोण भी कहते हैं।
उपचय - एक, तीन, छ:, दस और ग्‍यारह भावों को एक साथ उपचय कहते हैं।

मारक - दो और सात भाव मा‍रक कहलाते हैं।
दु:स्‍थान - छ:, आठ और बारह भाव दु:स्‍थान या दुष्‍ट-स्‍थान कहलाते हैं।
क्रूर स्‍थान - तीन, छ:, ग्‍यारह

राशि संज्ञाएं

अग्नि आदि संज्ञाएं
अग्नि - मेष सिंह धनु
पृथ्‍वी - वृषभ कन्या मकर
वायु - मिथुन तुला कुम्भ
जल - कर्क वृश्चिक मीन
नोट: मेषादि द्वादश राशियां अग्नि, पृथ्‍वी, वायु और जल के क्रम में होती हैं।
चरादि संज्ञाएं
चर – मेष,कर्क, तुला,मकर
स्थिर – वृषभ,सिंह,वृश्चिक,कुम्भ
द्विस्‍वाभाव – मिथुन,कन्या,धनु,मीन

नोट: मेषादि द्वादश राशियां चर, स्थिर और द्विस्‍वाभाव के क्रम में होती हैं।

पुरुष एवं स्‍त्री संज्ञक राशियां
पुरुष – मेष,मिथुन,सिंह,तुला,धनु,कुम्भ
स्‍त्री – वृषभ,कर्क,कन्या,वृश्चिक,मकर,मीन

नोट: सम राशियां स्‍त्री संज्ञक और विषम राशियां पुरुष संज्ञक होती हैं।

Posted By KanpurpatrikaMonday, December 21, 2020

❖▩ஜआज का पंचांग,23 दिसम्बर 2020,बुधवार,❖▩ஜ

Filled under:


❖▩ஜआज का पंचांग,23 दिसम्बर 2020,बुधवार,❖▩ஜ

🌞🛕 *जय रामजी की*🛕🌞 

 🏹 *जय माँ जगदम्ब भवानी*🏹

       *🐀🐘जय श्री गणेश🐘🐀*
       ▩ஜआज का पंचांग ۩۞۩ஜ

23 दिसम्बर 2020, बुधवार, विक्रमी सम्वत 2077, शाका 1942, मार्गशीर्ष मास, शुक्ल पक्ष, मार्गशीर्ष मास की प्रविष्टा 9, दक्षिणायन, दक्षिणगोल, हेमन्त ऋतु,  तिथि नवमी 08:39 दोपहर  तक तदन्तर दशमी, रेवती 4:33 प्रातः तदन्तर अश्वनी,  सूर्यउदय 6:53 प्रातः, सूर्यास्त 5:22 सायं , राहुकाल  12:08 से 01:26 दोपहर तक। पंचक विचार 6:53प्रातः से 24 दिसंबर 4:33प्रातः तक।

 🌞 🛕 *राशिफल*🛕🌞 

🐏 *मेष (Aries):*किसी व्यक्ति के साथ आपकी शत्रुता बढ़ सकती है। आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं रहेगी। नया कार्य शुरू करने से पहली उसकी पूरी जाँच-परख कर लें। भावनात्मक रूप से कमजोर रहेंगे। ऐसा कार्य करना पड़ सकता है जिसके प्रति आप मानसिक रूप से शायद तैयार न हों।

🐂 *वृषभ (Tauras):*यदि यात्रा कर रहें हैं तो सामान की रखवाली न करें। लाभ के अवसर हांथ आयेंगे। कोई बड़ी डील आज फाइनल कर सकते हैं। कार्यक्षेत्र में आपकी आय बढ़ने के योग बन रहे हैं। फाइन आर्ट्स से जुड़े जातकों को थोड़ी ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी।

👭 *मिथुन (Gemini):आज जो काम करना चाहेंगे वो आसानी से पूरा हो जायेंगे। ससुराल पक्ष से धन लाभ हो सकता है। कारोबार में अपेक्षित प्रगति हो सकती है। जीवनसाथी आपकी भावनाओं का ध्यान रखेगा। घूमने-फिरने या किसी रोमांटिक यात्रा में जा सकते हैं। परिवार से तालमेल अच्छा बना रहेगा।

🦀 *कर्क (Cancer):*सहकर्मियों से काफी अच्छा सहयोग मिलेगा। रोगों से निवृत्ति मिलने की सम्भावना है। पेन्डिंग कार्यों को आज पूरा कर सकते हैं। कारोबार में बढ़ोत्तरी करने के लिये अभिनव प्रयास करेंगे। मानसिक तनाव में कमी आयेगी।

🦁 *सिंह (Leo):*पूरा दिन अनावश्यक तनाव में बीतेगा। धूल और प्रदूषण के कारण समस्या हो सकती है। कार्यों में अनपेक्षित रूप से देरी हो सकती है। वित्तीय मामलों में जल्दबाज़ी न करें। शिक्षा में अवरोध उत्पन्न होगा। बच्चों पर अपना गुस्सा न निकालें।

👧🏻 *कन्या (Virgo):*परिवार का वातावरण बहुत ही अच्छा रहेगा। जीवनसाथी को करियर में सफलता मिलेगी। जीवनस्तर को अच्छा बनाने के लिये धन खर्च करेंगे। जॉब में आपका प्रभाव बढ़ेगा। भविष्य की योजनाओं में आज काफी ध्यान दें। विद्यार्थी अपने करियर को लेकर काफी सतर्क रहें।

⚖ *तुला (Libra):*नये लोगों के साथ आपका सम्पर्क मजबूत होगा। गृहस्थ जीवन का तनाव कम होगा। ऑफिस में उच्चाधिकारियों के साथ आपके सम्बन्ध मजबूत होने वाले हैं। किसी आवश्यक कार्य से आपको यात्रा करनी पड़ सकती है। आर्थिक स्थिति बहुत ही अच्छी रहेगी। कानूनी मामलों में लाभ प्राप्त होगा।

🦂 *वृश्चिक (Scorpio):*सन्तान की प्रगति से उत्साहित रहेंगे। अविवाहित विवाह सम्बन्धी महत्वपूर्ण निर्णय ले सकते हैं। अपने कार्य को नये तरीके से शुरू करेंगे। लवमेट्स आज डेट पर जा सकते हैं। मार्केटिंग से जुड़े लोगों को लक्ष्य प्राप्त करने में आसानी होगी। महत्वपूर्ण निर्णयों को आज ले सकते हैं।

🏹 *धनु (Sagittarius):*महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स में आपको लाभ प्राप्त होगा। गलतियों को दोहराने से बचें। आपको व्यवहारिक विचार रखने से बचना चाहिये। पढ़ाई को लेकर ध्यान कमजोर न करें। किसी दबी बात के खुलने का भय रहेगा। बच्चों की सेहत का ध्यान रखें।

🐊 *मकर (Capricorn):*कार्यक्षेत्र में स्थिरता रहेगी। जीवन में कुछ बदलाव लाने का प्रयास करेंगे। सकारात्मक विचारों के प्रभाव में रहेंगे। नजदीकी और शुभचिन्तकों से लाभ प्राप्त होगा। आपकी छवि समाज में काफी अच्छी रहेगी। मित्रों से चर्चा हो सकती है।

⚱ *कुंभ (Aquarius)* कोई बुरा समाचार मिल सकता है। किसी कार्य के बिगड़ने से असन्तोष रहेगा। मन को शान्त और संयमित रखना चाहिये। बकाया वसूली प्राप्त होगी। आपको कर्ज लेने से बचना चाहिये। आपको काफी दौड़भाग करनी पड़ेगी।

🧜‍♀ *मीन (Pisces):*बौद्धिक लोगों से आपका सम्पर्क मजबूत होगा। अधूरे पड़े कार्यों को आज पूरा कर लेंगे। स्वास्थ्य बहुत ही अच्छा रहेगा। अपनी स्किल बढ़ाने का प्रयास करेंगे। आपके व्यक्तित्व से लोग आकर्षित रहेंगे। कारोबार में बेहतरीन परिणाम प्राप्त होंगे।

*💥🌺🚩आपका दिन शुभ हो 🚩🌺💥*

     पंडित आशीष त्रिपाठी ज्योतिषाचार्य 

    *🎊🎉🎁 आज जिनका जन्मदिवस या विवाह वर्षगांठ हैं उन सभी मित्रो को कोटिशः शुभकामनायें🎁🎊🎉*
※══❖═══▩ஜ ۩۞۩ ஜ▩═══❖══※
       *😍आपका दिन शुभ हो😍*
     *🚩जयतु जयतु हिन्दुराष्ट्रम🚩*

Posted By KanpurpatrikaMonday, December 21, 2020

21 दिसंबर 2020 का सबसे छोटा दिन800 साल बाद आज दिखेगी विशेष खगोलीय घटना

Filled under:


21 दिसंबर 2020 का सबसे छोटा दिन

800 साल बाद आज दिखेगी विशेष खगोलीय घटना 

आखिरकार साल 2020 की विदाई का काउंटडाउन शुरु हो ही गया है। इसी कड़ी में 21 दिसंबर यानी सोमवार का दिन साल 2020 का सबसे छोटा दिन होगा। इसके अलावा सोमवार को ही सूर्य अस्त के समय एक और खगोलीय घटना घटने जा रही है। ये खगोलीय घटना पिछली बार 800 साल पहले घटी थी। 21 दिसंबर को साल की सबसे लंबी रात के मौके पर सौरमंडल का सबसे बड़ा ग्रह गुरु और विशालकाय ग्रह शनि का आकाश में महामिलन होगा। सूर्य की परिक्रमा करते हुए लगभग 20 साल में ये दोनों समीप तो आते दिखते हैं, लेकिन इससे पहले ये दोनो गृह इतने नजदीक सन 1226 में आए थे।

आज की रात अंतरिक्ष में अद्भुत नजारा लिए होगी । करीब 800 साल बाद यह खगोलीय घटना होने जा रही है । दर हकीकत आज की रात बहुत लंबी होगी । अंतरिक्ष में आज दो ग्रह शनि और बृहस्पति एक दूसरे के करीब आकर आपस में एक दूसरे को देखेंगे । इस दुर्लभ संयोग पर दुनिया भर के वैज्ञानिकों की नजरें हैं । अंतरिक्ष के सौरमंडल के दो सबसे बड़े ग्रह बृहस्पति और शनि को देखने पर लगेगा कि यह एक दूसरे के बेहद करीब आ गए हैं । बृहस्पति और शनि ग्रह के निकट आने की यह दुर्लभ घटना करीब 800 साल बाद हो रही है ।
दोनों ग्रहों के बीच होगी


1623 में भी घटी थी ये खगोलीय घटना

हालांकि, इससे पहले ये दोनो गृह 1623 में भी इतने नजदीक आए थे, लेकिन उस साल इनके मिलन का समय दिन में होने के तलते सूर्य की उपस्थिति के कारण खुली आंखों से नहीं दिख का था। लेकिन इस बार सोमवार को होने वाले इन गृह मिलन का समय सूर्य अस्त होने पर दिखाई देगा। यानी इस बार ये दुर्लभ घटना शाम को होने जा रही है। इसलिए इस बार इन दोनो गृहों को लोग अपने घर की छत से देख सकेंगे


शनि व गुरु ग्रह के बीच ग्रेट कंजेक्शन

 व खगोल वैज्ञानिकों के मुताबिक असल में अंतरिक्ष में शनि और बृहस्पति ग्रह के बीच दूरी करोड़ों किलोमीटर की होगी लेकिन धरती से देखने पर लगेगा कि यह एक दूसरे के काफी करीब आ गए हैं । ऐसा दोनों ग्रहों के अपने विशिष्ट स्थिति में रहने के कारण होगा । दोनों ग्रहों के इस तरह एक दूसरे के निकट आने की घटना को खगोल वैज्ञानिक महा - संयोजन यानी ग्रेट कंजक्शन बता रहे हैं । एमपी बिड़ला तारामंडल के निदेशक देबी प्रसाद दुआरी के मुताबिक दो खगोलीय पिंड पृथ्वी से एक दूसरे से बहुत करीब होते हैं और इस घटना को कंजक्शन कहा जाता है । शनि और बृहस्पति के इस तरह के मिलन को डबल प्लेनेट या ग्रेट कंजक्शन कहते हैं ।

 0.1 डिग्री की स्थिति में देंगे दिखाई  ग्रह
भारत के ज्यादातर शहरों में 21 दिसंबर को सूर्यास्त होने के बाद इस घटना को देखा जा सकता है । वैज्ञानिकों के मुताबिक 21 दिसंबर की शाम को पश्चिम दिशा में क्षितिज के बिल्कुल नीचे दो ग्रहों को एक दूसरे से मिलते देखा जा सकता है । इस दौरान सौरमंडल के दो ग्रह बृहस्पति और शनि 0.1 डिग्री की स्थिति में दिखाई देंगे । अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के मुताबिक , अगले दो हफ्तों में जैसे - जैसे उनकी कक्षाएं अधिक निकटता से संरेखित होंगी ।

Posted By KanpurpatrikaMonday, December 21, 2020