Sunday, June 6, 2021

❖▩ஜआज का पंचांग ,7 जून 2021, सोमवार,❖▩ஜ

Filled under:


❖▩ஜआज का पंचांग ,7 जून 2021, सोमवार,❖▩ஜ

🌞🛕 *जय रामजी की*🛕🌞 

 🏹 *जय माँ जगदम्ब भवानी*🏹

       *🐀🐘जय श्री गणेश🐘🐀*

आज का पंचांग: 7 जून 2021, सोमवार, विक्रमी सम्वत 2078, शाका 1943,  ज्येष्ठ मास, कृष्ण पक्ष, ज्येष्ठ मास की प्रविष्टा 25, उत्तरायण, उत्तरगोल, ग्रीष्म ऋतु, तिथि द्वादशी सुबह 8:49 तक तदनन्तर त्रयोदशी, नक्षत्र भरणी, सूर्योदय 5:27 प्रातः , सूर्यास्त 7:26 सायं  राहुकाल प्रातः 7:30 से 9:00

 तिथि: सोम प्रदोष व्रत, वटसावित्री व्रत प्रारम्भ

🐏 *मेष (Aries):*नये कारोबारी अनुबन्ध होंगे जो आपके लिये काफी लाभदायक सिद्ध होंगे। जॉब में बड़े अधिकारियों का सहयोग आपको मिलेगा। आज काफी रोमांटिक समय बितायेंगे। आपके कार्य व्यवहार की प्रशंसा होगी। आय के नये स्तोत्र बन सकते हैं।

🐂 *वृषभ (Tauras):*आपके बने बनाये काम बिगड़ सकते हैं। जीवनसाथी के प्रति अपना व्यवहार नम्र रखें। कारोबार में अस्थिरता हो सकती है। शान्तिपूर्वक मामलों को सुलझाने का प्रयास करें। ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान ज्यादा धन खर्च हो सकता है। गुप्त शत्रुओं को लेकर सावधान रहें। कार्यों के प्रति गम्भीरता रखें।

👭 *मिथुन (Gemini)*मित्रों से आपके सम्बन्ध मधुर रहेंगे। प्रणय सम्बन्धों को लेकर तनाव दूर होगा। प्रतिस्पर्धियों पर विजय प्राप्त कर लेंगे। उच्च अधिकारियों से आपको शाबाशी मिल सकती है। परिवार में मांगलिक आयोजन की तैयारी करेंगे। सभी कार्य सुचारू रूप से चलते रहेंगे।

🦀 *कर्क (Cancer)आज आपको सभी काम निष्ठापूर्वक करने चाहिये। विदेशी संस्थान से जॉब के ऑफर मिल सकते हैं। लंबित कार्यों को पूरा करने में अतिरिक्त धन खर्च होगा। भोग-विलास में आप काफी रुचि लेंगे। दूसरों की परेशानियों को समझते हुए उनकी यथासम्भव मदद करेंगे। यदि किसी से आपने उधार लिया है तो आपको उसे भी लौटाना पड़ेगा।

🦁 *सिंह (Leo):*परिवार में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी। कमीशन से जुड़े कार्यों से आपको लाभ प्राप्त होगा। सामाजिक और धार्मिक कार्यों में धन खर्च करेंगे। कार्यक्षेत्र में शानदार परिणाम प्राप्त हो सकते हैं। नौकरीपेशा लोगों की सैलरी बढ़ सकती है। आपका आत्मविश्वास बढ़ा हुआ रहेगा।

👧🏻 *कन्या (Virgo):*नया कार्य शुरू करने में जल्दबाज़ी न करें। बीमारियों पर धन खर्च होगा। कार्यक्षेत्र में किसी सहकर्मी के कारण मूड खराब हो सकता है। कारोबारी गतिविधियों में मेहनत के बाद भी सफलता इच्छानुसार नहीं मिलेगी। आपको आराम पर्याप्त मात्रा में करना चाहिये। आडम्बर और दिखावे के कारण मन में कुंठा पनप सकती है।

⚖ *तुला (Libra):*कारोबारी लक्ष्यों को लेकर योजना बना सकते हैं। प्रेम सम्बन्धों में नजदीकी बढ़ेगी। आपकी दिनचर्या सन्तुलित रहेगी। सरकारी अधिकारियों का सहयोग प्राप्त होगा। विद्यार्थियों की उच्च शिक्षा में आ रही बढ़ा दूर होगी। पिता की सम्पत्ति प्राप्त हो सकती है।

🦂 *वृश्चिक (Scorpio):फालतू बातों में आप समय बर्बाद न करें। आपकी कार्यक्षमता में वृद्धि होगी। अपना इम्यून सिस्टम बहुत ही अच्छा रखें। ऑफिस में सब आपके पक्ष में ही होता दिख रहा है। अधिकांश कार्य समय पर पूर्ण नहीं होंगे। बेवजह सोशल मीडिया पर लोगों से सम्पर्क न रखें।

🏹 *धनु (Sagittarius):*लोग आपकी तरफ आकर्षित रहेंगे। परिवार को लेकर चिन्ता दूर होगी। साझेदारी वाले प्रोजेक्ट्स में लाभ प्राप्त होगा। जीवनसाथी से कोई उपहार प्राप्त हो सकता है। विद्यार्थी नये स्टार्ट अप और करियर को लेकर गम्भीर रहेंगे। भावनाओं में आकर कोई व्यवसायिक निर्णय न लें

🐊 *मकर (Capricorn):*कोई बड़ा व्यवसायिक अनुबन्ध प्रभावित हो सकता है। सम्पत्ति विवाद के मामले उलझ सकते हैं। डायबिटीज़ के रोगियों को अपनी सेहत और खानपान को लेकर सावधान रहना चाहिये। आपको छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा आ सकता है। आज धूप में बाहर निकलने से बचें सिरदर्द की समस्या हो सकती है। दिन की शुरुआत में कुछ तनाव रहेगा।

⚱ *कुंभ (Aquarius)*मार्केटिंग से जुड़े व्यवसाय से बेहतरीन लाभ प्राप्त होगा। अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन करेंगे। सन्तान के करियर को लेकर समस्या दूर होगी। जीवनसाथी से सलाह लेकर काम करें। भाई-बहनों से सम्बन्ध काफी मधुर रहेंगे। आज दिन सकारात्मक रहने वाला है।

🧜‍♀ *मीन (Pisces ) *समय के अनुसार अपने व्यवहार में भी परिवर्तन लाना आवश्यक हो जाता है। किसी पर भी अपने विचारों को लादने से बचें। घर का वातावरण अच्छा रहेगा। लेखन कार्यों से जुड़े लोगों के मन में रचनात्मक विचार जन्म ले सकते हैं। परिवार के साथ घूमने का प्लान बनायेंगे।

*💥🌺🚩आपका दिन शुभ हो 🚩🌺💥*

     पंडित आशीष त्रिपाठी ज्योतिषाचार्य 

    *🎊🎉🎁 आज जिनका जन्मदिवस या विवाह वर्षगांठ हैं उन सभी मित्रो को कोटिशः शुभकामनायें🎁🎊🎉*
※══❖═══▩ஜ ۩۞۩ ஜ▩═══❖══※
       *😍आपका दिन शुभ हो😍*
     *🚩जयतु जयतु हिन्दुराष्ट्रम🚩*

Posted By KanpurpatrikaSunday, June 06, 2021