कोरोना काल में मास्क जीवन का हिस्सा बन चुका है । यह एक अंग्रेजी का शब्द है । मास्क कहने की इतनी आदत सी पड़ गई है कि किसी ने सोचा ही नहीं कि जीवन के लिए बेहद जरूरी इस मास्क को हिंदी में क्या कहते हैं । मास्क को हिंदी में कहते हैं- नासिकामुखसंरक्षक कीटाणुरोधक वायुछानक वस्त्रडोरीयुक्तपट्टिका । यह अनुवाद वाकई मास्क को हिंदी में अच्छी तरह से परिभाषित कर रहा है । नाक और मुंह की रक्षा करने के साथ कीटाणुओं को रोककर हवा को छानने वाली कपड़े से बनी यह पट्टी डोरी से ही तो बांधी जाती है ।
अब इस मास्क जो कि जीवन का जरूरी हिस्सा बन चुका हूं का हिंदी अनुवाद महानायक अमिताभ बच्चन ने कर लिया है । अमिताभ ने इंस्टाग्राम पर मास्क पहने एक तस्वीर साझा की है , जिस पर उनकी हाल ही में रिलीज फिल्म गुलाबो सिताबो का पोस्टर छपा हुआ है । इस तस्वीर को साझा करने के साथ ही उन्होंने इंस्टाग्राम पर हल्के फुल्के अंदाज में लिखा कि बड़ा परिश्रम करने के बाद उन्हें मास्क का हिंदी अनुवाद आखिरकार मिल ही गया ।