❖▩ஜआज का पंचांग,7अप्रैल 2021, बुधवार, ❖▩ஜ
🌞🛕 *जय रामजी की*🛕🌞
🏹 *जय माँ जगदम्ब भवानी*🏹
*🐀🐘जय श्री गणेश🐘🐀*
▩ஜआज का पंचांग ۩۞۩ஜ
7 अप्रैल 2021, बुधवार, विक्रमी सम्वत 2077, शाका 1943, चैत्र मास, कृष्ण पक्ष, चैत्र मास की प्रविष्टा 25, उत्तरायण, उत्तरगोल, बसन्त ऋतु, तिथि एकादशी, नक्षत्र धनिष्ठा, सूर्योदय 6:13प्रातः, सूर्यास्त 6:47 सायं, राहुकाल दोपहर 12:00 से 1:30
तिथि: पापमोचनी एकादशी व्रत, पंचक विचार दोपहर 3:00 से
🐏 *मेष (Aries):* नये मित्रों से अपने मन की बातें शिकायत करेंगे। साहित्य और नाट्य क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिये दिन काफी खास रहने वाला है। नौकरीपेशा जातकों के लिये समय बहुत ही अच्छा है। आपको कोई बड़ी प्रसिद्धि मिल सकती है। दैनिक दिनचर्या बहुत ही अच्छी रहेगी।
🐂 *वृषभ (Tauras):*दाम्पत्य सम्बन्धों में मधुरता रहेगी। नये कारोबार में आप धन लगा सकते हैं। पुराने स्थापित व्यापार में आपको सफलता मिलेगी। दूसरों से आपको बहुत अपेक्षायें नहीं रखनी चाहिये। लोगों की नजरों में आपकी साख काफी अच्छी रहेगी। मार्केटिंग से जुड़े कार्यक्षेत्र में आपको लाभ मिलेगा।
👭 *मिथुन (Gemini)*महिलायें अपने घर के काम में काफी व्यस्त रहेंगी। सिरदर्द और जुकाम की समस्या हो तो तुरन्त डॉक्टर से सम्पर्क करें। आज आपको बड़ा जोखिम लेने से बचना चाहिये। आप काफी संवेदनशील हो सकते हैं। परिवार के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बितायें।
🦀 *कर्क (Cancer):*कुसंगति के कारण आपका नाम खराब हो सकता है। दिन का प्रथम भाग आपके लिये काफी शुभ रहेगा। प्रेम विवाह में आ रही अड़चनें दूर होंगी। अपनी भावनाओं की अभिव्यक्ति करेंगे। उलझे हुए मामलों को बातचीत और शान्ति से सुलझाने का प्रयास करें।
🦁 *सिंह (Leo):एकाग्रता के कारण आपके सभी कार्य सफल होंगे। आज का दिन बहुत ही अच्छा रहने वाला है। मैनेजमेन्ट सम्बन्ध कार्य काफी अच्छी तरह से आप करेंगे। भूमि और सम्पत्ति की ख़रीदारी कर सकते हैं। साहस के साथ परिस्थितियों का सामना करेंगे। लम्बी अवधि के लिये आप निवेश करेंगे।
👧🏻 *कन्या (Virgo):*नयी परियोजनाओं को शुरू कर सकते हैं। बॉस आपके प्रदर्शन से बहुत ही प्रसन्न रहने वाला है। आत्मविश्वास से आप भरपूर रहने वाला है। बातचीत और शान्ति से मामलों को सुलझा लेंगे। आज आपको पर्याप्त आराम अवश्य करना चाहिये। कोई बड़ा और नया सा काम शुरू कर सकते हैं।
⚖ *तुला (Libra):*समाज में आपकी सकारात्मक छवि उभर कर आयेगी। रचनात्मक कार्यों में आप भाग ले सकते हैं। घरवालों से आपको राय अवश्य लेनी चाहिये। पुरानी बातों को लेकर न बैठें वरना आपको नुकसान हो सकता है। आपको अपने दृष्टिकोण को बदलने की आवश्यकता है।
🦂 *वृश्चिक (Scorpio):बेरोजगार लोगों को नया रोजगार प्राप्त हो सकता है। जीवनसाथी के साथ अच्छा समय बितायेंगे। आपके धन में वृद्धि होगी। लोग आपकी उदारता का गलत फायदा उठा सकते हैं। आर्थिक मामलों में भाग्य साथ देगा। कारोबारियों को व्यापार के उत्तम लाभ मिलेंगे।
🏹 *धनु (Sagittarius):*जीवन के पुराने अनुभवों से आप सबक लें। अपनी भावनाओं को सही तरह से व्यक्त करें। ऐसे लोगों से दूर रहें जो आपको हतोत्साहित करते हों। आपको बजट की काफी चिन्ता रहेगी। आपकी रचनात्मक क्षमता बढ़ेगी।
🐊 *मकर (Capricorn):*आप आज कुछ भावनात्मक हो सकते हैं। नयी नौकरी और व्यापार का प्लान करेंगे। घर में रिश्तेदार आ सकते हैं। नये वस्त्र और आभूषणों में धन खर्च करेंगे। बुद्धिमान व्यक्तियों से आपको मार्गदर्शन मिलेगा। बच्चे घर के कार्यों में रुचि लेंगे।
⚱ *कुंभ (Aquarius)*लम्बे समय से रुके हुए काम आप पूरे करेंगे। कठिन परिस्थिति में आपको मेहनत से पीछे नहीं हटना चाहिये। शाम तक स्थितियाँ आपके अनुसार हो जायेंगी। बुजुर्ग लोगों के स्वास्थ्य की चिन्ता रहेगी। यदि आवश्यक न हो तो आप यात्रा न करें।
🧜♀ *मीन (Pisces ) *नये अवसरों और परिस्थितियों का सामना करना पड़ेगा। अपनी रचनात्मक क्षमताओं का उपयोग करें। माता-पिता का आशीर्वाद लेकर ही अपने दिन की शुरुआत करें। अधीनस्थ कर्मचारियों का आपको सहयोग मिलेगा। शाम से पहले जरूरी कार्य कर लें। किसी आनन्दोत्सव की तैयारी कर सकते हैं।
*💥🌺🚩आपका दिन शुभ हो 🚩🌺💥*
पंडित आशीष त्रिपाठी ज्योतिषाचार्य
*🎊🎉🎁 आज जिनका जन्मदिवस या विवाह वर्षगांठ हैं उन सभी मित्रो को कोटिशः शुभकामनायें🎁🎊🎉*
※══❖═══▩ஜ ۩۞۩ ஜ▩═══❖══※
*😍आपका दिन शुभ हो😍*
*🚩जयतु जयतु हिन्दुराष्ट्रम🚩*