❖▩ஜआज का पंचांग,24 नवम्बर 2020, मंगलवार, ❖▩ஜ
🌞🛕 *जय रामजी की*🛕🌞
🏹 *जय माँ जगदम्ब भवानी*🏹
*🐀🐘जय श्री गणेश🐘🐀*
▩ஜआज का पंचांग ۩۞۩ஜ
24 नवम्बर 2020, मंगलवार, विक्रमी सम्वत 2077, शाका 1942, कार्तिक मास, शुक्ल पक्ष, मार्गशीर्ष मास की प्रविष्टा 10, दक्षिणायन, दक्षिणगोल, हेमन्त ऋतु, तिथि दशमी, नक्षत्र पूर्वाभाद्रपद दोपहर 3:32 तक तदनन्तर उत्तराभाद्रपद, सूर्योदय 6:35 प्रातः, सूर्यास्त 5:17 सांय, राहुकाल अपरान्ह 3:00 से 4:30
🌞🛕 *राशिफल*🛕🌞
🐏 *मेष (Aries):*कार्यक्षेत्र में आपको सावधानी रखनी होगी। विरोधी आपकी मानसिक शान्ति को प्रभावित करने की कोशिश करेंगे। वाहन चलाते समय सावधानी रखें। सेहत का ध्यान रखना आवश्यक है। आपके चिड़चिड़े स्वभाव के कारण लोग आपसे दूरी बना सकते हैं। इसीलिये अपना व्यवहार नम्र रखें।
🐂 *वृषभ (Tauras):* घर में अतिथि आ सकते हैं। व्यापार में साझेदारों से सम्बन्ध गहरे होंगे। जीवनसाथी की सलाह पर गौर अवश्य करें। ऑफिस में आपको बेहतरीन अधिकार प्राप्त हो सकते हैं। अपने काम पर पूरा ध्यान दें। व्यवसाय में अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे।
👭 *मिथुन (Gemini):* कोई उत्साहवर्धक सूचना प्राप्त हो सकती है। प्रभावशाली लोगों से आपके सम्पर्क प्रगाढ़ होंगे। लम्बे समय से रुके हुए कार्य दोबारा शुरू हो सकते हैं। समाज में आपकी छवि अच्छी रहेगी। दोपहर के बाद ऑफिस में काम का दबाव बढ़ेगा।
🦀 *कर्क (Cancer):*पिता की सेहत का ध्यान रखें । पुराने मित्रों से मुलाकात हो सकती है। आपका आर्थिक पक्ष बहुत अच्छा रहेगा। आपको कारोबार विस्तार के लिये ऋण लेना पड़ेगा। आलस्य की अधिकता रहेगी। अपने काम पर पूरा ध्यान नहीं दे पायेंगे।
🦁 *सिंह (Leo):*घर से दूर जाने की इच्छा रहेगी। दाम्पत्य जीवन में खींचतान हो सकती है। आपके बहुत से काम अधूरे छूट सकते हैं। आवश्यक पड़ने पर ही यात्रा करें। पुराने रोग उभर सकते हैं। अपनी परेशानियों को दूसरों से साझा न करें।
👧🏻 *कन्या (Virgo):*प्रेमी जन के साथ विवाह तय हो सकता है। व्यापारिक यात्रा होने के योग बन रहे हैं। कोई बड़ा कार्य आसानी से कम प्रयत्नों में पूरा हो जायेगा। जोखिम भरे निवेशों से बचें। सामाजिक कार्यों में सहभागिता बढ़ेगी।
⚖ *तुला (Libra):*महिला सहकर्मियों के प्रति अपना व्यवहार अच्छा रखें। अपना काम समय पर पूरा कर लें। उच्चाधिकारियों से अपने प्रमोशन की चर्चा कर सकते हैं। अपने कार्यालय में कुछ इंटीरियर में बदलाव कर सकते हैं। पुराने कर्जों से मुक्ति मिलेगी।
🦂 *वृश्चिक (Scorpio):*घरेलू सामान की ख़रीदारी कर सकते हैं। शेयर मार्केट से जुड़े जातकों को अचानक धन लाभ या हानि हो सकती है। धार्मिक विचारों के प्रभाव में रहेंगे। बच्चों के किसी कृत्य से मन आह्लादित होगा। युवा वर्ग अपने प्रणय जीवन को लेकर उदास हो सकता है।
🏹 *धनु (Sagittarius):* आजीविका को लेकर थोड़ी चिन्ता हो सकती है। कीमती वस्तुओं का ध्यान रखें। उधार लेन-देन में सावधानी रखें। माता की सेहत का ध्यान रखें। दूषित भोजन के कारण पेट खराब हो सकता है।
🐊 *मकर (Capricorn):*ऑफिस से जॉब के ऑफर मिल सकते हैं। परिजनों और मित्रों से सम्बन्ध मधुर होंगे। घर में कोई आयोजन हो सकता है। आपकी कोई मनोकामना पूर्ण होगी। परिवार के किसी सदस्य का विवाह तय हो सकता है।
⚱ *कुंभ (Aquarius)* आपके गलत निर्णयों के कारण आर्थिक नुकसान हो सकता है। पड़ोसियों से झगड़ा हो सकता है। विवादित मामलों में अपनी राय देने से बचें। बेवजह गुस्सा न करें। पढ़ाई में मन नहीं लगेगा। बिजली के उपकरणों का प्रयोग सावधानी से करें।
🧜♀ *मीन (Pisces):*सन्तान की सफलता से मन हर्षित होगा। धार्मिक और पुण्य कार्यों में आप रुचि लेंगे। मन शान्त रहेगा। ज़िम्मेदारी को अच्छी तरह से निभाने के कारण परिवार और ऑफिस में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा। गृहस्थ जीवन में खुशहाली रहेगी। मन में नयी इच्छा जागृत होगी।
*💥🌺🚩आपका दिन शुभ हो 🚩🌺💥*
पंडित आशीष त्रिपाठी ज्योतिषाचार्य
*🎊🎉🎁 आज जिनका जन्मदिवस या विवाह वर्षगांठ हैं उन सभी मित्रो को कोटिशः शुभकामनायें🎁🎊🎉*
※══❖═══▩ஜ ۩۞۩ ஜ▩═══❖══※
*😍आपका दिन शुभ हो😍*
*🚩जयतु जयतु हिन्दुराष्ट्रम🚩*