Friday, April 2, 2021

क्यों की जाती है शीतलाष्टमी को शीतला माता की पूजा

Filled under:

,"कौन है शीतला माता "?                                      
क्यों की जाती है शीतलाष्टमी को शीतला माता की पूजा 

शीतला अष्टमी या बसोड़ा, क्या है पूजा का शुभ मुहूर्त और विधि, जानें
होली के आठवें दिन उत्तर भारत के अधिकांश घरों में शीतला अष्टमी मनाई जाती है. यह पर्व शीतला माता को समर्पित है. शीतला माता चेचक, हैजा जैसे रोगों से रक्षा करती हैं. इस बार यह व्रत 4 अप्रैल 2021 को पड़ रहा है. शीतला अष्टमी को बसोड़ा भी कहा जाता है. इस दिन घर में ताज़ा खाना बनाना वर्जित माना जाता है.

 
हर साल होली के त्योहार के आठवें दिन शीतला अष्टमी मनाई जाती है. कई जगह पर ये सप्तमी तिथि को भी मनाई जाती है. उत्तर भारत के अधिकांश घरों में शीतला अष्टमी के दिन व्रत और शीतला माता की पूजा अर्चना की जाती है. शीतला अष्टमी को बसोड़ा भी कहा जाता है. यह शीतला माता का पर्व है इसलिए इस दिन शीतला माता की सच्चे मन से आराधना करने से चेचक, खसरा हैजा जैसे संक्रामक रोग नहीं होते हैं. ये देवी इन बीमारियों के प्रकोप से बचाती है. इस दिन माता को बासी पकवान चढ़ाने की प्रथा है.

शीतला अष्टमी शुभ मुहूर्त

अष्टमी तिथि आरंभ- 4 अप्रैल 2021 को सुबह 04 बजकर 12 मिनट से

अष्टमी तिथि समाप्त- 05 अप्रैल 2021 को प्रातः 02 बजकर 59 मिनट तक

पूजा मुहूर्त- सुबह 06 बजकर 08 मिनट से लेकर शाम को 06 बजकर 41 मिनट तक

पूजा की कुल अवधि- 12 घंटे 33 मिनट

शीतला अष्टमी से ग्रीष्मकाल की हो जाती है शुरुआत
पौराणिक मान्यता के अनुसार शीतला अष्टमी से ही ग्रीष्मकाल आरंभ हो जाता है. कहा जाता है कि शीतला अष्टमी के दिन इस दिन से ही मौसम तेजी से गर्म होने लगता है. शीतला माता के स्वरूप को शीतलता प्रदान करने वाला कहा गया है. इस व्रत का अर्थ यह है कि उस दिन के बाद बासी भोजन त्याज्य होता है. इसके साथ ही गर्मियों में साफ सफाई को विशेष महत्व दिया जाता है ताकि ग्रीष्म रोगों जैसे चेचक, खसरा आदि के प्रकोप से बचा जा सके.

अभय मुद्रा में विराजमान हैं शीतला माता
शीतला माता को चेचक जैसे रोग की देवी माना जाता है. यह हाथों में कलश, सूप, मार्जन (झाड़ू) और नीम के पत्ते धारण किए होती हैं. गर्दभ की सवारी किए हुए यह अभय मुद्रा में विराजमान हैं.

शीतला माता को मीठे चावलों का लगाया जाता है भोग

शीतला अष्टमी के दिन शीतला माता की पूजा के समय उन्हें खास प्रकार के मीठे चावलों का भोग चढ़ाया जाता है. ये चावल गुड़ या गन्ने के रस से बनाए जाते हैं. इन्हें सप्तमी की रात को बनाया जाता है. इसी प्रसाद को घर में सभी सदस्यों को खिलाया जाता है.

शीतला अष्टमी पूजा विधि

सप्तमी के दिन शाम के समय रसोईघर की साफ-सफाई करके माता का प्रसाद तैयार किया जाता है और अगले दिन का भोजन भी बनाकर रख दिया जाता है. अष्टमी के दिन सूर्योदय से पहले स्नान करके व्रत का संकल्प लिया जात है और शीतला माता के मंदिर में जाकर पूजा अर्चना की जाती है. इसके बाद बासी भोजन का भोग लगाया जाता है. तत्पश्चात जहां होलिका दहन किया गया था उस स्थान पर जाकर पूजा की जाती है, इस दिन घरों में ताजा खाना नहीं बनाया जाता. ताजा खाना अगली सुबह ही बनता है

Posted By KanpurpatrikaFriday, April 02, 2021

❖▩ஜआज का पंचांग,3 अप्रैल 2021, शनिवार, ❖▩ஜ

Filled under:


❖▩ஜआज का पंचांग,3 अप्रैल 2021, शनिवार,   ❖▩ஜ

🌞🛕 *जय रामजी की*🛕🌞 

 🏹 *जय माँ जगदम्ब भवानी*🏹

       *🐀🐘जय श्री गणेश🐘🐀*
          ▩ஜआज का पंचांग ۩۞۩ஜ

3 अप्रैल 2021, शनिवार, विक्रमी सम्वत 2077, शाका 1943, चैत्र मास, कृष्ण पक्ष, चैत्र मास की प्रविष्टा 21, उत्तरायण, उत्तरगोल, बसन्त ऋतु, तिथि सप्तमी, नक्षत्र मूला, सूर्योदय 6:18 प्रातः, सूर्यास्त 6:44 सायं, राहुकाल प्रातः 9:00 से 10:30

तिथि: शीतला सप्तमी, गण्डमूल विचार रात्रि 2:39 तक


🐏 *मेष (Aries):* बड़े अधिकारियों के साथ कहासुनी होनें की आशंका है। आपको शान्तिपूर्ण तरीके से काम करना चाहिये। युवाओं को करियर में शानदार सफलता मिलेगी। आपकी लोकप्रियता में कमी आ सकती है। चिन्ता और तनाव के कारण परेशानी बढ़ेगी।

🐂 *वृषभ (Tauras):*उच्च शिक्षा में अवरोध आने की आशंका है। आय में अनिश्चितता रहेगी। दाम्पत्य जीवन में आपसी समझ में कमी आ सकती है। माता के साथ वैचारिक मतभेद हो सकता है। बेवजह की यात्राओं से बचें। ऑफिस में काफी सारा काम आपके ऊपर आ सकता है।

👭 *मिथुन (Gemini)*पारिवारिक खुशियों में वृद्धि होगी। जीवनसाथी के सहयोग से आपका मनोबल और आत्मविश्वास बढ़ेगा। मानसिक रूप से सुकून महसूस करेंगे। कार्यक्षेत्र में उन्नति से आपका मन प्रसन्न रहेगा। शत्रुओं पर आप हावी रहेंगे।

🦀 *कर्क (Cancer):*विदेश से सम्बन्धित कार्यों में आपको सफलता मिलेगी। घर में रिश्तेदारों का आगमन हो सकता है। सहयोगियों से आपको लाभ प्राप्त होगा। आपको ध्यान और मेडिटेशन अवश्य करना चाहिये। पुराने अनुभवों का आपको लाभ मिलेगा।

🦁 *सिंह (Leo):प्रतियोगी परीक्षा में आपको उत्तम परिणाम प्राप्त होंगे। आपका स्वास्थ्य कुछ नरम सा हो सकता है। समाज से आपको उपयुक्त सहयोग मिलेगा। अध्यात्म अध्यात्म में आप विशेष रुचि लेंगे। सम्पत्ति से सम्बन्धित व्यवसाय में आपको लाभ प्राप्त होगा।

👧🏻 *कन्या (Virgo):*ऐसी जगह बोलने से बचें जहां लोग आपके सम्पर्क ज्यादा न हो। विद्यार्थियों की अध्ययन के प्रति रुचि कम हो सकती है। लेकिन फिर भी अपनी पढ़ाई को लेकर गम्भीर रहें। विवाह योग्य जातकों के विवाह तय होने में बाधा आ सकती है। विवादित मुद्दों से दूर रहना ही उचित है।

⚖ *तुला (Libra):*भाइयों और मित्रों के प्रति अपना व्यवहार अच्छा रखें। अपनी कार्यप्रणाली में सुधार आने का प्रयास करेंगे। रुचिपूर्ण कार्यों में अपना मन लगायेंगे। नौकरी में आपको उच्च पद मिल सकता है। आडंबर से आपको दूर रहना चाहिये।

🦂 *वृश्चिक (Scorpio):अपनी जिम्मेदारियों का बखूबी का निर्वहन करेंगे। घर में मेहमान आ सकते हैं। पिता के सहयोग से आपके कुछ काम बनेंगे। अपना इम्यून सिस्टम मजबूत करने के लिये आयुर्वेदिक औषधियों का सेवन करें। घरेलू काम से जल्द फ्री होकर दूसरे काम करेंगे।

🏹 *धनु (Sagittarius):*ईर्ष्या के कारण लोग आपकी आलोचना कर सकते हैं। मेडिकल क्षेत्र से जुड़े लोगों को उन्नति प्राप्त होगी। कोई भी निर्णय भावुकता में न लें। पैतृक सम्पत्ति में वृद्धि होगी। घर के रख-रखाव पर धन खर्च करेंगे। प्रेमी जन को आप कोई गिफ्ट दे सकते हैं।

🐊 *मकर (Capricorn):*अति आत्मविश्वास के कारण काम बिगड़ सकते हैं। सेहत अच्छी रखने के लिये योग और फिटनेस पर ध्यान दें। आर्थिक संकट जैसी समस्या हो सकती है। अपनी वाणी और क्रोध पर नियन्त्रण रखें। नया मकान खरीद सकते हैं।

⚱ *कुंभ (Aquarius)*कारोबारी यात्रा से आपको लाभ प्राप्त होगा। लोग आपके ऊपर भरोसा करेंगे। बेरोजगार लोगों को नया रोजगार मिल सकता है। आपको कोई शुभ समाचार मिलने की सम्भावना है। आपका आत्मविश्वास बढ़ा हुआ रहेगा। बॉस आपके प्रमोशन की फाइल बढ़ा सकता है।

🧜‍♀ *मीन (Pisces ) *आपको प्रयासों में बेहतरीन सफलता मिलेगी। भविष्य को लेकर नयी योजना बनायेंगे। कोई बड़ा सौदा लाभ दे सकता है। आपके सम्मान को कुछ लोग ठेस पहुँचाने का प्रयास कर सकते हैं। संतसंग में सम्मिलित हो सकते हैं।

*💥🌺🚩आपका दिन शुभ हो 🚩🌺💥*

     पंडित आशीष त्रिपाठी ज्योतिषाचार्य 

    *🎊🎉🎁 आज जिनका जन्मदिवस या विवाह वर्षगांठ हैं उन सभी मित्रो को कोटिशः शुभकामनायें🎁🎊🎉*
※══❖═══▩ஜ ۩۞۩ ஜ▩═══❖══※
       *😍आपका दिन शुभ हो😍*
     *🚩जयतु जयतु हिन्दुराष्ट्रम🚩*

Posted By KanpurpatrikaFriday, April 02, 2021