❖▩ஜआज का पंचांग,22 फरवरी 2021, सोमवार , ❖▩ஜ
🌞🛕 *जय रामजी की*🛕🌞
🏹 *जय माँ जगदम्ब भवानी*🏹
*🐀🐘जय श्री गणेश🐘🐀*
▩ஜआज का पंचांग ۩۞۩ஜ
22 फरवरी 2021, सोमवार, विक्रमी सम्वत 2077, शाका 1942, माघ मास, शुक्ल पक्ष, फाल्गुन मास की प्रविष्टा 11, उत्तरायण, दक्षिणगोल, बसन्त ऋतु, तिथि दशमी सायं 5:17 तक तदनन्तर एकादशी, नक्षत्र मृगशिरा दोपहर 10:58 तक तदनन्तर आर्द्रा, सूर्योदय 6:58 am, सूर्यास्त 6:16pm, राहुकाल प्रातः 7:30 से 9:00
🐏 *मेष (Aries):*आज आप कार्यक्षेत्र में काफी सक्रियता दिखायेंगे। व्यापार में पहले हुए नुक़सानों की भरपायी कर लेंगे। छात्रों को पढ़ाई में काफी अधिक मेहनत करनी पड़ेगी। जीवनसाथी के साथ रोमांटिक समय का आनन्द उठायेंगे। ताजगी और स्फूर्ति का एहसास होगा।
🐂 *वृषभ (Tauras):*अपनी भावनाओं पर नियन्त्रण रखें। आज लोगों के साथ सामंजस्य बिठाने में आपको थोड़ी परेशानी हो सकती है। कारोबार में अनिश्चितता रहेगी। योजनाबद्ध तरीके से काम करना आपके लिये लाभकारी सिद्ध होगा। अनैतिक कार्यों से दूरी बनाये रखें।
👭 *मिथुन (Gemini):अनावश्यक लाभ कमाने का प्रयास न करें। अज्ञात भय का सामना करना पड़ सकता है। सरकारी कार्यों में थोड़ी रुकावट आ सकती है। किसी योजना के विफल होने की आशंका सतायेगी। गुस्से के कारण काम बिगड़ सकते हैं।
🦀 *कर्क (Cancer):*अधिकारी वर्ग आपसे नाराज हो सकता है। ज्यादा सोच-विचार से आपके कार्य बिगड़ सकते हैं। आपके काम में अस्थिरता हो सकती है। घर में भी कलह का वातावरण हो सकता है। इसीलिये आपको विशेष रूप से सावधान रहना चाहिये। अपने काम से काम रखना हितकारी होगा।
🦁 *सिंह (Leo):आज अपनी उपयोगिता सिद्ध करने का प्रयास करेंगे। नये कार्य की सम्भावना बनेगी। आज आपसे ईर्ष्या रखने वाले लोग भी आपकी प्रशंसा कर सकते हैं। उधार दिया हुआ धन आपको वापस मिल सकता है। कला और संगीत में रुचि ले सकते हैं।
👧🏻 *कन्या (Virgo):*आपके सकारात्मक रवैये के कारण लोग आपसे खुश रहेंगे। लोगों को अच्छी सलाह देंगे। कार्यक्षेत्र में अपनी क्षमता से अधिक काम न करें। सफलता आपके आत्मविश्वास को और मजबूत करेगी। पूरा दिन मन प्रसन्न रहेगा। नये मित्र बन सकते हैं।
⚖ *तुला (Libra):*अपने शत्रुओं को कमजोर न समझें। धर्मकर्म के प्रति थोड़ी अनास्था या अत्यधिक आस्था जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है। व्यापार को बढ़ाने के अवसर मिलेंगे। अपने काम को लेकर काफी व्यस्त रहेंगे। परिवार को पूरा समय नहीं दे पायेंगे।
🦂 *वृश्चिक (Scorpio):*संवेदनशील मुद्दों पर अनावश्यक प्रतिक्रिया न दें। धन खर्च करते समय बजट का ध्यान रखें। यात्रा के दौरान थोड़ा अस्वस्थ महसूस कर सकते हैं। अनावश्यक विचारों को अपने ऊपर हावी न होने दें। पूर्ण निष्ठा से अपने काम पर ध्यान दें।।
🏹 *धनु (Sagittarius):*रचनात्मक कार्यों की तरफ आकर्षित रहेंगे। मेहनत का बेहतरीन परिणाम आपको प्राप्त होगा। नौकरीपेशा लोग किसी स्टार्टअप की योजना बना सकते हैं। धन सम्बन्धित मामलों के लिये दिन बहुत बेहतर रहने वाला है। आपके मान-सम्मान में वृद्धि होगी। स्वयं को फिट रखने का प्रयास करें।
🐊 *मकर (Capricorn):*किसी मित्र के साथ घूमने जा सकते हैं। अनुभवी लोगों से सलाह लेना आपके हित में होगा। सोशल मीडिया में काफी सक्रिय हो सकते हैं। अनुसन्धान आदि कार्यों में सफलता मिलेगी। ऑफिस में सहकर्मियों के प्रति विश्वास में कमी हो सकती है।
⚱ *कुंभ (Aquarius)*व्यापार से जुड़े लोगों को अपने उत्पादों की गुणवत्ता पर ध्यान देना चाहिये। लवमेट्स आज थोड़े भावुक हो सकते हैं। आज IT और सॉफ्टवेयर क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिये समय बहुत अच्छा रहने वाला है। सन्तान की जिद को पूरा करने का प्रयास करेंगे। परिजनों पर धन खर्च करेंगे।
🧜♀ *मीन (Pisces ) *कमाई से अधिक खर्च होने से आप परेशान हो सकते हैं। सेहत के प्रति लापरवाह न रहें। काम की गति थोड़ी धीमी रहेगी। आज घर पर आराम करने की इच्छा होगी। अकारण किसी पर सन्देह न करें। जीवनसाथी के साथ किसी महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा कर सकते हैं। दिन थोड़ा उतार-चढ़ाव भरा रहेगा।
*💥🌺🚩आपका दिन शुभ हो 🚩🌺💥*
पंडित आशीष त्रिपाठी ज्योतिषाचार्य
*🎊🎉🎁 आज जिनका जन्मदिवस या विवाह वर्षगांठ हैं उन सभी मित्रो को कोटिशः शुभकामनायें🎁🎊🎉*
※══❖═══▩ஜ ۩۞۩ ஜ▩═══❖══※
*😍आपका दिन शुभ हो😍*
*🚩जयतु जयतु हिन्दुराष्ट्रम🚩*