Wednesday, November 25, 2020

गुरु चांडाल योग और कुंडली के 12 भावों में इसका शुभ अशुभ फल व उपाय

Filled under:

भारतीय ज्योतिषशास्त्र के अनुसार जन्मकुंडली में अनेकों शुभ-अशुभ योग और ब्यक्ति पर इसका शुभ व अशुभ प्रभाव डालते है |ऐसे ही जन्मकुंडली में बनाने वाले योगो में से एक है गुरु चंडाल योग – जन्मकुंडली में चांडाल योग राहु और गुरु के युक्त या दृष्टि संबंध से बनता है जिसे हम गुरु-चांडाल योग के नाम से पुकारते है। गुरुचांडाल योग गुरु ज्ञान, धर्म, सात्विकता का कारक है, तो दूसरी तरफ राहु सदैव व्यक्ति को भ्रम में बनाये रखता है, व अनैतिक संबंध,अनैतिक कार्य, जुआ, सट्टा, नशाखोरी, अवैध व्यापार का कारक भी  है। इन दो ग्रहों के युक्त प्रभाव से जातक की कुंडली में बन रहे गुरु चांडाल योग से व्यक्ति के जीवन में कई उतर चदाव आते है |
राहु गुरु के प्रभाव को नष्ट करता है चांडाल दोष के निर्माण में बृहस्पति को गुरु कहा गया है तथा राहु को चांडाल माना गया है। गुरु को चांडाल माने जाने वाले ग्रह से संबंध स्थापित होने से कुंडली में गुरु चांडाल योग का बनना माना जाता है।
गुरु चांडाल योग जातक को बहुत अधिक भौतिकवादी बना देता है, जिसके चलते ऐसा जातक अपनी प्रत्येक इच्छा को पूरा करने के लिए अधिक से अधिक धन कमाना चाहता है। जिसके लिए ऐसा जातक अधिकतर अनैतिक अथवा अवैध कार्यों को अपना लेता है। सामान्य भाषा में कहें तो यह योग शुभ नहीं माना जाता। यह चांडाल योग जिस भाव में होता है, उस भाव के शुभ फलों की कमी करता है |
जब भी कुंडली में गुरु और राहु ग्रह एक ही राशि में विराजमान होते तो यह कहा जाता है कि आपके कुंडली में गुरु चांडाल योग/दोष है राहु का किसी कुंडली में गुरु के साथ संबंध स्थापित होने पर व्यक्ति के चरित्र में अमर्यादित विकृतिया आ जातीं हैं जिसके कारण वह पाखंडी, अहंकारी, हिंसक, धार्मिक कट्टरवादी बन जाता है जो परिवार तथा समाज के लिए ठीक नहीं माना जा सकता है। परन्तु इस बात का भी जरूर ध्यान रखना चाहिए कि गुरु चांडाल योग प्रत्येक व्यक्ति को अशुभ प्रभाव नहीं देता बल्कि कई बार यह भी देखा गया है व्यक्ति बहुत अच्छे चरित्र तथा उत्तम मानवीय गुणों से युक्त होते है तथा इन्हें सामाजिक पद और प्रतिष्ठा की भी प्रप्ति होती है। 
इस दोष के सम्बन्ध में फलादेश करने से पूर्व गुरु तथा राहु के स्वभाव का भलीभाँती अवश्य ही परीक्षण कर लेना चाहिए। इसके लिए इस बात का जरूर ख्याल रखना चाहिए की गुरु चांडाल योग किस स्थान में बन रहा है और कौन सा ग्रह शुभ है तथा कौन सा ग्रह अशुभ है या दोनों अशुभ है परिणाम इसके ऊपर निर्भर करता है। यदि दोनों ग्रह अशुभ अवस्था में है तो अवश्य ही अशुभ फल प्रदान करेगा वैसी स्थिति में गुरु चांडाल योग जातक को एक घृणित व्यक्ति बना सकता है जिस स्थान /भाव में यह योग बनेगा उस स्थान विशेष के फल को खराब करेगा तथा ऐसा जातक धर्म ,जाति, समुदाय के आधार पर लोगों को हानि अथवा कष्ट पहुंचा सकता है। शुभ गुरु तथा शुभ केतु का फल 〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️ यदि शुभ गुरु तथा शुभ केतु के संयोग से गुरु चांडाल योग बन रहा है तो वैसा जातक सामजिक तथा आध्यात्मिक होता है। समाज सेवा ही अपना धर्म समझकर कार्य करता है। जातक में मानवीय गुण कूट-कूट कर भरा होता है और कभी कभी तो मानव कल्याण में ही अपना पूरा जीवन निकाल देता है। शुभ गुरु तथा शुभ राहु का फल 〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️ यदि शुभ गुरु और शुभ राहु द्वारा गुरु चांडाल योग बन रहा है तो व्यक्ति को जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में शुभ फल प्रदान की प्रप्ति होगी। गुरु चांडाल योग के जातक के जीवन पर जो भी दुष्प्रभाव पड़ रहा हो उसे नियंत्रित करने के लिए जातक को भगवान शिव की आराधना करनी चाहिए। एक अच्छा ज्योतिषी कुण्डली देख कर यह बता सकता है कि हमे गुरु को शांत करना उचित रहेगा या राहु के उपाय जातक से करवाने पड़ेंगे। अगर चाण्डाल दोष गुरु या गुरु के मित्र की राशि या गुरु की उच्च राशि में बने तो उस स्थिति में हमे राहु देवता के उपाय करके उनको ही शांत करना पड़ेगा ताकि गुरु हमे अच्छे प्रभाव दे सके। राहु देवता की शांति के लिए मंत्र-जाप पुरे होने के बाद हवन करवाना चाहिए तत्पश्चात दान इत्यादि करने का विधान बताया गया है. अगर ये दोष गुरु की शत्रु राशि में बन रहा हो तो हमे गुरु और राहु देवता दोनों के उपाय करने चाहिए गुरु-राहु से संबंधित मंत्र-जाप, पूजा, हवन तथा दोनों से सम्बंधित वस्तुओं का दान करना चाहिए। 
. यदि लग्न में गुरू चाण्डाल योग बन रहा है तो व्यक्ति का नैतिक चरित्र संदिग्ध रहेगा। धन के मामलें में भाग्यशाली रहेगा। धर्म को ज्यादा महत्व न देने वाला ऐसा जातक आत्म केन्द्रित नहीं होता है।
 २. यदि द्वितीय भाव में गुरू चाण्डाल योग बन रहा है और गुरू बलवान है तो व्यक्ति धनवान होगा। यदि गुरू कमजोर है तो जातक धूम्रपान व मदिरापान में ज्यादा आशक्त होगा। धन हानि होगी और परिवार में मानसिक तनाव रहेंगे। 
३. तृतीय भाव में गुरू व राहु के स्थित होने से ऐसा जातक साहसी व पराक्रमी होती है। गुरू के बलवान होने पर जातक लेखन कार्य में प्रसिद्ध पाता है और राहु के बलवान होने पर व्यक्ति गलत कार्यो में कुख्यात हो जाता है। 
४. चतुर्थ घर में गुरू चाण्डाल योग बनने से व्यक्ति बुद्धिमान व समझदार होता है। किन्तु यदि गुरू बलहीन हो तो परिवार साथ नहीं देता और माता को कष्ट होता है। 
५. यदि पंचम भाव में गुरू चाण्डाल योग बन रहा है और बृहस्पति नीच का है तो सन्तान को कष्ट होगा या सन्तान गलत राह पकड़ लेगा। शिक्षा में रूकावटें आयेंगी। राहु के ताकतवर होने से व्यक्ति मन असंतुलित रहेगा। 
६. षष्ठम भाव में बनने वाले गुरू चाण्डाल योग में यदि गुरू बलवान है तो स्वास्थ्य अच्छा रहेगा और राहु के बलवान होने से शारीरिक दिक्कतें खासकर कमर से सम्बन्धित दिक्कतें रहेंगी एंव शत्रुओं से व्यक्ति पीडि़त रह सकता है। 
७. सप्तम भाव में बनने वाले गुरू चाण्डाल योग में यदि गुरू पाप ग्रहों से पीडि़त है तो वैवाहिक जीवन कष्टकर साबित होगा। राहु के बलवान होने से जीवन साथी दुष्ट स्वभाव का होता है। 
८. यदि अष्टम भाव में गुरू चाण्डाल योग बन रहा है और गुरू दुर्बल है तो आकस्मिक दुर्घटनायें, चोट, आपरेशन व विषपान आदि की आशंका रहती है। ससुराल पक्ष से तनाव भी बना रहता है। इस योग के कारण अचानक समस्यायें उत्पन्न होती है। 
९. नवम भाव में बनने वाले गुरू चाण्डाल योग में गुरू के क्षीण होने से धार्मिक कार्यो में कम रूचि होती है एंव पिता से वैचारिक सम्बन्ध अच्छे नहीं रहते है। पिता के लिए भी यह योग कष्टकारी साबित होता है। 
१०.दशम भाव में बनने वाले गुरू चाण्डाल योग में व्यक्ति में नैतिक साहस की कमी होती, पद, प्रतिष्ठा पाने में बाधायें आती है। व्यवसाय व करियर में समस्यायें आती है। यदि गुरू बलवान है तो आने वाली बाधायें कम हो जाती है। 
११. एकादश भाव में बनने वाले गुरू चाण्डाल योग में राहु के बलवान होने से धन गलत तरीके से भी आता है। दुष्ट मित्रों की संगति में पड़कर व्यक्ति गलत रास्ते पर भी चल पड़ता है। यदि गुरू बलवान है तो राहु के अशुभ प्रभावों को कुछ कम कर देगा। 
१२. द्वादश भाव में बन रहेे गुरू चाण्डाल योग में आध्यात्मिक आकांक्षाओं की प्राप्ति भी गलत मार्ग से होती है। राहु के बलवान होने से शयन सुख में कमी रहती है। आमदनी अठन्नी खर्चा रूपया रहता है। गुरू यदि बलवान है तो चाण्डाल योग का दुष्प्रभाव कम रहता है। 
शांति के सामान्य उपाय  प्रति
दिन यथा सामर्थ्य गुरु मंत्र का जाप करें अथवा अपने गुरु की सेवा करने से सभी दोषों को शांति स्वतः ही हो जाती है। भगवान विष्णु के सहस्र नाम का पाठ करें। भैरव स्त्रोत व चालीसा का नित्य पाठ करें। गुरू को बलवान करने के लिए केसर व हल्दी का तिलक लगाए एवं भोजन में प्रयोग करें। गुरूवार व शनिवार को मदिरा एंव धूम्रपान का सेंवन कदापि न करें। गुरूवार के दिन पीपल पेड़ के सेवा करें एंव वृद्धजनों को भोजन करायें।

Posted By KanpurpatrikaWednesday, November 25, 2020

❖▩ஜआज का पंचांग,27 नवम्बर 2020, शुक्रवार, ❖▩ஜ

Filled under:


❖▩ஜआज का पंचांग,27 नवम्बर 2020, शुक्रवार, ❖▩ஜ

🌞🛕 *जय रामजी की*🛕🌞 

 🏹 *जय माँ जगदम्ब भवानी*🏹

       *🐀🐘जय श्री गणेश🐘🐀*
       ▩ஜआज का पंचांग ۩۞۩ஜ

27 नवम्बर 2020, शुक्रवार, विक्रमी सम्वत 2077, शाका 1942, कार्तिक मास, शुक्ल पक्ष, मार्गशीर्ष मास की प्रविष्टा 13, दक्षिणायन, दक्षिणगोल, हेमन्त ऋतु, तिथि द्वादशी सुबह 7:47 तक तदनन्तर त्रयोदशी, नक्षत्र अश्विनी, सूर्योदय 6:20 प्रातः, सूर्यास्त 5:21सांय, राहुकाल प्रातः 10:30 से 12:00, प्रदोष व्रत, भीष्म पंचक, गंडमूल विचार रात्रि 12:43 तक

         🌞🛕 *राशिफल*🛕🌞 

🐏 *मेष (Aries):*आपको पुराने अनुभव का अच्छा लाभ मिलेगा। घर का माहौल बहुत ही बेहतरीन रहेगा। तकनीकी क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिये दिन विशेष रूप से लाभकारी रहेगा। दोस्तों से लम्बी बातचीत हो सकती है। बच्चे आपको गौरवान्वित करेंगे।स्वास्थ्य की चिन्ता होगी। मन में अनिष्ट का भय रहेगा।

🐂 *वृषभ (Tauras):* किसी परिचित को धन उधार देना पड़ सकता है। जीवनसाथी से मनमुटाव होने की आशंका है। सुबह से मूड खराब रहेगा। कार्यक्षेत्र में मेहनत के अनुपात में लाभ कम होगा। जोखिम भरे निवेशों से दूर रहें।

👭 *मिथुन (Gemini):* पारिवारिक बिजनेस में बड़ों का मार्गदर्शन और सहयोग दोनों ही प्राप्त होंगे। लव लाइफ को पर्याप्त समय देंगे। परिवार के साथ बिताया हुआ समय आपको खुशी देगा। व्यापार में वृद्धि होगी। अपने बौद्धिक कौशल से रचनात्मक कार्यों की शुरुआत कर सकते हैं।

🦀 *कर्क (Cancer):*किसी शुभ कार्य में धन खर्च होगा। व्यस्तता के बीच प्रणय जीवन को पर्याप्त समय नहीं दे पायेंगे। विद्यार्थियों पर अपनी योग्यता सिद्ध करने का दबाव रहेगा। कई तरह की जिम्मेदारियों से घिरे रहेंगे। मन में नया कुछ जानने का कौतूहल रहेगा।

🦁 *सिंह (Leo):*व्यापार और जॉब में दबाव की स्थिति बन सकती है। बॉस के अड़ियल रवैये से क्षुब्ध रहेंगे। कई लोग आपसे सहायता लेने की अपेक्षा रखेंगे। अपना व्यवहार किसी से खराब न करें। घर में बोरियत महसूस होने के कारण कहीं घूमने का प्लान बना सकते हैं।

👧🏻 *कन्या (Virgo):*अपनी सामाजिक छवि को खराब न होने दें। लोग आपका अपमान कर सकते हैं। लेकिन फिर भी आपको अत्यधिक आक्रामकता से बचना चाहिये। नया कार्य शुरू आज न करें। जॉब को लेकर अचानक कोई निर्णय लेना पड़ सकता है।

⚖ *तुला (Libra):*आप काफी ऊर्जावान महसूस करेंगे। ऑफिस में आपको सावधानी रखनी चाहिये। अपना दृष्टिकोण बदल कर स्थितियों को समझने का प्रयास रहेगा। करियर बदलने के नये विकल्प प्राप्त होंगे। जीवनसाथी की किसी बात का बुरा न मानें।

🦂 *वृश्चिक (Scorpio):*आपको अपने लक्ष्य के प्रति पूरी तरह निष्ठावान रहना चाहिये। बुद्धिमान लोगों की राय और सलाह पर अवश्य गौर करें। स्वास्थ्य को लेकर काफी सावधान रहेंगे। व्यक्तिगत कार्यों की बाधा आज दूर होगी। अपनी प्रतिभा को स्वयं पहचानें और उसे निखारने का प्रयास करेंगे।

🏹 *धनु (Sagittarius):* तनाव के कारण शरीर में ऊर्जा की कमी महसूस होगी। स्वभाव में चिड़चिड़ापन हो सकता है। पिता के स्वास्थ्य की काफी चिन्ता रहेगी। आर्थिक स्थिति को लेकर परेशान होना पड़ेगा। धार्मिक विचारों और परिचर्चा का हिस्सा बन सकते हैं।

🐊 *मकर (Capricorn):*आपको किसी अच्छे कार्य के लिये पुरस्कृत किया जा सकता है। विवादित जमीन बेचने का योग बन रहा है। साझेदारी के व्यवसाय में लाभांश को लेकर कुछ खटपट हो सकती है। भाई और मित्रों का सहयोग प्राप्त होगा। व्यक्तिगत समस्याओं का असर आपके कार्यक्षेत्र में भी पड़ सकता है।

⚱ *कुंभ (Aquarius)*अपनी अच्छाइयों के बल पर नये सम्पर्कों का भी बेहतरीन लाभ ले पायेंगे। नये रचनात्मक विचारों और आइडियाज़ का उपयोग व्यापार में कर सकते हैं। इंटरव्यू में सफलता मिल सकती है। परिवार का पूरा सहयोग मिलेगा।

🧜‍♀ *मीन (Pisces):*फाइनेंस को लेकर कोई कड़ा निर्णय लेना पड़ सकता है। जॉब में आपका वर्चस्व कम होगा। किसी के द्वारा कही गयी बात को सत्य मानने से पूर्व इसकी विश्वसनीयता अवश्य परख लें। आँखों की सेहत का ध्यान रखें। जीवनसाथी आपके प्रति आदर का भाव रखेगा।

*💥🌺🚩आपका दिन शुभ हो 🚩🌺💥*

     पंडित आशीष त्रिपाठी ज्योतिषाचार्य 

    *🎊🎉🎁 आज जिनका जन्मदिवस या विवाह वर्षगांठ हैं उन सभी मित्रो को कोटिशः शुभकामनायें🎁🎊🎉*
※══❖═══▩ஜ ۩۞۩ ஜ▩═══❖══※
       *😍आपका दिन शुभ हो😍*
     *🚩जयतु जयतु हिन्दुराष्ट्रम🚩*

Posted By KanpurpatrikaWednesday, November 25, 2020