Saturday, January 2, 2021

*✍️जन्म कुंडली में मकान बनाने के योग ✍️*

Filled under:

*✍️जन्म कुंडली में मकान बनाने के योग ✍️* 
🏘️🏚️🏠🏚️🅿️📚🅿️🏡🏡🏡🏘️

*एक अच्छा घर बनाने की इच्छा हर व्यक्ति के जीवन की चाह होती है. व्यक्ति किसी ना किसी तरह से जोड़-तोड़ कर के घर बनाने के लिए प्रयास करता ही है. कुछ ऎसे व्यक्ति भी होते हैं जो जीवन भर प्रयास करते हैं लेकिन किन्हीं कारणो से अपना घर फिर भी नहीं बना पाते हैं. कुछ ऎसे भी होते हैं जिन्हें संपत्ति विरासत में मिलती है और वह स्वयं कुछ भी नहीं करते हैं. बहुत से अपनी मेहनत से एक से अधिक संपत्ति बनाने में कामयाब हो जाते हैं.जन्म कुंडली के ऎसे कौन से योग हैं जो मकान अथवा भूमि अर्जित करने में सहायक होते हैं, उनके बारे में आज इस लेख के माध्यम से जानने का प्रयास करेगें.*⏬⏬ 

*स्वयं की भूमि अथवा मकान बनाने के लिए चतुर्थ भाव का बली होना आवश्यक होता है, तभी व्यक्ति घर बना पाता है.मंगल को भूमि का और चतुर्थ भाव का कारक माना जाता है, इसलिए अपना मकान बनाने के लिए मंगल की स्थिति कुंडली में शुभ तथा बली होनी चाहिए.मंगल का संबंध जब जन्म कुंडली में चतुर्थ भाव से बनता है तब व्यक्ति अपने जीवन में कभी ना कभी खुद की प्रॉपर्टी अवश्य बनाता है.* 

*मंगल यदि अकेला चतुर्थ भाव में स्थित हो तब अपनी प्रॉपर्टी होते हुए भी व्यक्ति को उससे कलह ही प्राप्त होते हैं अथवा प्रॉपर्टी को लेकर कोई ना कोई विवाद बना रहता है.*

*मंगल को भूमि तो शनि को निर्माण माना गया है. इसलिए जब भी दशा/अन्तर्दशा में मंगल व शनि का संबंध चतुर्थ/चतुर्थेश से बनता है और कुंडली में मकान बनने के योग मौजूद होते हैं तब व्यक्ति अपना घर बनाता है.चतुर्थ भाव/चतुर्थेश पर शुभ ग्रहों का प्रभाव घर का सुख देता है.चतुर्थ भाव/चतुर्थेश पर पाप व अशुभ ग्रहो का प्रभाव घर के सुख में कमी देता है और व्यक्ति अपना घर नही बना पाता है.* 

*चतुर्थ भाव का संबंध एकादश से बनने पर व्यक्ति के एक से अधिक मकान हो सकते हैं. एकादशेश यदि चतुर्थ में स्थित हो तो इस भाव की वृद्धि करता है और एक से अधिक मकान होते हैं.यदि चतुर्थेश, एकादश भाव में स्थित हो तब व्यक्ति की आजीविका का संबंध भूमि से बनता है.* 

*कुंडली में यदि चतुर्थ का संबंध अष्टम से बन रहा हो तब संपत्ति मिलने में अड़चने हो सकती हैं.जन्म कुंडली में यदि बृहस्पति का संबंध अष्टम भाव से बन रहा हो तब पैतृक संपत्ति मिलने के योग बनते हैं.* 

*चतुर्थ, अष्टम व एकादश का संबंध बनने पर व्यक्ति जीवन में अपनी संपत्ति अवश्य बनाता है और हो सकता है कि वह अपने मित्रों के सहयोग से मकान बनाएं.*

*चतुर्थ का संबंध बारहवें से बन रहा हो तब व्यक्ति घर से दूर जाकर अपना मकान बना सकता है या विदेश में अपना घर बना सकता है.* 

*जो योग जन्म कुंडली में दिखते हैं वही योग बली अवस्था में नवांश में भी मौजूद होने चाहिए.भूमि से संबंधित सभी योग चतुर्थांश कुंडली में भी मिलने आवश्यक हैं.चतुर्थांश कुंडली का लग्न/लग्नेश, चतुर्थ भाव/चतुर्थेश व मंगल की स्थिति का आंकलन करना चाहिए. यदि यह सब बली हैं तब व्यक्ति मकान बनाने में सफल रहता है.* 

*मकान अथवा भूमि से संबंधित सभी योगो का आंकलन जन्म कुंडली, नवांश कुंडली व चतुर्थांश कुंडली में भी देखा जाता है. यदि तीनों में ही बली योग हैं तब बिना किसी के रुकावटों के घर बन जाता है. जितने बली योग होगें उतना अच्छा घर और योग जितने कमजोर होते जाएंगे, घर बनाने में उतनी ही अधिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.जन्म कुंडली में यदि चतुर्थ भाव पर अशुभ शनि का प्रभाव आ रहा हो तब व्यक्ति घर के सुख से वंचित रह सकता है. उसका अपना घर होते भी उसमें नही रह पाएगा अथवा जीवन में एक स्थान पर टिक कर नही रह पाएगा. बहुत ज्यादा घर बदल सकता है.*

*चतुर्थ भाव का संबंध छठे भाव से बन रहा हो तब व्यक्ति को जमीन से संबंधित कोर्ट-केस आदि का सामना भी करना पड़ सकता है* 

*वर्तमान समय में चतुर्थ भाव का संबंध छठे भाव से बनने पर व्यक्ति बैंक से लोन लेकर या किसी अन्य स्थान से लोन लेकर घर बनाता है.*

 *चतुर्थ भाव का संबंध यदि दूसरे भाव से बन रहा हो तब व्यक्ति को अपनी माता की ओर से भूमि लाभ होता है.* 

*चतुर्थ का संबंध नवम से बन रहा हो तब व्यक्ति को अपने पिता से भूमि लाभ हो सकता है।*

*🙏🅿️🙏जय श्रीराम🙏🅿️🙏*
*🏹जय जय सियाराम जी की सबको*🙏🏹

Posted By KanpurpatrikaSaturday, January 02, 2021

❖▩ஜआज का पंचांग,4 जनवरी 2021, सोमवार, ❖▩ஜ

Filled under:


❖▩ஜआज का पंचांग,4 जनवरी 2021, सोमवार, ❖▩ஜ

🌞🛕 *जय रामजी की*🛕🌞 

 🏹 *जय माँ जगदम्ब भवानी*🏹

       *🐀🐘जय श्री गणेश🐘🐀*
       ▩ஜआज का पंचांग ۩۞۩ஜ

4 जनवरी 2021, सोमवार, विक्रमी सम्वत 2077, शाका 1942, पौष मास, कृष्ण पक्ष, पौष मास की प्रविष्टा 21, उत्तरायण, दक्षिणगोल, शिशिर ऋतु, तिथि षष्ठी, नक्षत्र पूर्वाफाल्गुनी, सूर्योदय 7:59 प्रातः , सूर्यास्त 5:34 सायं, राहुकाल प्रातः 7:30 से 9:00

 🌞 🛕 *राशिफल*🛕🌞 

🐏 *मेष (Aries):*कार्यक्षेत्र में उन्नति के संकेत मिल रहे हैं। नया रोजगार प्राप्त हो सकता है। परिजनों का व्यवहार बहुत ही अच्छा रहने वाला है। पार्टी और पिकनिक का आनन्द ले सकते हैं। रिश्तेदारों से कोई शुभ समाचार मिल सकता है। प्रबुद्ध व्यक्तियों के साथ आपका उठना-बैठना होगा।

🐂 *वृषभ (Tauras):*व्यापार में मनोनुकूल परिणाम प्राप्त न होने से थोड़े असहज हो सकते हैं। भावुक होकर निर्णय न लें वरना परेशानी में फंस सकते हैं। विवाह संबंधी निर्णय लेने में जल्दबाज़ी न करें। मेडिकल के छात्र आज पढ़ाई के प्रति काफी चिन्तित रहेंगे। आज अधूरे कार्यों को निपटाना पड़ सकता है।

👭 *मिथुन (Gemini):जीवनसाथी आपको काफी प्रोत्साहित करेगा। किसी उत्सव और त्योहार में सम्मिलित हो सकते हैं। कार्यक्षेत्र में आपका व्यवहार लोगों को काफी आकर्षित रहेगा। स्वजनों का सहयोग मिलेगा। मेहनत का बेहतरीन परिणाम प्राप्त होगा। फिल्म और पत्रकारिता क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिये दिन विशेष शुभ रहने वाला है।

🦀 *कर्क (Cancer):*प्रशासन से जुड़े लोगों के लिये दिन चुनौतीपूर्ण रहने वाला है। व्यापार में प्रगति हो सकती है। धन आगमन में आ रही समस्या दूर होगी। स्वास्थ्य सुख अच्छा रहेगा। व्यवसाय में सफलता मिलेगी। शुगर के रोगियों को थोड़ी परेशानी हो सकती है।

🦁 *सिंह (Leo):आप काफी रोमांटिक मूड में रहेंगे। प्रेमी जन को आज विशेष समय देंगे। जॉब की दृष्टि से समय बहुत ही अच्छा रहने वाला है। व्यापार में नयी तकनीकी का प्रयोग लाभकारी होगा। जीवनसाथी के स्वास्थ्य की समस्या दूर होगी।

👧🏻 *कन्या (Virgo):*किसी महत्वपूर्ण कार्य में बाधा आने से चिड़चिड़ापन हो सकता है। रक्तचाप के कारण समस्या हो सकती है। गरिष्ठ भोजन का सेवन न करें। किसी यात्रा पर जा सकते हैं। आपको छोटी-छोटी बातों को लेकर नाराज नहीं होना चाहिये। धैर्यवान होकर कार्य करें लाभ होगा।

⚖ *तुला (Libra):*IT और मार्केटिंग से जुड़े लोगों की आय बढ़ सकती है। अपनी प्रतिभा का अच्छा उपयोग कर पायेंगे। किसी कार्य के पूरा होने से आपका मन प्रसन्न रहेगा। राजनीति से जुड़े लोगों को अच्छी सफलता मिल सकती है। कार्यक्षेत्र में आपके उत्कृष्ठ प्रदर्शन के लिये सम्मान प्राप्त होगा।

🦂 *वृश्चिक (Scorpio):*किसी धार्मिक पूजा में सम्मिलित हो सकते हैं। रिश्तों में आ रहा तनाव दूर होगा। जॉब में पदोन्नति हो सकती है। पारिवारिक विवाद आज सुलझ सकते हैं। मित्रों से आर्थिक लाभ प्राप्त हो सकता है।

🏹 *धनु (Sagittarius):*आज किसी से अनावश्यक तर्क-वितर्क न करें। विरोधी आपसे परास्त होंगे। स्वादिष्ट भोजन का आनन्द लेंगे। आपका मन प्रफुल्लित रहेगा। कारोबार बहुत ही अच्छा रहने वाला है। किसी नजदीकी व्यक्ति से विवाद हो सकता है।

🐊 *मकर (Capricorn):*संगीत और ललित कलाओं में काफी समय व्यतीत करेंगे। नशे और बुरी आदतों से दूर रहें। शरीर में थकान और कमजोरी रहेगी। कीमती वस्तुओं को सँभाल कर रखें। वाहन का प्रयोग सावधानी से करें। अपनी गुप्त बातें किसी से न बतायें।

⚱ *कुंभ (Aquarius)* सर्विस क्लास से जुड़े लोगों के लिये दिन बहुत ही शानदार रहने वाला है। जीवनसाथी की मधुर बातों से आपका तनाव दूर हो जायेगा। सॉफ्टवेयर्स और डिजाइनिंग से जुड़े करियर में लाभ प्राप्त होगा। व्यापार में स्थिरता रहेगी।

🧜‍♀ *मीन (Pisces):परिवार में शान्ति का माहौल रहेगा। आपके द्वारा पूर्व नियोजित कार्य आज पूरे हो जायेंगे। सरकारी कार्यों में आपको लाभ प्राप्त होगा। पिता का आशीर्वाद प्राप्त होगा। नयी नौकरी ढूंढ रहे हैं तो आज इंटरव्यू में सफलता मिलेगी।

*💥🌺🚩आपका दिन शुभ हो 🚩🌺💥*

     पंडित आशीष त्रिपाठी ज्योतिषाचार्य 

    *🎊🎉🎁 आज जिनका जन्मदिवस या विवाह वर्षगांठ हैं उन सभी मित्रो को कोटिशः शुभकामनायें🎁🎊🎉*
※══❖═══▩ஜ ۩۞۩ ஜ▩═══❖══※
       *😍आपका दिन शुभ हो😍*
     *🚩जयतु जयतु हिन्दुराष्ट्रम🚩*

Posted By KanpurpatrikaSaturday, January 02, 2021