Monday, February 8, 2021

रामायण के सात काण्ड मानव की उन्नति के सात सोपान

Filled under:

रामायण के सात काण्ड मानव की उन्नति के सात सोपान
 
1 बालकाण्ड –
 बालक प्रभु को प्रिय है क्योकि उसमेँ छल , कपट , नही होता विद्या , धन एवं प्रतिष्ठा बढने पर भी जो अपना हृदय निर्दोष निर्विकारी बनाये रखता है ,उसी को भगवान प्राप्त होते है। बालक
जैसा निर्दोष निर्विकारी दृष्टि रखने
पर ही राम के स्वरुप को पहचान सकते है। जीवन मेँ सरलता का आगमन संयम एवं ब्रह्मचर्य से होता है।बालक की भाँति अपने
मान अपमान को भूलने से
जीवन मेँ सरलता आती है बालक के समान निर्मोही एवं निर्विकारी बनने पर शरीर अयोध्या बनेगा ।जहाँ युद्ध,वैर ,ईर्ष्या नहीँ है ,वही अयोध्या है 

2 अयोध्याकाण्ड –
 यह काण्ड मनुष्य
को निर्विकार बनाता है।जब जीव भक्ति रुपी सरयू नदी के तट पर हमेशा निवास करता है,तभी मनुष्य निर्विकारी बनता है।भक्ति अर्थात् प्रेम ,अयोध्याकाण्ड प्रेम प्रदान करता है । रामका भरत प्रेम , राम का सौतेली माता से प्रेम
आदि ,सब इसी काण्ड मेँ है।राम
की निर्विकारिता इसी मेँ दिखाई  देती है ।अयोध्याकाण्ड का पाठ
करने से परिवार मेँ प्रेम बढता है ।उसके घर मेँ लडाई झगडे नहीँ होते ।उसका घर अयोध्या बनता है ।कलह का मूल कारण धन एवं
प्रतिष्ठा है ।अयोध्याकाण्ड का फल निर्वैरता है ।सबसे पहले
अपने घर की ही सभी प्राणियोँ मेँभगवद् भाव रखना चाहिए।

3 अरण्यकाण्ड –
 यह निर्वासन प्रदान
करता है ।इसका मनन करने से वासना नष्ट होगी ।बिना अरण्यवास(जंगल) के जीवन मेँ
दिव्यता नहीँ आती ।रामचन्द्र राजा होकर भी सीता के साथ वनवास किया ।वनवास मनुष्य
हृदय को कोमल बनाता है।तप द्वारा ही कामरुपी रावण का बध
होगा । इसमेँ सूपर्णखा(मोह )एवं
शबरी (भक्ति)दोनो ही है।भगवान राम सन्देश देते हैँ कि मोह को त्यागकर भक्ति को अपनाओ ।

4 किष्किन्धाकाण्ड –
जब मनुष्य निर्विकार एवं निर्वैर होगा तभी जीव की ईश्वर से मैत्री होगी ।इसमे सुग्रीव और राम अर्थात् जीव और ईश्वर की मैत्री का वर्णन है।जब जीव सुग्रीव की भाँति हनुमान अर्थात् ब्रह्मचर्य का आश्रय लेगा तभी उसे राम मिलेँगे। जिसका कण्ठ सुन्दर है वही सुग्रीव है।कण्ठ की शोभा आभूषण से नही बल्कि राम नाम का जप करने से है।जिसका कण्ठ सुन्दर है ,उसी की मित्रता राम से होती है किन्तु उसे हनुमान यानी ब्रह्मचर्य की सहायता लेनी पडेगी 

5 सुन्दरकाण्ड –
 जब जीव की मैत्री राम से
हो जाती है तो वह सुन्दर हो जाता है ।इस काण्ड मेँ हनुमान को सीता के दर्शन होते है।सीताजी पराभक्ति है ,जिसका जीवन सुन्दर होता है उसे ही पराभक्ति के दर्शन होते है ।संसार समुद्र पार करने वाले को पराभक्ति सीता के दर्शन होते है ।ब्रह्मचर्य एवं रामनाम का आश्रय लेने वाला संसार सागर को पार करता है ।संसार सागर को पार करते समय
मार्ग मेँ सुरसा बाधा डालने आ जाती है , अच्छे रस ही सुरसा है , नये नये रस की वासना रखने वाली जीभ ही सुरसा है। संसार सागर पार करने की कामना रखने वाले को जीभ को वश मे
रखना होगा ।जहाँ पराभक्ति सीता है वहाँ शोक नही रहता ,जहाँ सीता है वहाँ अशोकवन है।

6 लंकाकाण्ड –
 जीवन भक्तिपूर्ण होने पर राक्षसो का संहार होता है काम क्रोधादि ही राक्षस हैँ ।जो इन्हेँ मार
सकता है ,वही काल को भी मार सकता है ।जिसे काम मारता है उसे काल भी मारता है ,लंका शब्द के अक्षरो को इधर उधर करने पर होगा कालं ।काल सभी को मारता है किन्तु हनुमान जी काल को भी मार देते हैँ ।क्योँकि वे ब्रह्मचर्य का पालन करते हैँ पराभक्ति का दर्शन करते है ।
7 उत्तरकाण्ड –
 इस काण्ड मेँ काकभुसुण्डि एवं गरुड संवाद को बार बार पढना चाहिए । इसमेँ सब कुछ है ।जब तक राक्षस ,काल का विनाश
नहीँ होगा तब तक उत्तरकाण्ड मे प्रवेश नही मिलेगा ।इसमेँ भक्ति की कथा है । भक्त कौन है ? जो भगवान से एक क्षण भी अलग नही हो सकता वही भक्त है पूर्वार्ध मे जो काम रुपी रावण को मारता है उसी का उत्तरकाण्ड
सुन्दर बनता है ,वृद्धावस्था मे
राज्य करता है ।जब जीवन के पूर्वार्ध मे युवावस्था मे काम
को मारने का प्रयत्न होगा तभी उत्तरार्ध –उत्तरकाण्ड सुधर पायेगा । अतः जीवन को सुधारने का प्रयत्न युवावस्था से ही करना चाहिए ।

भावार्थ रामायण से

जय श्री राम.... जय वीर हनुमान....

Posted By KanpurpatrikaMonday, February 08, 2021

❖▩ஜआज का पंचांग, 9 फरवरी 2021, मंगलवार,❖▩ஜ

Filled under:

❖▩ஜआज का पंचांग, 9 फरवरी 2021, मंगलवार,❖▩ஜ

🌞🛕 *जय रामजी की*🛕🌞 

 🏹 *जय माँ जगदम्ब भवानी*🏹

       *🐀🐘जय श्री गणेश🐘🐀*
          ▩ஜआज का पंचांग ۩۞۩ஜ

9 फरवरी 2021, मंगलवार, विक्रमी सम्वत 2077, शाका 1942, माघ मास, कृष्ण पक्ष, माघ मास की प्रविष्टा 27, उत्तरायण, दक्षिणगोल, शिशिर ऋतु, तिथि त्र्योदशी, नक्षत्र पूर्वाषाढ़ा दोपहर 2:39 तक तदनन्तर उत्तराषाढ़ा, सूर्योदय 7:00 प्रातः, सूर्यास्त 6:06सायं, राहुकाल अपरान्ह 3:00 से 4:30

कल: भौम प्रदोष व्रत व्रत (वैष्णव), शुक्र पूर्व में अस्त रात्रि 6:11 से

🐏 *मेष (Aries):*सत्ता और प्रशासन से जुड़े लोगों को उच्च पद की प्राप्ति होगी। कार्यक्षेत्र में अपने अनुभवों का लाभ उठायेंगे। परिवार की जिम्मेदारियों का वहन करेंगे। तीर्थ यात्रा की योजना बनायेंगे। पैतृक सम्पत्ति के मामले में आपको लाभ प्राप्त होगा। प्रतियोगी परीक्षा में सफलता मिलेगी।

🐂 *वृषभ (Tauras):*दाम्पत्य जीवन में तनाव रहेगा। किसी घटना को लेकर मन विचलित हो सकता है। अपनी योजनाओं को गुप्त रखें। मेहनत का अच्छा फल नहीं मिलेगा। शाम के बाद स्थिति आपके नियन्त्रण में आ जायेगी। लक्ष्य पूरा करने का दबाव रहेगा।

👭 *मिथुन (Gemini):आज काफी ऊर्जावान महसूस करेंगे। व्यापार में रुका हुआ धन प्राप्त होगा। आपको कई प्रकार से योजनायें बनानी पड़ेगी। बायोटेक्नोलॉजी और रसायन से जुड़े लोगों को करियर में नया अवसर मिलेगा। रचनात्मक कार्यों में मन लगायेंगे।

🦀 *कर्क (Cancer):*परिवार के साथ बेहतरीन पलों का आनन्द उठायेंगे। आर्थिक स्थिति बहुत ही शानदार रहने वाली है। पैतृक धन सम्पदा प्राप्त हो सकती है। साझेदारी के कार्यों में आ रहा अवरोध दूर होगा। नयी नौकरी ढूँढ रहे हैं तो सफलता मिलेगी।

🦁 *सिंह (Leo):जीवनसाथी के साथ गलतफहमी दूर होगी। वाणी में सौम्यता के कारण आपको सम्मान मिलेगा। कानूनी मामलों में आपको समाधान प्राप्त होगा। उच्च अधिकारी आपका प्रोत्साहन करेंगे। दाम्पत्य जीवन में प्रेम और रोमांस रहेगा।

👧🏻 *कन्या (Virgo):*सेहत को लेकर लापरवाही न करें। मन में बहुत सारे विचार होने के कारण कनफ्यूज रहेंगे। मार्केटिंग से जुड़े लोगों को अपनी रणनीति में बदलाव करना चाहिये। इलेक्ट्रॉनिक्स और सॉफ्टवेयर फील्ड से जुड़े लोगों के लिये दिन शुभ है। आय से अधिक व्यय हो सकता है।

⚖ *तुला (Libra):*वैवाहिक जीवन में सामंजस्य अच्छा रहेगा। व्यापार में नया प्रयोग कर सकते हैं। प्रियजन से दिल की बात कह सकते हैं। लोग आपके सदगुणों की प्रशंसा करेंगे। विरोधियों की क्षमता को कम न आँकें।

🦂 *वृश्चिक (Scorpio):*नृत्य और गायन से जुड़े लोगों को प्रदर्शन के लिये पुरस्कार मिल सकता है। ससुराल पक्ष से मनमुटाव हो सकता है। नकारात्मक विचार वाले लोगों से अपनी बात शेयर न करें। सरकारी कर्मचारियों को काम का उचित नाम नहीं मिलेगा। रिश्तों के बीच की कड़वाहट दूर होगी।

🏹 *धनु (Sagittarius):*व्यापार में जोखिम उठा सकते हैं। छोटे बच्चों के साथ मनोरञ्जन और गेम्स में समय बितायेंगे। शुभ कार्यों में धन भी खर्च करेंगे। राजनीति से जुड़े लोगों को लाभ प्राप्त होगा। दूसरों के मामलों में हस्तक्षेप न करें। भविष्य की योजनाओं पर काम करेंगे।

🐊 *मकर (Capricorn):*आर्थिक चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। विवाह और शुभ कार्यों को लेकर जल्दबाज़ी न करें। आय में कमी होने से कुछ कार्य बाधित हो सकते हैं। अधीनस्थ कर्मचारी आपकी आज्ञा का उल्लंघन कर सकते हैं। शाम के बाद थोड़ी राहत मिलेगी।

⚱ *कुंभ (Aquarius)*रिश्तेदारों से लेन-देन न करें वरना सम्बन्ध खराब हो सकते हैं। आपके खर्चों में कमी आयेगी। ऑफिस में लोग आपसे इंप्रेस होंगे। अपनी क्षमताओं पर सन्देह न करें। सरकार से लाभ प्राप्त होगा। साझेदारी के कार्यों में थोड़ी सावधानी रखें।

🧜‍♀ *मीन (Pisces ) *परिवार जनों को खुश रखने का पूरा प्रयास करेंगे। बच्चे पढ़ाई पर पूरा ध्यान देंगे। व्यापार में कोई बड़ा सौदा प्राप्त हो सकता है। लोग आपके उदार व्यवहार के कारण आपकी प्रशंसा करेंगे। कानूनी मामलों में विजय मिलने की सम्भावना है। अपनी उपलब्धियों से गौरव का अनुभव होगा।

*💥🌺🚩आपका दिन शुभ हो 🚩🌺💥*

     पंडित आशीष त्रिपाठी ज्योतिषाचार्य 

    *🎊🎉🎁 आज जिनका जन्मदिवस या विवाह वर्षगांठ हैं उन सभी मित्रो को कोटिशः शुभकामनायें🎁🎊🎉*
※══❖═══▩ஜ ۩۞۩ ஜ▩═══❖══※
       *😍आपका दिन शुभ हो😍*
     *🚩जयतु जयतु हिन्दुराष्ट्रम🚩*


Posted By KanpurpatrikaMonday, February 08, 2021