❖▩ஜआज का पंचांग,16 नवम्बर 2020, सोमवार,,❖▩ஜ
🌞🛕 *जय रामजी की*🛕🌞
🏹 *जय माँ जगदम्ब भवानी*🏹
*🐀🐘जय श्री गणेश🐘🐀*
▩ஜआज का पंचांग ۩۞۩ஜ
16 नवम्बर 2020, सोमवार, विक्रमी सम्वत 2077, शाका 1942, कार्तिक मास, शुक्ल पक्ष, मार्गशीर्ष मास की प्रविष्टा 2, दक्षिणायन, दक्षिणगोल, हेमन्त ऋतु, तिथि प्रतिपदा सुबह 7:07 तक तदनन्तर द्वितीया, नक्षत्र अनुराधा दोपहर 2:37 तक तदनन्तर ज्येष्ठा, सूर्योदय 7:00am, सूर्यास्त 5:25pm, राहुकाल प्रातः 7:30 से 9:00, भ्रातृ (भाई) दूज, यम द्वितीया, यमुना स्नान, कलम दवात पूजा, विश्वकर्मा पूजन, गण्डमूल विचार दोपहर 2:37 से
🌞🛕 *राशिफल*🛕🌞
🐏 *मेष (Aries):*ऑफिस में किसी सीनियर से बहसबाजी हो सकती है। कोर्ट-कचहरी के मामलों से दूरी बनाये रखें। वैवाहिक जीवन में गतिरोध हो सकता है। व्यवसायिक परिस्थितियों में कोई विशेष परिवर्तन नहीं होगा इसीलिये शान्त होकर के काम करें। वाणी में विनम्रता रखें।
🐂 *वृषभ (Tauras):* कारोबारी यात्रा पर जा सकते हैं। जीवनसाथी आज रोमांटिक मूड में रहेगा। मानसिक तनाव में कमी आयेगी। दिन सुकून और आनन्द से युक्त रहेगा। नया घर खरीदने की प्लानिंग कर सकते हैं।
👭 *मिथुन (Gemini):* घर में खुशियों का माहौल रहेगा। सरकारी कार्यों में लाभ मिलने के योग बन रहे हैं। जोश और उत्साह से भरपूर रहेंगे। बच्चों के साथ बहुत अच्छा समय व्यतीत करेंगे। कारोबार के विस्तार के उद्देश्य से लोन के लिये आवेदन कर सकते हैं। जो आसानी से स्वीकृत भी हो जायेगा।
🦀 *कर्क (Cancer):*आपके द्वारा दी गयी सलाह लोगों के हित में रहेगी। प्रेमी जन को विवाह के लिये प्रपोज कर सकते हैं। ऑफिस में सभी काम आसानी से पूरे कर लेंगे। स्वादिष्ट भोजन का आनन्द उठायेंगे। करियर में बदलाव करने का विचार मन में कौंध सकता है। शेयर बाजार से जुड़े लोगों के लिये दिन बेहतरीन रहेगा।
🦁 *सिंह (Leo):*प्रेम सम्बन्धों में पारदर्शिता रखना आपके लिये बेहद आवश्यक है। आपकी लापरवाही के कारण कुछ आवश्यक कार्य छूट सकते हैं। पैतृक सम्पत्ति को लेकर कुछ चर्चा हो सकती है। मार्केटिंग सम्बन्धी कार्यों में अपेक्षित लाभ नहीं मिलेगा। अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन नहीं कर पायेंगे।
👧🏻 *कन्या (Virgo):*विद्यार्थी अपनी पढ़ाई के प्रति निष्ठावान रहेंगे। दोस्तों के साथ पिकनिक का प्लान कर सकते हैं। अपने काम के गुणवत्ता बढ़ाने का प्रयास करेंगे। कार्य की अधिकता के बावजूद अपने रिश्तों को पर्याप्त समय देंगे। कला जगत से जुड़े लोगों को बेहतरीन मंच मिल सकता है।
⚖ *तुला (Libra):*प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे जातकों को पढ़ाई में ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी। आपको अपनी छवि की चिन्ता रहेगी। शारीरिक और मानसिक रूप से अच्छा महसूस नहीं करेंगे। रुके हुए पुराने कार्यों को शुरू कर सकते हैं। भाग्य का साथ मिलने से अचानक कुछ काम शुरू होंगे।
🦂 *वृश्चिक (Scorpio):* विदेशों से नौकरी और कारोबार के अवसर प्राप्त होंगे। कोई बड़ी डील फाइनल हो सकती है। जीवनसाथी आपका ख्याल रखेगा। बिगड़े हुए कार्यों को बना लेंगे। शुभ कार्यों में धन खर्च करेंगे।
🏹 *धनु (Sagittarius):* आँखों में समस्या हो सकती है। सरकारी कार्यों में बाधा आयेगी। महिलाओं को अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना पड़ेगा। उधारी वाले कार्य आपको परेशान कर सकते हैं। व्यापार में साझेदारी कर सकते हैं।
🐊 *मकर (Capricorn):* घर में प्रसन्नता का वातावरण रहेगा। नये प्रोजेक्ट्स का हिस्सा बन सकते हैं। ऑफिस का माहौल सहयोगात्मक रहेगा। बॉस आपकी कार्यशैली से प्रसन्न रहेंगे। आय के नये स्तोत्र विकसित होंगे।
⚱ *कुंभ (Aquarius)* :आपका मनोबल और आत्मविश्वास मजबूत होगा। अपनी छुपी हुई प्रतिभा को विकसित करने की दिशा में काम करें। अविवाहित लोगों को विवाह के प्रस्ताव मिल सकते हैं। राजनीतिक लोगों को उच्च पद प्राप्त होगा। कोई महत्वपूर्ण उपलब्धि मिल सकती है।
🧜♀ *मीन (Pisces):*बच्चों की गतिविधियों पर नजर रखें। शेयर और कमीशन से जुड़े कार्यों में सफलता मिलेगी। युवाओं को नयी नौकरी मिल सकती है। माता की सलाह लेना आपके लिये बेहतर होगा। दोपहर के बाद कोई गुप्त बात आपके सामने आ सकती है।
*💥🌺🚩आपका दिन शुभ हो 🚩🌺💥*
पंडित आशीष त्रिपाठी ज्योतिषाचार्य
*🎊🎉🎁 आज जिनका जन्मदिवस या विवाह वर्षगांठ हैं उन सभी मित्रो को कोटिशः शुभकामनायें🎁🎊🎉*
※══❖═══▩ஜ ۩۞۩ ஜ▩═══❖══※
*😍आपका दिन शुभ हो😍*
*🚩जयतु जयतु हिन्दुराष्ट्रम🚩*