Tuesday, December 22, 2020

कुंडली मे ऐसे जाने सफलता और समृद्धि के योग

Filled under:

कुंडली मे ऐसे जाने सफलता और समृद्धि के योग

किसी कुण्‍डली में क्‍या संभावनाएं हैं, यह ज्‍योतिष में योगों से देखा जाता है। भारतीय ज्‍योतिष में हजारों योगों का वर्णन है जो कि ग्रह, राशि और भावों इत्‍यादि के मिलने से बनते हैं। हम उन सारे योगों का वर्णन न करके, सिर्फ कुछ महत्‍वपूर्ण तथ्‍यों का वर्णन करेंगे जिससे हमें पता चलेगा कि जातक कितना सफल और समृद्ध होगा। सफतला, समृद्धि और खुशहाली को मैं 'संभावना' कहूंगा।

किसी कुण्‍डली की संभावना निम्‍न तथ्‍यों से पता लगाई जा सकती है
1- लग्‍न की शक्ति
2- चन्‍द्र की शक्ति
3- सूर्य की शक्ति
4- दशम भाव की शक्ति
5- योग

लग्‍न, सूर्य, चंद्र और दशम भाव की शक्ति पहले दिए हुए 14 नियमों के आधार पर निर्धारित की जा सकती है। योग इस प्रकार हैं -

योगकारक ग्रह
सूर्य और चंन्‍द्र को छोडकर हर ग्रह दो राशियों का स्‍वामी होता हैं। अगर किसी कुण्‍डली में कोई ग्रह एक साथ केन्‍द्र और त्रिकोण का स्‍वामी हो जाए तो उसे योगकारक ग्रह कहते हैं। योगकारक ग्रह उत्‍तम फल देते हैं और कुण्‍डली की संभावना को भी बढाते हैं।

उदाहरण कुम्‍भ लग्‍न की कुण्‍डली में शुक्र चतुर्थ भाव और नवम भाव का स्‍वामी है। चतुर्थ केन्‍द्र स्‍थान होता है और नवम त्रिकोण स्‍थान होता है अत: शुक्र उदाहरण कुण्‍डली में एक साथ केन्‍द्र और त्रिकोण का स्‍वामी होने से योगकारक हो गया है। अत: उदाहरण कुण्‍डली में शुक्र सामान्‍यत: शुभ फल देगा यदि उसपर कोई नकारात्‍मक प्रभाव नहीं है।

राजयोग
अगर कोई केन्‍द्र का स्‍वामी किसी त्रिकोण के स्‍वामी से सम्‍बन्‍ध बनाता है तो उसे राजयोग कहते हैं। राजयोग शब्‍द का प्रयोग ज्‍योतिष में कई अन्‍य योगों के लिए भी किया जाता हैं अत: केन्‍्द्र-त्रिकोण स्‍वा‍मियों के सम्‍बन्‍ध को पारा‍शरीय राजयोग भी कह दिया जाता है। दो ग्रहों के बीच राजयोग के लिए निम्‍न सम्‍बन्‍ध देखे जाते हैं -
1 युति
2 दृष्टि
3 परिवर्तन

युति और दृष्टि के बारे में हम पहले ही बात कर चुके हैं। परिवर्तन का मतलब राशि परिवर्तन से है। उदाहरण के तौर पर सूर्य अगर च्ंद्र की राशि कर्क में हो और चन्‍द्र सूर्य की राशि सिंह में हो तो इसे सूर्य और चन्‍द्र के बीच परिवर्तन सम्‍बन्‍ध कहा जाएगा।

धनयोग
एक, दो, पांच, नौ और ग्‍यारह धन प्रदायक भाव हैं। अगर इनके स्‍वामियों में युति, दृष्टि या परिवर्तन सम्‍बन्‍ध बनता है तो इस सम्‍बन्‍ध को धनयोगा कहा जाता है।

दरिद्र योग
अगर किसी भी भाव का युति, दृष्टि या परिवर्तन सम्‍बन्‍ध तीन, छ:, आठ, बारह भाव से हो जाता है तो उस भाव के कारकत्‍व नष्‍ट हो जाते हैं। अगर तीन, छ:, आठ, बारह का यह सम्‍बन्‍ध धन प्रदायक भाव (एक, दो, पांच, नौ और ग्‍यारह) से हो जाता है तो यह दरिद्र योग कहलाता है।

जिस कुण्‍डली में जितने ज्‍यादा राजयोग और धनयोग होंगे और जितने कम दरिद्र योग होंगे वह जातक उतना ही समृद्ध होगा।

Posted By KanpurpatrikaTuesday, December 22, 2020

❖▩ஜआज का पंचांग,24 दिसम्बर 2020,गुरुवार,❖▩ஜ

Filled under:


❖▩ஜआज का पंचांग,24 दिसम्बर 2020,गुरुवार,❖▩ஜ

🌞🛕 *जय रामजी की*🛕🌞 

 🏹 *जय माँ जगदम्ब भवानी*🏹

       *🐀🐘जय श्री गणेश🐘🐀*
       ▩ஜआज का पंचांग ۩۞۩ஜ

24 दिसम्बर 2020, गुरुवार, विक्रमी सम्वत 2077, शाका 1942, मार्गशीर्ष मास, शुक्ल पक्ष, मार्गशीर्ष मास की प्रविष्टा 10, दक्षिणायन, दक्षिणगोल, हेमन्त ऋतु,  तिथि दशमी 11:17 रात्रि  तक तदन्तर एकादशी, अश्वनीपूर्ण रात्रि तक,  सूर्यउदय 6:54प्रातः, सूर्यास्त 5:23 सायं , राहुकाल  1:27 से 02:46 दोपहर तक। पंचक विचार 23 दिसम्बर 6:53 प्रातः से 24 दिसंबर 4:33प्रातः तक।

 🌞 🛕 *राशिफल*🛕🌞 

🐏 *मेष (Aries):*घर में कोई शुभ कार्य सम्पन्न हो सकता है। आपका दिन बहुत ही अच्छा व्यक्तिगत होगा। सन्तान के लिये समय अच्छा रहेगा। लोग आपकी कार्यक्षमता से प्रभावित होंगे। विवादित मुद्दों से दूरी बनाकर रखना चाहिये। धार्मिक स्थल पर जाने का विचार बना सकते हैं।

🐂 *वृषभ (Tauras):*कारोबार में कुछ व्यवहारिक चूक कर सकते हैं। जीवनसाथी से बहस हो सकती है। कठोर निर्णय लेने से आपको बचना चाहिये। आपको कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा। दिनचर्या बहुत अच्छी नहीं रहेगी। मंहगी वस्तुओं की खरीदी न करें।

👭 *मिथुन (Gemini):मानसिक तनाव में कमी आयेगी। छात्रों के लिये दिन बहुत ही अच्छा है। अपनी प्रतिभा और ऊर्जा का अच्छा उपयोग कर पायेंगे। परिस्थितियाँ आपके लिये अनुकूल रहेंगी। कुछ महत्वपूर्ण लोगों के साथ आपका सम्पर्क मजबूत होगा। व्यापार में सहयोगियों से परामर्श लेना हितकर होगा।

🦀 *कर्क (Cancer):*काम की अधिकता के कारण थकान हो सकती है। लोग आपके लक्ष्य से भटक सकते हैं। कार्यक्षेत्र में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा। बच्चों को पर्याप्त समय नहीं दे पायेंगे। धैर्यपूर्वक विचार करना बेहतर होगा। प्रेम सम्बन्धों में उतावलापन हो सकता है।

🦁 *सिंह (Leo):आपके कष्टों का निवारण होगा। दोस्तों का सहयोग मिलेगा। सामाजिक कार्यों में मन लगेगा। यात्रा का आनन्द उठायेंगे। घर में बड़ों की सलाह से काम करना बेहतर होगा। विद्यार्थियों के लिये दिन कुछ खास नहीं रहेगा। सुख-समृद्धि में कमी आयेगी।

👧🏻 *कन्या (Virgo):*स्वभाव में चिड़चिड़ापन रहेगा। आज आपको भागदौड़ का सामना करना पड़ेगा। आपको अवमानना झेलनी पड़ सकती है। आर्थिक पक्ष कमजोर होगा। किसी से भी धन उधार लेन-देन न करें। विद्यार्थी अपने लक्ष्य से भटक सकते हैं।

⚖ *तुला (Libra):*दाम्पत्य जीवन में प्रेम भावना और सामंजस्य बढ़ेगा। कार्यक्षेत्र में गति आ सकती है। अपने निजी मामलों में दूसरों का हस्तक्षेप न करने दें। किसी उलझन से बाहर निकल सकते हैं। अपने दायित्वों को निर्वहन करना चाहिये। कुछ नया सीखने का प्रयास करेंगे।

🦂 *वृश्चिक (Scorpio):*घर में प्रसन्नता का माहौल रहेगा। अपनी भावनाओं का नियन्त्रण रखें। कार्यक्षेत्र में आपका वर्चस्व बढ़ेगा। आपकी आय बढ़ सकती है। विरोधियों को अच्छी तरह से परास्त कर पायेंगे। कोर्ट-कचहरी के मामलों में आपको सफलता मिलेगी।

🏹 *धनु (Sagittarius):*किसी अनचाही यात्रा पर जा सकते हैं। शेयर मार्केट से जुड़े कार्यों में नुकसान हो सकता है। ऑफिस में जूनियर्स के साथ वाद-विवाद हो सकता है। अपनी प्रतिभा का सही उपयोग नहीं कर पायेंगे। आत्मविश्वास में कमी आयेगी।

🐊 *मकर (Capricorn):*कुछ लोग आपके साथ विश्वासघात कर सकते हैं। स्वास्थ्य सम्बन्धी लापरवाही न करें। प्रयत्नों में अधिक मेहनत करनी पड़ेगी। मन में असमंजस जैसी स्थिति बन सकती है। बाहर का भोजन करने से आपको बचना चाहिये।

⚱ *कुंभ (Aquarius)* माता-पिता आपके व्यवहार से प्रसन्न रहेंगे। बच्चों के साथ आनन्ददायी समय व्यतीत करेंगे। सेहत की दृष्टि से दिन बहुत अच्छा है। इंटरव्यू में आपको सफलता मिल सकती है। आपके व्यक्तित्व में निखार आयेगा। धार्मिक और आधात्मिक चर्चाओ में व्यस्त रहेंगे।

🧜‍♀ *मीन (Pisces):*किसी बात को लेकर मन में तनाव रहेगा। गुस्से में आकर कुछ भी बोलने से बचें। परिजनों के साथ मतभेद सामने आ सकते हैं। छोटी-मोटी दुर्घटना होने की आशंका है। नये प्रोजेक्ट्स की शुरुआत आज न करें।

*💥🌺🚩आपका दिन शुभ हो 🚩🌺💥*

     पंडित आशीष त्रिपाठी ज्योतिषाचार्य 

    *🎊🎉🎁 आज जिनका जन्मदिवस या विवाह वर्षगांठ हैं उन सभी मित्रो को कोटिशः शुभकामनायें🎁🎊🎉*
※══❖═══▩ஜ ۩۞۩ ஜ▩═══❖══※
       *😍आपका दिन शुभ हो😍*
     *🚩जयतु जयतु हिन्दुराष्ट्रम🚩*

Posted By KanpurpatrikaTuesday, December 22, 2020