Thursday, March 25, 2021

❖▩ஜआज का पंचांग,26 मार्च 2021, शुक्रवार, ❖▩ஜ

Filled under:


❖▩ஜआज का पंचांग,26 मार्च 2021, शुक्रवार,  ❖▩ஜ

🌞🛕 *जय रामजी की*🛕🌞 

 🏹 *जय माँ जगदम्ब भवानी*🏹

       *🐀🐘जय श्री गणेश🐘🐀*
          ▩ஜआज का पंचांग ۩۞۩ஜ

26 मार्च 2021, शुक्रवार, विक्रमी सम्वत 2077, शाका 1943, फाल्गुन मास, शुक्ल पक्ष, चैत्र मास की प्रविष्टा 13, उत्तरायण, उत्तरगोल, बसन्त ऋतु, तिथि द्वादशी सुबह 8:22 तक तदनन्तर त्रयोदशी, नक्षत्र मघा, सूर्योदय 6:28am, सूर्यास्त 6:39pm, राहुकाल प्रातः 10:30 से 12:00

तिथि :  प्रदोष व्रत, गण्डमूल विचार रात्रि 9:39 तक, त्रयोदशी तिथि का क्षय

🐏 *मेष (Aries):*आज आपको बहुत सारा काम एकसाथ करना पड़ेगा। मशीनरी से जुड़े व्यवसाय में परेशानी होगी। कोई बुरी सूचना मिल सकती है। लोग आपकी उपलब्धियों को कम आंक सकते हैं। मित्रों की सहायता से उलझे हुए काम सुलझ जायेंगे। समय को व्यर्थ बर्बाद न करें।

🐂 *वृषभ (Tauras):*व्यवसाय की गुणवत्ता पर ध्यान दें। अपने आपको सही सिद्ध करने की कोशिश न करें। समय तेजी से आगे बढ़ने का है। आपकी प्रतिष्ठा को हानि पहुँच सकती है। जीवनसाथी से गुस्से और तनाव के लहजे में बातचीत न करें।

👭 *मिथुन (Gemini)* कारोबार में अस्थिरता की स्थिति समाप्त होगी। अपने कार्य को उत्साहपूर्वक करें। मेहनत का सार्थक परिणाम मिलेगा। आपके सम्पर्क का दायरा बढ़ेगा। वरिष्ठ लोगों से आपके सम्बन्ध मजबूत होंगे। आपकी दिनचर्या व्यवस्थित रहेगी।

🦀 *कर्क (Cancer):*जॉब में पदोन्नति होने के योग बन रहे हैं। व्यवसाय में बड़े ऑर्डर आज आपको मिल सकते हैं। महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर विचार-विमर्श कर सकते हैं। प्रेम सम्बन्धों को लेकर थोड़े सतर्क रहें। उधार दिये हुए धन की चिन्ता रहेगी।

🦁 *सिंह (Leo):कार्यों को पूरा करने के लिये पूरी ताकत लगा देंगे। व्यक्तिगत रिश्तों को मजबूत करेंगे। जॉब में आपको लाभ मिलने के योग बन रहे हैं। जीवनस्तर को अच्छा करने की कोशिश करेंगे। कानूनी अड़चनें आज दूर हो सकती हैं।

👧🏻 *कन्या (Virgo):*कार्यस्थल में परेशानी हो सकती है। लोग आपकी भावनाओं का मज़ाक उड़ा सकते हैं। अचानक ही बड़े खर्चे सामने आ सकते हैं। वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करें। मनोनुकूल परिणाम न मिलने से मन उदास रहेगा।

⚖ *तुला (Libra):*अविवाहित लोगों का रिश्ता तय हो सकता है। पुरानी गलती से सीख कर आगे बढ़ना उचित होगा। कोई बड़ी सम्पत्ति की डील फाइनल हो सकती है। नये व्यवसाय को शुरू करने में सफलता मिलेगी। सहकर्मियों के साथ सम्बन्ध मधुर रहेंगे।

🦂 *वृश्चिक (Scorpio):किसी नजदीकी रिश्तेदार की वजह से आपको लाभ मिलेगा। घर और ऑफिस में मरम्मत का काम कर सकते हैं। किसी दूसरे व्यवसाय में आप निवेश करेंगे। जॉब में स्थायित्व की स्थिति रहेगी। विरोधियों पर आप भारी पड़ने वाले हैं।

🏹 *धनु (Sagittarius):*जॉब में आपका प्रदर्शन बेहतरीन रहेगा। जीवनसाथी के साथ मनमुटाव हो सकता है। आपकी मानसिकता नकारात्मक हो सकती है। नसों में खिंचाव और दर्द जैसी समस्या को अनदेखा न करें। अपरिचित लोगों पर ज्यादा भरोसा न करें।

🐊 *मकर (Capricorn):*फोन के माध्यम से कोई तनाव भरी सूचना मिल सकती है। कुछ आवश्यक कार्य बाधित हो सकते हैं। दूसरों के मामलों में ज्यादा हस्तक्षेप न करें। आज आपको काफी भागदौड़ करनी पड़ेगी। सर्वाइकल का दर्द उभर सकता है।

⚱ *कुंभ (Aquarius)*मांगलिक अवसरों की तैयारी कर सकते हैं। विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई में काफी ध्यान देना पड़ेगा। वैवाहिक जीवन को पूरा समय नहीं दे पायेंगे। किसी मित्र की मध्यस्थता से विवाद निपट जायेंगे। परिवार में सुख-शान्ति बनी रहेगी

🧜‍♀ *मीन (Pisces ) *कार्य के साथ आपको पर्याप्त मात्रा में आराम करना चाहिये। आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। परिजनों के साथ हास्य-विनोद में समय बितायेंगे। समय पर पर्याप्त सदुपयोग करेंगे। शेयर बाजार में आपको काफी अच्छा लाभ मिलेगा।

*💥🌺🚩आपका दिन शुभ हो 🚩🌺💥*

     पंडित आशीष त्रिपाठी ज्योतिषाचार्य 

    *🎊🎉🎁 आज जिनका जन्मदिवस या विवाह वर्षगांठ हैं उन सभी मित्रो को कोटिशः शुभकामनायें🎁🎊🎉*
※══❖═══▩ஜ ۩۞۩ ஜ▩═══❖══※
       *😍आपका दिन शुभ हो😍*
     *🚩जयतु जयतु हिन्दुराष्ट्रम🚩*

Posted By KanpurpatrikaThursday, March 25, 2021

👇👇"ग्रहों को active करने वाली कुछ बातें"👇👇

Filled under:

👇👇"ग्रहों को active करने वाली कुछ बातें"👇👇
सुबह "ब्रह्म मुहूर्त" में उठे
|
 निम्नलिखित  कार्य करे उस दिन के लिए आप के सभी ग्रह अनुकूल हो जायेंगे और दिन भर एक दिव्य शक्ति की अनुभूति होती रहेगी
सुबह उठ कर सबसे पहले अपने "माँ बाबू जी " के चरण सपर्श करे उस दिन के लिए "सूर्य चन्द्र" बहुत ही शुभ फल देंगे रोजाना शुभ फल चाहते हो तो रोज यह कार्य जरूर करें
|
एक गिलास गर्म पानी पियें जल(चन्द्र) का यह प्रवाह आपके शरीर की सारी नसों को खोल देगा 
|
 दांत साफ़  करके  घर से निकल कर सैर करने जाए और घास पर नंगे पाँव चले  इससे आप का "बुध" बलवान होगा
|
सैर पर आप अपनी पत्नी को भी ले जाएँ "पत्नी" साथ होगी तो सुबह की सैर का "लुत्फ़" ही कुछ और होगा (थोडा सा रोमानी हो जाए )दिन भर स्फूर्ति रहेगी तो "शुक्र" का रोमांस भी  आप के साथ होगा
घर से जब चले तो साथ में कुछ खाने का सामान "Bread" वगैरह लेकर जाएँ कई बार रास्ते में आवारा "कुत्ते" मिलतें है उन्हें Bread खाने को दे जिससे आप का "केतु" भी अनुकूल होगा क्योंकि "कुत्ता जाति को माना गया है दरवेश ,इसकी प्रार्थना करती प्रभु के घर प्रवेश "
|
पन्द्रह बीस मिनट कसरत करें, जिम जाते हैं तो आप का "मंगल" आप को चुस्त दरुस्त रखेगा 
|
नहाने से पहले सरसों के तेल की मालिश करें "शनि" की कमी भी दूर हो जायेगी 
|
नहाने के बाद श्रद्धा अनुसार  पूजा पाठ से "गुरु" भी active हो जायेंगे 
|
भगवान् सूर्य को जल दे "राहू" के दोष भी शांत होते हैं
आज कल गर्मियाँ आ रही हैं गली मोहल्ले में सुबह सफाई कर्मचारी झाड़ू लगाने आता है उसे ठंडा पानी पिलाए  या कुछ खिला दे "राहू" की आशीष भी मिल जायेगी 
|
अगर आप यह प्रतिदिन "नियम" से करेंगे तो जीवन में एक "अनुशासन" आएगा तो समझ ले "सूर्य" भी अनुकूल हो गया क्योंकि वक़्त की पाबंदी सीखनी है तो "सूर्य" से सीखें,सूर्य सभी ग्रहों के दोषों को हर लेता है

Posted By KanpurpatrikaThursday, March 25, 2021