Tuesday, January 12, 2021

❖▩ஜआज का पंचांग 14 जनवरी 2021, गुरुवार, ❖▩ஜ

Filled under:


❖▩ஜआज का पंचांग 14 जनवरी 2021, गुरुवार, ❖▩ஜ

🌞🛕 *जय रामजी की*🛕🌞 

 🏹 *जय माँ जगदम्ब भवानी*🏹

       *🐀🐘जय श्री गणेश🐘🐀*
          ▩ஜआज का पंचांग ۩۞۩ஜ

14 जनवरी 2021, गुरुवार, विक्रमी सम्वत 2077, शाका 1942, पौष मास, शुक्ल पक्ष, माघ मास की प्रविष्टा 1, उत्तरायण, दक्षिणगोल, शिशिर ऋतु, तिथि प्रतिपदा सुबह 9:02 तक तदनन्तर द्वितीया, नक्षत्र श्रवण, सूर्योदय 7:00 प्रातः, सूर्यास्त 5:42, राहुकाल दोपहर 12:00 से 1:30

तिथि विशेष: मकर (माघ) संक्रान्ति, कुम्भ महापर्व-स्नान माहात्म्य प्रारम्भ (हरिद्वार), निरयण उत्तरायण प्रारम्भ, आरोग्य व्रत, गुरु वार्धक्य प्रारम्भ


🐏 *मेष (Aries):*आपको कार्यक्षेत्र में मेहनत का सार्थक परिणाम प्राप्त होगा। नौकरी में नये अवसर प्राप्त होंगे। मन में परोपकार और सामाजिक कार्यों को करने की इच्छा होगी। व्यवसाय सम्बन्धी निर्णयों को लेने में कोई चूक नहीं करेंगे। एक साथ कई कार्यों को करने की कोशिश न करें।

🐂 *वृषभ (Tauras):*धन खर्च करने में समझदारी का परिचय दें। विद्यार्थियों को तनाव का सामना करना पड़ेगा। आपकी उदारता के कारण लोग आपको धोखा दे सकते हैं। अपनी कार्यशैली में सुधार करने की कोशिश करें। बच्चों की परेशानियों पर ध्यान रखें। युवाओं को नौकरी को लेकर कुछ चिन्ता रहेगी।

👭 *मिथुन (Gemini):आज का दिन कठिनाइयों भरा रहेगा। ऑफिस में आपकी कार्यशैली पर सवाल खड़े हो सकते हैं। जमा पूंजी का दुरुपयोग न करें। स्वास्थ्य खराब हो सकता है। व्यवसाय में चल रही प्रतिस्पर्धा को लेकर परेशान होना पड़ेगा। लोगों के बीच आपका वर्चस्व कम हो सकता है।

🦀 *कर्क (Cancer):*घरेलू स्तर पर यद्यपि चुनौती रहेगी पर फिर भी आप उसका सामना अच्छे से करेंगे। हार्डवेयर से जुड़े व्यापार में आपको यथोचित लाभ प्राप्त होगा। ऑफिस के इंटीरियर में कुछ बदलाव ला सकते हैं। सभी काम समय पर पूरा करने का दबाव रहेगा। पार्टनरों द्वारा आपको काफी समर्थन प्राप्त होगा। प्रेम सम्बन्धों में मधुरता रहेगी।

🦁 *सिंह (Leo):अविवाहित लोगों को मनचाहे विवाह प्रस्ताव मिल सकते हैं। मन में नवीन विचारों का प्रभाव रहेगा। करियर को लेकर आशंका और अस्थिरता आज दूर होगी। आपके व्यक्तित्व के अन्य सकारात्मक पहलुओं की लोग प्रशंसा करेंगे। ननिहाल पक्ष से शुभ समाचार मिलने के योग बन रहे हैं।

👧🏻 *कन्या (Virgo):*आपको आवश्यकता से अधिक रिस्क नहीं लेना चाहिये। किसी पुराने गलती को लेकर पछतावा होगा। बुजुर्ग व्यक्तियों की सेहत का ध्यान रखें। भावनात्मक रूप से कमजोर महसूस करेंगे। हड्डियों सम्बन्धी कोई समस्या है तो डॉक्टर से अवश्य मिलें।

⚖ *तुला (Libra):*कार्यक्षेत्र से संबन्धित दस्तावेजों को लेकर परेशानी होगी। आर्थराइटिस के रोगियों को खानपान का ध्यान रखना होगा। परिवार में किसी मुद्दे को लेकर सहमति नहीं बनेगी। स्वभाव में थोड़ा चिड़चिड़ापन रहेगा। बेकार की बातों में आपका समय बर्बाद न करें।

🦂 *वृश्चिक (Scorpio):*पुराने क्लाइंट्स के माध्यम से आपको नया काम प्राप्त होगा। कार्यक्षेत्र में नये परिवर्तन कर सकते हैं। पिछले समय से आ रही समस्या आज दूर होगी। अपनी व्यवहार कुशलता से लोगों का दिल जीत लेंगे। धर्म-कर्म के प्रति काफी उत्साह बना रहेगा।

🏹 *धनु (Sagittarius):*किसी मित्र का सहयोग लेना आपके लिये बेहतर होगा। वाणी में आक्रामकता न होने दें। परिवार के लोगों से ज्यादा बातों की चर्चा न करें। अपनी क्षमता से अधिक काम न करें। बायीं आँख में कुछ समस्या हो सकती है। व्यवसाय को लेकर त्वरित निर्णय आज न लें।

🐊 *मकर (Capricorn):*आज कुछ नया सीखने की इच्छा जागृत होगी। साझेदारी के मामले में आप काफी सक्रिय रहेंगे। विरोधियों पर पूरी तरह से भारी पड़ेंगे। व्यवसाय के नये विकल्पों पर भी विचार करेंगे। यात्रा का भरपूर आनन्द उठायेंगे। जॉब के नये प्रस्ताव मिल सकते हैं।

⚱ *कुंभ (Aquarius)* आपको यथोचित मान-सम्मान नहीं मिलेगा। कब्ज की समस्या हो सकती है। आपको पैनी नजर से अपने व्यापार पर ध्यान देना होगा। वायरल इन्फेक्शन जैसी समस्या हो तो तुरन्त डॉक्टर से मिलें। नींद आपको भरपूर मात्रा में लेनी चाहिये। आज आपको नया कार्य नहीं शुरू करना चाहिये।

🧜‍♀ *मीन (Pisces):रुकी हुए पेमेंट के मिलने से कई सारी नयी योजनाओं को दोबारा शुरू कर सकते हैं। टेक्सटाइल और आर्किटेक्ट जैसे प्रोफेशन से जुड़े लोगों को बेहतरीन धन लाभ प्राप्त होगा। उलझे मुद्दों को सुलझा लेंगे। आर्थिक स्थिति बेहतर रहने वाली है। कार्यशैली में सुधार लाने का प्रयास करेंगे।

*💥🌺🚩आपका दिन शुभ हो 🚩🌺💥*

     पंडित आशीष त्रिपाठी ज्योतिषाचार्य 

    *🎊🎉🎁 आज जिनका जन्मदिवस या विवाह वर्षगांठ हैं उन सभी मित्रो को कोटिशः शुभकामनायें🎁🎊🎉*
※══❖═══▩ஜ ۩۞۩ ஜ▩═══❖══※
       *😍आपका दिन शुभ हो😍*
     *🚩जयतु जयतु हिन्दुराष्ट्रम🚩*

Posted By KanpurpatrikaTuesday, January 12, 2021