Sunday, January 31, 2021

❖▩ஜआज का पंचांग,2 फरवरी 2021, मंगलवार, ❖▩ஜ

Filled under:


❖▩ஜआज का पंचांग,2 फरवरी 2021, मंगलवार, ❖▩ஜ

🌞🛕 *जय रामजी की*🛕🌞 

 🏹 *जय माँ जगदम्ब भवानी*🏹

       *🐀🐘जय श्री गणेश🐘🐀*
          ▩ஜआज का पंचांग ۩۞۩ஜ

2 फरवरी 2021, मंगलवार, विक्रमी सम्वत 2077, शाका 1942, माघ मास, कृष्ण पक्ष, माघ मास की प्रविष्टा 20, उत्तरायण, दक्षिणगोल, शिशिर ऋतु, तिथि पंचमी सायं 4:20 तक तदनन्तर षष्ठी, नक्षत्र हस्त, सूर्योदय 7:05 प्रातः , सूर्यास्त 6:00 सायं, राहुकाल अपरान्ह 3:00 से 4:30

🐏 *मेष (Aries):*आज आपके कार्य बड़ी सहजता से पूरे हो जायेंगे। ऑफिस में आपको बड़े दायित्व सौंपे जा सकते हैं। अपने लक्ष्यों को पूरा करने के लिये कड़ी मेहनत करेंगे। जॉब में प्रमोशन मिलने की सम्भावना है। परिवार की आवश्यकताओं का ध्यान रखें।

🐂 *वृषभ (Tauras):*मन में किसी बात को लेकर असन्तोष रहेगा। जल्दबाज़ी में कुछ निर्णय लेने से हानि हो सकती है। प्रेमी जन के साथ क्वालिटी समय व्यतीत कर सकते हैं। शेयर मार्केट से लाभ प्राप्त होगा। किसी महत्वपूर्ण कार्य में दूरी हो सकती है।

👭 *मिथुन (Gemini):व्यापारिक मुद्दों को लेकर थोड़ी सावधानी रखें। स्वास्थ्य को लेकर लापरवाही न करें। घर का माहौल खुशहाल रहेगा। कुछ लोग आपके स्वाभिमान को ठेस पहुँचाने का प्रयास कर सकते हैं। दूसरों के मामलों से खुद को दूर रखें।

🦀 *कर्क (Cancer):*रोगियों की सेहत में सुधार होगा। आर्थिक दृष्टि से आज काफी भाग्यशाली रहेंगे। प्रसन्नता और उदारतापूर्ण व्यवहार के कारण लोग आपसे आकर्षित रहेंगे। जॉब इंटरव्यू के परिणाम आपके पक्ष में रहने की सम्भावना है। समय रहते अपने कार्यों को पूर्ण कर लेंगे। वेब सीरीज और सिनेमा आदि में विशेष रुचि दिखा सकते हैं।

🦁 *सिंह (Leo):कार्यस्थल पर कर्मचारियों के व्यवहार से नाखुश हो सकते हैं। नये सम्बन्धों को लेकर चौकन्ने रहें। स्वादिष्ट भोजन का आनन्द लेंगे। गृहोपयोगी मंहगा सामान खरीदने के योग बन रहे हैं। किसी पारिवारिक उत्सव में सम्मिलित हो सकते हैं। आज आपको थोड़ा समझदारी पूर्ण निर्णय लेने पड़ेंगे।

👧🏻 *कन्या (Virgo):*पुराने कर्ज से मुक्ति मिलने के योग बन रहे हैं। कार्यक्षेत्र में आपका सम्मान और अधिकार बढ़ेगा। प्रियजनों के बीच रहने से काफी सन्तुष्टि महसूस करेंगे। कारोबार में वैधानिक पहलुओं को लेकर थोड़े व्यग्र हो सकते हैं लेकिन कोई समस्या नहीं आयेगी। वैवाहिक जीवन सुखमय रहने वाला है।

⚖ *तुला (Libra):*कार्यक्षेत्र में असन्तोष की भावना पनप सकती है। आपको अचानक धन की आवश्यकता पड़ सकती है। कोई भी नया कार्य शुरू करने से बचें। जीवनसाथी आपकी बाद का निरादर कर सकता है इसीलिये थोड़ा अन्तर्मुखी रहना आपके लिये हितकर होगा। ध्यान और योग का सहारा लें तो दिन अच्छा बीतेगा।

🦂 *वृश्चिक (Scorpio):*प्रेम विवाह को लेकर परिवार में सहमति हो सकती है। कारोबार में नयी तकनीक का प्रयोग करने से आर्थिक लाभ होगा। पुराने विवादों को आज प्रयासों से सुलझा लेंगे। टीमवर्क के कारण कठिन कार्य भी सहजता से हो जायेंगे। विनिर्माण कार्यों में प्रगति होने के प्रबल योग हैं।

🏹 *धनु (Sagittarius):*दाम्पत्य जीवन काफी रोमांटिक रहने वाला है। लोग आपकी बातों और विचारों से असहमत होते हुये भी आपका समर्थन करेंगे। एकाउंटिंग और फाइनेंस से जुड़े कार्यों में लाभ प्राप्त होगा। अचानक धन लाभ होने की सम्भावना बन रही है। नये विषयों का अध्ययन करेंगे।

🐊 *मकर (Capricorn):*व्यावसायिक योजनाओं में आ रही बाधा दूर होगी। नये व्यापार में पूंजी निवेश कर सकते हैं। धार्मिक कार्यों में मन लगेगा। उच्चाधिकारियों से आपके सम्बन्ध अच्छे रहेंगे। अपने हितैषियों की बातों को न टालें। बुद्धिमान लोगों की भेंट प्राप्त होगी।

⚱ *कुंभ (Aquarius)*झूँठे और मक्कार लोगों की संगत का त्याग करें। पुराने रोग उभर सकते हैं। किसी जानकार व्यक्ति की राय लेकर ही नया काम करने का विचार बनायें। दूसरों की सहायता करके आपको अच्छा लगेगा। सिर्फ दिखावे के लिये धन और संसाधनों की बर्बादी न करें।

🧜‍♀ *मीन (Pisces ) *कार्यक्षेत्र में आपको आकस्मिक धन लाभ प्राप्त होगा। सरकारी कार्य आसानी से हो जायेंगे। विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा में सफलता मिलेगी। बौद्धिक चर्चाओं में भाग लेंगे। रचनात्मक विचार मन में उत्पन्न होंगे। मित्रों के साथ अच्छा समय बितायेंगे। किसी का अपमान न करें।

*💥🌺🚩आपका दिन शुभ हो 🚩🌺💥*

     पंडित आशीष त्रिपाठी ज्योतिषाचार्य 

    *🎊🎉🎁 आज जिनका जन्मदिवस या विवाह वर्षगांठ हैं उन सभी मित्रो को कोटिशः शुभकामनायें🎁🎊🎉*
※══❖═══▩ஜ ۩۞۩ ஜ▩═══❖══※
       *😍आपका दिन शुभ हो😍*
     *🚩जयतु जयतु हिन्दुराष्ट्रम🚩*

Posted By KanpurpatrikaSunday, January 31, 2021

हिन्दी पंचांग के माह के अनुसार जन्मे जातको का व्यक्तित्व

Filled under:

हिन्दी पंचांग के माह के अनुसार जन्मे जातको का व्यक्तित्व

आदिकाल से ही शास्त्रों में अनेको बार काल की गणना एवं मनुष्य के भाग्य चक्र का वर्णन आया है क्योके सनातन पद्धति में वार -तिथि-नक्षत्र-एवं पक्षों का एक सुंदर समन्वय शास्त्रों में दर्शाया गया है !
मानव जन्म से ही असर पड़ता है जातक के भाग्य पर ,उसके मानव शरीर पर,जातक जन्म जिस मास, तिथि या वार को पैदा हुआ हो, उसका असर इनके आधार पर उनका स्वभाव, वृत्ति, संवेदन, चारित्र, गुण, दोष आदि जान सकते है । क्योके उपरोक्त विषयों का मानव के साथ एक घनिष्ट सम्बन्ध रहा है !

1. कार्तिकः- कार्तिक मास में जन्मा हुआ व्यक्ति अच्छे काम करने वाला, सुंदर एवं आकर्षक चेहरा, सुंदर केश वाला, ज्यादा बोलने वाला, व्यापारमें रस रखने वाला, उदार, परिश्रमवादी, साहसिक, और हमेशा ईमानदारी से जीवन व्यतित करने वाला, अन्य ऊपर वर्चस्व धराने की इच्छा वाला एवं निर्णय किया हुआ कार्य अवश्य पूर्ण करने वाला होता है ।

2. मार्गशिर्षः- मार्गशिर्ष मास में जन्मा हुआ व्यक्ति कलाओ में रस लेने वाला, यात्रा का शोकीन, परोपकारी, विलासी, चतुर. स्वच्छ दिल वाला, विद्याभ्यास का रसिक, अन्य का किया हुआ कार्य पसंद न आये, ईट का जवाब पत्थर से देने वाला, अन्यो के लिए दुःख सहन करने वाला, सामाजिक कार्यो में रस लेने वाला और सर्विस में वफादार रहने वाला होता है ।

3. पौषः- पौष मास में जन्मा हुआ व्यक्ति साधारण एवं कमजोर शरीर वाला, पिताकी संपत्ति कम प्राप्त करने वाला, पैसा प्राप्त करने में तकलीफ वाला, प्रभावशाली, साधारण स्थिति वाला, लोभी, धर्म का रसिक, स्वाभिमानी, चतुर, माता-पिता के पिछे खर्च करने वाला एवं शत्रुओ के ऊपर विजय प्राप्त करने वाला होता है ।

4. माघः- माघ मास में जन्मा हुआ व्यक्ति धार्मिक, श्रद्धावान, अच्छे मित्र वाला, विचारशील, संगीतप्रेमी, आकस्मिक पैसे प्राप्त करने वाला, कुटुंब प्रेमी, कर्तव्य परायण, उदार, निःस्वार्थी, जीवन जीनेमें रस रखने वाला होता है ।

5. फाल्गुनः- फाल्गुन मास में जन्मा हुआ व्यक्ति चतुर, व्यवहार कुशल, दयावान, बलवान, जिद्दि, व्यक्ति के स्वभाव को पहचानने वाला, आत्म विश्वासु एवं भावनाशील होता है ।

6. चैत्रः- चैत्र मास में जन्मा हुआ व्यक्ति खाने पीने का शोखीन, अच्छे विचार रखने वाला, नम्र, अच्छे कार्य करने वाला,ईमानदार , स्पष्ट वक्ता, साफ दिल वाला, कला ओर विज्ञान में रस रखने वाला, निडरतासे काम करने वाला, कुटुंबसे सुखी, मिलनसार व्यक्तित्व वाला, नौकरी -व्यवसायमें प्रतिकूलता खडी करने वाला और मित्रो से लाभ प्राप्त करने वाला होता है ।

7. वैशाखः- वैशाख मास में जन्मा हुआ व्यक्ति भाई से सुखी, अपना कार्य स्वतंत्र करने वाला, गुणवान, बळवान, अन्यको प्रभावित करने वाला, मिलनसार व्यक्तित्व वाला, खुशामत का विरोधी, संतानो के लीए खर्च करने वाला, शुभ और धार्मिक कार्योमें भी खर्च करने वाला एवं आधुनिक विचार वाला होता है ।

8. जेठः- जेठ मास में जन्मा हुआ व्यक्ति चंचल, तीव्र बुद्धि वाला, महेनती , Let go की भावना वाला, विरोध सहन नही करने वाला, कितनेक समय पर व्यसनी, वाचाल, समय के अनुरुप कार्य कुशल, द्रढ निर्णय धराने वाला, स्वतंत्र निर्णय शक्ति वाला, कुटुंब हेतु खर्च करने वाला एवं वांचन प्रीय होता है ।

9. अषाढः- अषाढ मास में जन्मा हुआ व्यक्ति राष्ट्र प्रेमी, गंभीर, दयालु, ज्यादा खर्च करने वाला, मंद पाचन शक्ति धराने वाला, अभिमानी, चंचल मन वाला, अच्छी पारिवारिक भावना रखने वाला, नोकरी से सुखी, वैवाहिक जीवनमें विघ्न वाला, मानसिक शक्तिशाली होता है एवं युवा अवस्था संघर्षमय होती है ।

10. श्रावणः- श्रावण मास में जन्मा हुआ व्यक्ति राष्ट्र प्रेमी, गंभीर, दयालु, धार्मिक, क्रांतिकारी, पुत्रो और मित्रो से सुखी, प्रतिभाशाली, नीडर, सत्यप्रीय, स्पष्ट वक्ता, स्वमानी, कम व्यवहार कुशलता वाला, प्रतिकूल संयोग सहन न करने वाला. संतानो के पीछे ज्यादा रस रखने वाला और आज्ञांकित होता है।

11. भाद्रपद- भाद्रपद मास में जन्मा हुआ व्यक्ति खुले हाथ खर्च करने वाला, स्त्री और निति नियमोसे दुःख सहन नही करने वाला, कितने समय पर शारिरिक निर्बल, एक ही विचार वाला, ईमानदारी से दुःखी होने वाला, आध्यात्मिक विचारो वाला, विशाल हृदय वाला होता है ।

12. आश्विनः- अश्विन मास में जन्मा हुआ व्यक्ति चतुर, विद्वान, धनवान, असत्य के विरोधी, विचारशील, भावुक, साधारण, जीद्दी, निंदा से दुर रहने वाला, अपने आप आगे बढने वाला, प्रामाणिक वाक्य बोलने वाला, लग्न के बाद ज्यादा सुखी, निडर,सत्ता शोकीन और न्याय प्रिय होते है ।

13. अधिक मासः- अधिक मास में जन्मा हुआ व्यक्ति अच्छे चारित्रवाला, दूर दृष्टि वाला, धार्मिक मनोवृत्तिवाला, मिलनसार व्यक्तित्व का धनी,महेनत करने वाला, विशाल दिल वाला, आचरण शील और परोपकारी होता है ।

Posted By KanpurpatrikaSunday, January 31, 2021