❖▩ஜआज का पंचांग, 6 मार्च 2021, शनिवार,,❖▩ஜ
🌞🛕 *जय रामजी की*🛕🌞
🏹 *जय माँ जगदम्ब भवानी*🏹
*🐀🐘जय श्री गणेश🐘🐀*
▩ஜआज का पंचांग ۩۞۩ஜ
6 मार्च 2021, शनिवार, विक्रमी सम्वत 2077, शाका 1942, फाल्गुन मास, कृष्ण पक्ष, फाल्गुन मास की प्रविष्टा 23, उत्तरायण, दक्षिणगोल, बसन्त ऋतु, तिथि अष्टमी सायं 6:11 तक तदनन्तर नवमी, नक्षत्र ज्येष्ठा, सूर्योदय 6:53am, सूर्यास्त 6:25pm, राहुकाल प्रातः 9:00 से 10:30
तिथि : जानकी-व्रत (मतान्तरे), गण्डमूल विचार
🐏 *मेष (Aries):*आपके कार्यों पर कोई रोक-टोंक न करें इसका ध्यान रखें। सोच-समझकर के ही कोई व्यापारिक अनुबन्ध करें। कार्यक्षेत्र में आपको गतिरोध का सामना करना पड़ेगा। कारोबार के कुछ अच्छे अवसर मिल सकते हैं। भाई-बहनों के साथ प्रति अपना व्यवहार अच्छा रखें।
🐂 *वृषभ (Tauras):*स्वास्थ्य समस्याओं में सुधार देखने को मिलेगा। कला क्षेत्र से जुड़े लोगों को प्रदर्शन के लिये उत्तम मंच मिल सकता है। जॉब में बदलाव के अवसर प्राप्त होंगे। प्रेम सम्बन्धों में सकारात्मकता आयेगी। वैवाहिक जीवन खुशहाल रहने वाला है।
👭 *मिथुन (Gemini) आपके द्वारा लिये गये निर्णयों से लोगों में असन्तोष का भाव पनप सकता है। परिस्थितियों में बदलाव को लेकर तैयार रहें। पुरानी गलतियों से सीखने के कारण आपको सफलता मिलेगी। घर के वातावरण से थोड़े हताश हो सकते हैं। शत्रुओं के प्रति भी अपना व्यवहार अच्छा रखें।
🦀 *कर्क (Cancer):*धार्मिक स्थलों की यात्रा हो सकती है। मांगलिक आयोजन में आप भाग ले सकते हैं। जीवनसाथी की सलाह आज आपको कारोबार में लाभ करा सकती है। आज आप सकारात्मक ऊर्जा से भरपूर रहेंगे। पेट दर्द की शिकायत हो सकती है।
🦁 *सिंह (Leo):व्यापार में साझेदारों पर ज्यादा निर्भर न रहें। नया कार्य शुरू करने में जल्दबाज़ी न करें। समय के अपव्यय से आप अवसर चूक सकते हैं। माता की सेहत का विशेष ध्यान रखें। जॉब को लेकर आपको भ्रमण करना पड़ सकता है। आपको सन्तुष्ट रहने का प्रयास करना चाहिये।
👧🏻 *कन्या (Virgo):*आपकी वाक्शैली से सब आपके प्रति आकर्षित रहेंगे। मन में प्रसन्नता बनी रहेगी। बच्चे पढ़ाई में काफी अच्छा प्रदर्शन करेंगे। आपको विभिन्न क्षेत्रों से धन लाभ हो सकता है। परिस्थितियों को देखने का आपका दृष्टिकोण काफी बदला हुआ सा रहेगा।
⚖ *तुला (Libra):*पारिवारिक मामलों में इस समय आप ज्यादा ही व्यस्त रहेंगे। लेकिन आपको स्वयं के लिये भी समय निकालना चाहिये। रोड में चलते समय नियमों का ध्यान रखें। धार्मिक कार्यों में आपका मन लगेगा। विदेशों से जॉब और व्यापार के अवसर आपको मिल सकते हैं।
🦂 *वृश्चिक (Scorpio):लोग आपके काफी अपेक्षा रखने वाले हैं। और आप सभी की अपेक्षाओं पर खरे भी अवश्य उतरेंगे। दाम्पत्य जीवन में नवीनता लाने का विचार करेंगे। दोस्तों के साथ अच्छा समय बीतेगा। स्वादिष्ट भोजन का आनन्द उठाने के लिये बाहर डिनर के लिये जा सकते हैं। कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी।
🏹 *धनु (Sagittarius):*आज आपको पढ़ने और सीखने का शौक लग सकता है। युवाओं को नौकरी में परेशानी हो सकती है। छोटी सी चूक परेशानी का सबब न बनें इसका ध्यान रखें। किसी पूर्व निर्णय के कारण आत्मविश्वास को कम न होने दें। धन के अभाव के कारण कुछ काम बनते-बनते रुक सकते हैं।
🐊 *मकर (Capricorn):*ऑफिस में आपके कार्यों की जमकर प्रशंसा होगी। मित्रों द्वारा सहयोग और मार्गदर्शन प्राप्त होगा। किसी महत्वपूर्ण कार्य में आपको अचानक सफलता मिल सकती है। बच्चों के कार्यों से प्रफुल्लित होंगे। बड़े अधिकारियों का समर्थन आपको प्राप्त होगा।
⚱ *कुंभ (Aquarius)*किसी भी विषय पर अतिरिक्त चिन्तन न करें इसके कारण आप मानसिक रूप से थोड़ी थकावट महसूस करेंगे। पढ़ाई के प्रति ध्यान भंग हो सकता है। कार्यक्षेत्र में कुछ बदलाव सा महसूस करेंगे। गुप्त शत्रुओं से भी आपको आज सावधान भी रहना होगा। सफलता के लिये शॉर्टकट अपनाने से बचें।
🧜♀ *मीन (Pisces ) *आज का दिन आपके लिये सामान्य फलदायी सिद्ध होगा। बेहतर कार्य करने के लिये प्रोत्साहित होंगे। वाहन चलाते समय सावधानी अवश्य रखें। मार्केटिंग क्षेत्र से जुड़े लोगों को थोड़ी परेशानी होगी। कुछ उंटपटांग विषयों में आप ज्यादा रुचि लेंगे।
*💥🌺🚩आपका दिन शुभ हो 🚩🌺💥*
पंडित आशीष त्रिपाठी ज्योतिषाचार्य
*🎊🎉🎁 आज जिनका जन्मदिवस या विवाह वर्षगांठ हैं उन सभी मित्रो को कोटिशः शुभकामनायें🎁🎊🎉*
※══❖═══▩ஜ ۩۞۩ ஜ▩═══❖══※
*😍आपका दिन शुभ हो😍*
*🚩जयतु जयतु हिन्दुराष्ट्रम🚩*