❖▩ஜआज का पंचांग,30 मार्च 2021, मंगलवार, ❖▩ஜ
🌞🛕 *जय रामजी की*🛕🌞
🏹 *जय माँ जगदम्ब भवानी*🏹
*🐀🐘जय श्री गणेश🐘🐀*
▩ஜआज का पंचांग ۩۞۩ஜ
30 मार्च 2021, मंगलवार, विक्रमी सम्वत 2077, शाका 1943, चैत्र मास, कृष्ण पक्ष, चैत्र मास की प्रविष्टा 17, उत्तरायण, उत्तरगोल, बसन्त ऋतु, तिथि द्वितीया सायं 5:28 तक तदनन्तर तृतीया, नक्षत्र चित्रा दोपहर 12:22 तक तदनन्तर स्वाति, सूर्योदय 6:23प्रातः, सूर्यास्त 6:42 सायं, राहुकाल अपरान्ह 3:00 से 4:30
तिथि: सन्त तुकाराम जयन्ती
🐏 *मेष (Aries):* आज जीवनसाथी के साथ समय बिताने का प्रयास करेंगे। बड़ों की सलाह का अनुसरण करें। कलात्मक कार्यों में आप रुचि लेंगे। घर में सुख-सौभाग्य में बढ़ोत्तरी होगी। कारोबारी सौदे हो सकते हैं। घर के कार्यों में आप काफी रुचि लेंगे।
🐂 *वृषभ (Tauras):*घर में रिश्तेदार आ सकते हैं। आपके विचारों से लोग प्रभावित रहेंगे। कारोबार में वृद्धि को लेकर अपेक्षा बढ़ेगी। अपनी गुणवत्ता को बेहतर करने का प्रयास करें। जॉब में आपका प्रभाव बढ़ेगा। बच्चों के साथ गेम्स और मनोरञ्जन में रुचि लेंगे।
👭 *मिथुन (Gemini)*सहकर्मियों के साथ अपने मन की बातें शेयर कर सकते हैं। आप नये कार्यों में रुचि लेंगे। अपने व्यवहार को संयमित और सकारात्मक बनाये रखें। पिछले समय से चली आ रही समस्या को लेकर थोड़े चिन्तित रहेंगे। प्रेम विवाह को लेकर जल्दबाज़ी न करें।
🦀 *कर्क (Cancer):*माता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें। पारिवारिक सम्बन्धों को काफी महत्व देंगे। बच्चों के साथ समय व्यतीत करें। योग और व्यायाम में आप काफी रुचि लेंगे। फर्जी फोन कॉल्स से आपको सावधान रहना होगा। दाम्पत्य सम्बन्धों में तनाव हो सकता है।
🦁 *सिंह (Leo):राजनीति से जुड़े लोगों को उच्च पद ऑफर मिल सकता है। युवा वर्ग को बेहतरीन जॉब के अवसर मिलेगी। धार्मिक गतिविधियों में आप समय लगायेंगे। नये कारोबार में पूंजी निवेश कर सकते हैं। पुराने अनुभवों का आपको अच्छा लाभ मिलेगा। प्रेमी जन से अपने मन की बातें कह सकते हैं।
👧🏻 *कन्या (Virgo):*विवाहित जातकों के लिये दिन विशेष रूप से काफी अच्छा रहने वाला है। दूसरों की राय पर एकतरफा विश्वास न करें। आपके खर्चे अचानक से बढ़ सकते हैं। कुछ नजदीकी लोग आपकी मुश्किलें बढ़ायेंगे। नियमित रूप से योगाभ्यास और व्यायाम करना आपके हित में होगा।
⚖ *तुला (Libra):*आज आपको अचानक शुभ समाचार मिल सकते हैं। बिजनेस को बढ़ाने के लिये नये इन्वेस्टर ढूँढेंगे। किसी धार्मिक और महान व्यक्तित्त्व के दर्शन आपको प्राप्त होंगे। जॉब में परिवर्तन का विचार बना सकते हैं। ऑफिस में आपके विषय में काफी चर्चा होगी।
🦂 *वृश्चिक (Scorpio):दिन की शुरुआत में थोड़े उदास हो सकते हैं। सरवाइकल और कंधे का दर्द पीड़ा को बढ़ा सकता है। लोगों से इतनी सी बातें साझा करें जितनी जरूरी हों। जीवनसाथी के प्रति भी भरोसा कम रहेगा। प्रेम सम्बन्धों को सन्तुलित रखें। पुराने गानों और यादों के एलबम का आनन्द उठा सकते हैं।
🏹 *धनु (Sagittarius):*आज सकारात्मक और ऊर्जावान महसूस करेंगे। मन में नयी उम्मीदों के सपने आकार लेंगे। शेयर मार्केट से आपको बड़ा लाभ हो सकता है। आय में निरंतरता रहेगी। योजनाओं का सफल क्रियान्वयन कर पायेंगे।
🐊 *मकर (Capricorn):*किसी कारणवश अपनों पर नाराज हो सकते हैं। कार्यस्थल में आप अपना प्रभाव छोड़ पाने में सफल रहेंगे। व्यवसाय में आपको काफी ध्यान देना होगा। पढ़ाई में किसी भी तरह की लापरवाही उचित नहीं है। रचनात्मक कार्यों में मन लगेगा।
⚱ *कुंभ (Aquarius)*आज परिवार जनों को लेकर थोड़े चिन्तित हो सकते हैं। पूजा-पाठ में आप काफी रुचि लेंगे। इंजीनियर्स को जॉब के नये मौके मिलने वाले हैं। परीक्षा और साक्षात्कार में आपको सफलता मिल सकती है। प्रियजन के साथ कहीं घूमने जा सकते हैं। कारोबार में बड़ा बदलाव करेंगे।
🧜♀ *मीन (Pisces ) *स्वास्थ्य के कारण आप थोड़ा चिन्ता में पड़ सकते हैं। आज गुस्से में आपको किसी से नहीं बोलना चाहिये। अपनी सेहत का विशेष ध्यान रखें। मार्केटिंग से जुड़े लोगों को परेशानी उठानी पड़ेगी। नये प्रोजेक्ट्स की प्लानिंग करेंगे।
*💥🌺🚩आपका दिन शुभ हो 🚩🌺💥*
पंडित आशीष त्रिपाठी ज्योतिषाचार्य
*🎊🎉🎁 आज जिनका जन्मदिवस या विवाह वर्षगांठ हैं उन सभी मित्रो को कोटिशः शुभकामनायें🎁🎊🎉*
※══❖═══▩ஜ ۩۞۩ ஜ▩═══❖══※
*😍आपका दिन शुभ हो😍*
*🚩जयतु जयतु हिन्दुराष्ट्रम🚩*