Wednesday, November 4, 2020

रत्न धारण करने का क्या है वैज्ञानिक आधार

Filled under:


रत्न धारण करने का क्या है वैज्ञानिक आधार
जाने रत्न पहनने का सही तरीका

रत्न पहनने का सीधा असर हमारे जीवन पर पड़ता है. आइए जानते हैं रत्न पहनते समय हमे किन बातों का ध्यान रखना चाहिए और क्यों.

दुनिया की हर वस्तु की एक विशेष तत्त्व, रंग और तरंग की होती है, जो अलग-अलग केन्द्रों से नियंत्रित होती है. उस तत्त्व, रंग और तरंग में असंतुलन पैदा होने पर तमाम तरह की समस्याएं उत्पन्न होने लगती हैं.
ज्योतिष में इस असंतुलन को दूर करने के लिए तमाम मंत्रो तथा ऋचाओं के जप की सलाह दी जाती है. इसके अलावा तत्वों तथा रंग और तरंग के आधार पर रत्न पहनने की सलाह भी दी जाती है. रत्न जीवन पर सीधा प्रभाव डालते हैं. सबसे पहले चक्रों पर, उसके बाद मन पर इन रत्नों का असर पड़ता है. 

क्या है रत्नों के पहनने का तरीका? और क्या क्या सावधानियां रखनी चाहिए ?

- बिना तत्त्व और इसके संतुलन को देखें, केवल राशि और लग्न से रत्न न पहनें.
- एक साथ कई रत्न पहने जा सकते हैं परन्तु वे आपस में विरोधी नहीं होने चाहिए.
- आपस में विरोधी रत्न पहनने से मानसिक पीड़ा के साथ-साथ दुर्घटना भी हो सकती है.
- शनि प्रधान लोग माणिक्य, मूंगा तथा पुखराज पहनने से बचें.
- बृहस्पति प्रधान लोग नीलम, पन्ना और हीरा न पहनें.
- रत्नों को सामन्यतः सोने, चांदी या तांबे में ही पहनें, 
जो लोग मांसाहार करते हैं वे तांबा बाएं हाथ में पहनें.
- जिस हाथ से आप काम करते हैं उसी हाथ की अंगुलियों में रत्न धारण करें.
पंडित चन्द्र कान्त शुक्ल
ज्योतिष मार्तण्ड व उपाय विशेषज्ञ

Posted By KanpurpatrikaWednesday, November 04, 2020

शुक्र ग्रह के उपाय

Filled under:

अगर किसी जातक की कुंडली मे शुक्र ग्रह अनुकूल नही है तो निम्न उपायों के द्वारा शुक्र के शुभ प्रभाव प्राप्त हो सकते है।
काली चींटियों को चीनी खिलानी चाहिए । शुक्रवार के दिन सफेद गाय को आटा खिलाना चाहिए । किसी काने व्यक्ति को सफेद वस्त्र एवं सफेद मिष्ठान्न का दान करना चाहिए । किसी महत्त्वपूर्ण कार्य के लिए जाते समय १० वर्ष से कम आयु की कन्या का चरण स्पर्श करके आशीर्वाद लेना चाहिए । अपने घर में सफेद पत्थर लगवाना चाहिए । किसी कन्या के विवाह में कन्यादान का अवसर मिले तो अवश्य स्वीकारना चाहिए । शुक्रवार के दिन गौ - दुग्ध से स्नान करना चाहिए ।

Posted By KanpurpatrikaWednesday, November 04, 2020

※❖▩ஜआज का पंचांग 6 नवम्बर 2020,शुक्रवार ஜ▩❖※

Filled under:


※❖▩ஜआज का पंचांग 6 नवम्बर 2020,शुक्रवार ஜ▩❖※

*🚩🔱❄«ॐ»«ॐ»«ॐ»❄🔱🚩*
🌞🛕 *जय रामजी की*🛕🌞 

 🏹 *जय माँ जगदम्ब भवानी*🏹

       *🐀🐘जय श्री गणेश🐘🐀*
       ▩ஜआज का पंचांग ۩۞۩ஜ

6 नवम्बर 2020, शुक्रवार, विक्रमी सम्वत 2077, शाका 1942, कार्तिक मास, कृष्ण पक्ष, कार्तिक मास की प्रविष्टा 21, दक्षिणायन, दक्षिणगोल, हेमन्त ऋतु, तिथि षष्ठी, नक्षत्र पुनर्वसु, सूर्योदय 6:52am, सूर्यास्त 5:31pm, राहुकाल प्रातः 10:30 से 12:00 स्कन्द षष्ठी व्रत

         🌞🛕 *राशिफल*🛕🌞 

🐏 *मेष (Aries):* आपके विचारों का लोग सम्मान करेंगे। नौकरीपेशा लोगों की आय बढ़ सकती है। सरकारी कार्यों में आ रही समस्या दूर होगी। दाम्पत्य सम्बन्धों में मधुरता रहेगी। नये अनुबन्ध प्राप्त हो सकते हैं।ACT

🐂 *वृषभ (Tauras):* दूर की यात्रा हो सकती है। अविवाहितों को विवाह के प्रस्ताव मिल सकते हैं। लापरवाही के कारण हानि उठानी पड़ेगी। आर्थिक लेन-देन में सूझबूझ रखें। सेहत में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा।।ACT

👭 *मिथुन (Gemini):* क्रिएटिव कार्यों में आपका मन लगेगा। जीवनसाथी से नये व्यापार का आइडिया मिल सकता है। कार्यक्षेत्र में अच्छा समय व्यतीत करेंगे। स्वास्थ्य में सुधार आयेगा। अधिकारी आपके ऊपर अत्यधिक भरोसा करेंगे।ACT

🦀 *कर्क (Cancer):*गलत लोगों के बहकावे में आकर कोई फैसला न लें। मान-हानि होने की आशंका है। कोर्ट-कचहरी के मामले आपके लिये प्रतिकूल हो सकते हैं। प्रेम प्रसंगों में दूरी बनाकर रखें। सेहत को लेकर लापरवाही न करें।।ACT

🦁 *सिंह (Leo):*आपके सभी काम समय पर पूरे हो जायेंगे। बौद्धिक कार्यों में भागीदारी बढ़ेगी। आर्थिक दृष्टिकोण से दिन बेहतर रहेगा। फाइनेंस और मार्केटिंग सम्बन्धी जॉब्स में सफलता मिलेगी। सन्तान के ऊपर धन खर्च होगा।।

👧🏻 *कन्या (Virgo):* आपको उत्तम गृहस्थ सुख मिलेगा। व्यवसाय की कुछ चिन्ता रहेगी। पुराने विवाद आज हल हो सकते हैं। भाग्य का सहयोग मिलेगा। धन आगमन के लिये थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा। घर में शान्ति और सद्भाव का वातावरण रहेगा।

⚖ *तुला (Libra):* सीनियर्स आपके व्यवहार से प्रसन्न रहेंगे। किसी बड़ी कम्पनी से जॉब का ऑफर मिल सकता है। यात्रा के दौरान रिशतेदारों से मुलाकात हो सकती है। राजनीतिक लोगों का मान-सम्मान बढ़ेगा। लेखन सम्बन्धी कार्यों में जुड़े लोगों की पहुँच बढ़ेगी।

🦂 *वृश्चिक (Scorpio):* अपने लक्ष्यों के प्रति केन्द्रित नहीं रहेंगे। नये अनुबन्ध करने में जल्दबाज़ी न करें। भौतिक संसाधनों पर आवश्यक से अधिक धन खर्च होगा। खुद को अकेला महसूस करेंगे। आर्थिक परेशानियाँ हो सकती हैं।।ACT

🏹 *धनु (Sagittarius):* पूरे जोश के साथ दिन की शुरुआत करेंगे। वरिष्ठ जनों से राय और सलाह अवश्य लें। दाम्पत्य जीवन में प्रेम बढ़ेगा। दिन का अधिकांश समय काफी अच्छी तरह से बीतेगा। जीवनसाथी आपको अच्छी सलाह देगा।

🐊 *मकर (Capricorn):* बड़ा प्रोजेक्ट्स शुरू करने के लिये उधार मिल सकता है। आपकी कोई मनोकामना पूर्ण हो सकती है। जॉब में बदलाव कर सकते हैं। जल्द से जल्द नया काम शुरू करने की कोशिश करेंगे। परिवार के लोग आपसे प्रसन्न रहेंगे।

⚱ *कुंभ (Aquarius)* :घर में कुछ रिश्तेदार आ सकते हैं। योजनाओं का विचार-विमर्श करेंगे। कार्यक्षेत्र में आपकी बड़ी पहचान बनेगी। बच्चों की शिक्षा से प्रसन्न रहेंगे। आर्थिक मामलों में दिन शुभ होगा। परोपकार करने की प्रवृत्ति रहेगी।ACT

🧜‍♀ *मीन (Pisces):* आज आपको भागदौड़ बहुत करनी पड़ेगी। मानसिक रूप से अशान्त रहेंगे। मन में हीनभावना आ सकती है। खर्चों पर नियन्त्रण रखें। कुछ नजदीकी आपके प्रति ईर्ष्या का भाव रख सकते हैं। बचत की कमी रहेगी।

*💥🌺🚩आपका दिन शुभ हो 🚩🌺💥*

     पंडित आशीष त्रिपाठी ज्योतिषाचार्य 

    *🎊🎉🎁 आज जिनका जन्मदिवस या विवाह वर्षगांठ हैं उन सभी मित्रो को कोटिशः शुभकामनायें🎁🎊🎉*
※══❖═══▩ஜ ۩۞۩ ஜ▩═══❖══※
       *😍आपका दिन शुभ हो😍*
     *🚩जयतु जयतु हिन्दुराष्ट्रम🚩*

Posted By KanpurpatrikaWednesday, November 04, 2020