Saturday, April 3, 2021

**पीपल के लाभ

Filled under:

**पीपल के लाभ* 
अकेला ऐसा पौधा जो दिन और रात दोनो समय आक्सीजन देता है

💛पीपल के ताजा 6-7 पत्ते लेकर 400 ग्राम पानी मे डालकर 100 ग्राम रहने तक उबाले,ठंडा होने पर पिए ब्रर्तन स्टील और एल्युमिनियम का नहीं हो, आपका ह्रदय एक ही दिन में ठीक होना शुरू हो जाएगा

💛पीपल के पत्तो पर भोजन करे, लीवर ठीक हो जाता है

💛पीपल के सूखे पत्तों का पाउडर बनाकर आधा चम्मच गुड़ में मिलाकर सुबह दोपहर शाम खायेँ, किंतना भी पुराना दमा ठीक कर देता है

💛पीपल के ताजा 4-5 पत्ते लेकर पीसकर पानी मे मिलाकर पिलाये,1- 2 बार मे ही पीलिया में आराम देना शुरू कर देता है

💛पीपल की छाल को गंगाजल में घिसकर घाव में लगाये तुरंत आराम देता है

💛पीपल की छाल में गुड़ मिलाकर दिन में 5-6 बार चूसे, कोई भी नशा छूट जाता है

💛पीपल के पत्तों का काढ़ा पिये, फेफड़ो, दिल ,अमाशय और लीवर के सभी रोग ठीक कर देता है

💛पीपल के पत्तों का काढ़ा बनाकर पिये, किडनी के रोग ठीक कर देता है व पथरी को तोड़कर बाहर करता है

💛किंतना भी डिप्रेशन हो, पीपल के पेड़ के नीचे जाकर रोज 30 मिनट बैठिए डिप्रेशन खत्म कर देता है

💛पीपल की फल और ताजा कोपले लेकर बराबर मात्रा में लेकर पीसकर सुखाकर गुड़ मिलाकर दिन में 2 बार ले, महिलाओ के गर्भशाय और मासिक समय के सभी रोग ठीक करता है

💛पीपल का फल और ताजा कोपले लेकर बराबर मात्रा में लेकर पीसकर सुखाकर गुड़ मिलाकर दिन में 2 बार ले, बच्चो का तुतलाना ठीक कर देता है और दिमाग बहुत तेज करता है

💛जिन बच्चो में हाइपर एक्टिविटी होती है, जो बच्चे दिनभर रातभर दौड़ते भागते है सोते कम है, पीपल के पेड़ के नीचे बैठाइए सब ठीक कर देता है

💛शरीर मे कही से भी खून आये, महिलाओ को मासिक समय मे रक्त अधिक आता हो, बाबासीर में रक्त आता हो, दांत निकलवाने पर रक्त आये ,चोट लग जाये, 8-10 पत्ते पीसकर,छानकर पी जाएं, तुंरत रक्त का बहना बंद कर देता है

💛शरीर मे कही भी सूजन हो, दर्द हो, पीपल के पत्तों को गर्म 

Posted By KanpurpatrikaSaturday, April 03, 2021

❖▩ஜआज का पंचांग,4 अप्रैल 2021, रविवार, ❖▩ஜ

Filled under:


❖▩ஜआज का पंचांग,4 अप्रैल 2021, रविवार,   ❖▩ஜ

🌞🛕 *जय रामजी की*🛕🌞 

 🏹 *जय माँ जगदम्ब भवानी*🏹

       *🐀🐘जय श्री गणेश🐘🐀*
          ▩ஜआज का पंचांग ۩۞۩ஜ

4 अप्रैल 2021, रविवार, विक्रमी सम्वत 2077, शाका 1943, चैत्र मास, कृष्ण पक्ष, चैत्र मास की प्रविष्टा 22, उत्तरायण, उत्तरगोल, बसन्त ऋतु, तिथि अष्टमी, नक्षत्र पूर्वाषाढ़ा, सूर्योदय 6:17प्रातः, सूर्यास्त 6:45सायं, राहुकाल सायं 4:30 से 6:00 , तिथि: शीतलाष्टमी व्रत


🐏 *मेष (Aries):* परिवार के साथ घूमने-फिरने की योजना बनायेंगे। कारोबार को आगे बढ़ाने की दिशा में काम करेंगे। व्यापारिक साझेदारों के साथ सम्बन्ध मधुर होंगे। शोधकार्यों में आप रुचि ले सकते हैं। धार्मिक कार्यों और विचारों के कारण आपकी कीर्ति बढ़ेगी।

🐂 *वृषभ (Tauras):*रचनात्मक कार्यों के प्रति आपका रुझान बढ़ेगा। करियर को लेकर थोड़ी चिन्ता और व्यग्रता रहेगी। आय और व्यय में सन्तुलन रखें। कोई नकारात्मक समाचार मिल सकता है। सनसनीखेज खबरों को ज्यादा प्रसारित न करें।

👭 *मिथुन (Gemini)*सम्पत्ति के बड़े सौदे आपको मिल सकते हैं। उत्साह और प्रसन्नता में वृद्धि होगी। समाज में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा। ऑनलाइन नये वस्त्र और एक्सेसरीज आप खरीद सकते हैं। जीवनसाथी के साथ रोमांटिक समय बितायेंगे।

🦀 *कर्क (Cancer):*आपको दी गयी जिम्मेदारियों का सही तरह से निर्वहन करेंगे। जीवन में आ रही समस्याओं का समाधान मिलेगा। सरकारी तन्त्र का सहयोग मिलेगा। नये काम की शुरुआत कर सकते हैं। विवाह योग्य जातकों के लिये समय उत्तम है। बुद्धिमान लोगों की संगत से आपको लाभ मिलेगा।

🦁 *सिंह (Leo):बोलने से पहले आपको सोचना चाहिये। प्रेम सम्बन्धों में भी निजता का ध्यान रखें। लोग आपकी व्यवहार कुशलता से प्रभावित रहेंगे। घर में अनचाहे मेहमान आ सकते हैं। मौसम में बदलाव आ रहा है इसीलिये अपनी सेहत का खास ध्यान रखें।

👧🏻 *कन्या (Virgo):*परिवार के साथ आनन्द भरा समय व्यतीत करेंगे। व्यापार में आपका वर्चस्व बढ़ेगा। ऑफिस में काम कर रहे किसी व्यक्ति के प्रति आपका आकर्षण बढ़ेगा। आर्थिक परेशानियाँ दूर होंगी। समय की अनुकूलता का एहसास होगा। पुराने विवादों का निपटारा हो सकता है।

⚖ *तुला (Libra):*काम को आगे बढ़ाने के नये विकल्प बनेंगे। आपको धैर्यवान होकर काम करना चाहिये। नया कारोबार शुरू करने के लिये धन उधार ले सकते हैं। माता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें। कुसंगति से आपको बचना चाहिये।

🦂 *वृश्चिक (Scorpio):घर के बुजुर्गों का मार्गदर्शन प्राप्त होगा। प्रेमी जन से मीठी और प्यार भारी चर्चा होगी। घर बाहर आपकी पूंछ-परख बढ़ेगी। लाभ के नये अवसर प्राप्त हो सकते हैं। धैर्य और आत्मविश्वास बनाये रखे। आपकी वाक्शैली से सब प्रभावित रहेंगे।

🏹 *धनु (Sagittarius):*धन की समस्याओं का निवारण होगा। रिश्तों में प्रगाढ़ता बढ़ेगी। राजनीति से जुड़े लोगों के लिये दिन बहुत ही शानदार है। अपनी वाणी पर संयम बनाये रखें। शोधकार्यों से आपको काफी लाभ मिलेगा। बिजनेस पार्टनर्स के साथ सम्बन्ध मजबूत होंगे।

🐊 *मकर (Capricorn):*पीठ और कंधे में दर्द की शिकायत हो सकती है। शराब और नशे के सेवन से दूर रहें। बातों में अधिक उलझने के कारण काम बिगड़ सकते हैं। पुराने विवाद उभरने वाले हैं। परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को पढ़ाई पर ध्यान देना चाहिये।

⚱ *कुंभ (Aquarius)*आपके कुछ प्रोजेक्ट्स समय से पहले पूर्ण हो सकते हैं। जीवनसाथी आपके काफी प्रभावित रहने वाले हैं। लोग आपका काफी सम्मान करेंगे। विदेश में व्यापार करने के अवसर मिलेंगे। इच्छाशक्ति और संकल्प के कारण आप कारोबार का विस्तार कर सकते हैं।

🧜‍♀ *मीन (Pisces ) *आपको पिता का मार्गदर्शन प्राप्त होगा। रुके हुए काम आज बन सकते हैं। सन्तान पर आपका स्नेह और वातसलय बढ़ेगा। इच्छित लक्ष्यों को आज प्राप्त कर लेंगे। ज्वैलरी और कपड़े से जुड़े व्यवसाय में लाभ की स्थितियाँ बन सकती हैं। बड़े सौदों के लिये समय बहुत ही शुभ है।

*💥🌺🚩आपका दिन शुभ हो 🚩🌺💥*

     पंडित आशीष त्रिपाठी ज्योतिषाचार्य 

    *🎊🎉🎁 आज जिनका जन्मदिवस या विवाह वर्षगांठ हैं उन सभी मित्रो को कोटिशः शुभकामनायें🎁🎊🎉*
※══❖═══▩ஜ ۩۞۩ ஜ▩═══❖══※
       *😍आपका दिन शुभ हो😍*
     *🚩जयतु जयतु हिन्दुराष्ट्रम🚩*

Posted By KanpurpatrikaSaturday, April 03, 2021