❖▩ஜआज का पंचांग,4 दिसम्बर 2020, शुक्रवार, ❖▩ஜ
🌞🛕 *जय रामजी की*🛕🌞
🏹 *जय माँ जगदम्ब भवानी*🏹
*🐀🐘जय श्री गणेश🐘🐀*
▩ஜआज का पंचांग ۩۞۩ஜ
4 दिसम्बर 2020, शुक्रवार, विक्रमी सम्वत 2077, शाका 1942, मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, मार्गशीर्ष मास की प्रविष्टा 20, दक्षिणायन, दक्षिणगोल, हेमन्त ऋतु, तिथि चतुर्थी, नक्षत्र पुनर्वसु दोपहर 1:39 तक तदनन्तर पुष्य, सूर्योदय 6:45 प्रातः, सूर्यास्त 5:21सायं, राहुकाल प्रातः 10:30 से 12:00
🌞🛕 *राशिफल*🛕🌞
🐏 *मेष (Aries):*शिक्षा से जुड़े लोगों को बेहतरीन सफलता मिल सकती है। भावनात्मक रूप से उदास हो सकते हैं। ठण्ड के कारण अपच और उल्टी की समस्या होगी। अपनी गलतियों को सुधारने का प्रयास करें। आज आपको भरपूर नीन्द और सेहत का ध्यान रखना चाहिये।
🐂 *वृषभ (Tauras):* व्यक्तिगत जीवन से जुड़े किसी महत्वपूर्ण निर्णय को ले सकते हैं। आपके आत्मविश्वास में बढ़ोत्तरी होगी। कोई मित्र आपसे मिलने घर आ सकता है। सरकारी कार्यों में आ रही बाधा आज दूर हो सकती है। व्यापार में विस्तार की योजना बनायेंगे।
👭 *मिथुन (Gemini):*वायरल संक्रमण को लेकर सावधानी रखें। धन के निवेश को लेकर सावधान रहें। कार्यक्षेत्र में कठिन परिस्थितियों का सामना करना पड़ेगा। दूसरे के द्वारा बोली गयी नकारात्मक बातों को अपने ऊपर हावी न होने दें। कोई पुरानी बात आपके समक्ष प्रकट हो सकती है।
🦀 *कर्क (Cancer):*विवेक और चतुराई से महत्वपूर्ण डील प्राप्त कर सकते हैं। नौकरीपेशा जातकों के लिये दिन काफी शुभ रहेगा। आपका मन प्रसन्न रहेगा। आय के नये स्तोत्र बनाने की कोशिश करेंगे। मित्र और सम्बन्धी गर्मजोशी से पेश आयेंगे।
🦁 *सिंह (Leo):*ड्राइविंग करते समय सावधान रहें। अधिक भागदौड़ और नेत्र विकार जन्म ले सकते हैं। कोई मूल्यवान वस्तु गुम हो सकती है। व्यवसाय में अस्थिरता रहेगी। अपने विचारों को अजनबी लोगों से साझा न करें। ऋण लेना पड़ सकता है।
👧🏻 *कन्या (Virgo):*कारोबारियों को ग्राहक बढ़ने के कारण काफी लाभ होगा। स्वादिष्ट भोजन का आनन्द उठायेंगे। अधिक भोजन करने से बचें वरना अपच की समस्या भी उठानी पड़ सकती है। पारिवारिक समस्या अपने आप की दूर हो जायेगी। प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता मिल सकती है। कार्यक्षेत्र में आपका यश बढ़ेगा।
⚖ *तुला (Libra):*विरोधी भी आपकी प्रशंसा करेंगे। आप घर के बाहर के लोगों से तो खुश रहेंगे लेकिन नजदीकी परिजनों से कुछ मनमुटाव हो सकता है। यात्रा सुखद रहेगी। दाम्पत्य जीवन सुखकारी रहेगा। किसी प्रोजेक्ट में कई दिनों की मेहनत का परिणाम आपको मिलता हुआ प्रतीत होगा।
🦂 *वृश्चिक (Scorpio):*आज शिक्षा से जुड़ी हुई कोई शंका या बाधा दूर होगी। उच्च नैतिक मूल्यों और आदर्शों के कारण समाज में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी। आप काफी ऊर्जावान रहेंगे। प्राकृतिक स्थलों की यात्रा करने का विचार बना सकते हैं। जीवनशैली में बदलाव लाने का प्रयास करेंगे।
🏹 *धनु (Sagittarius):* एक साथ कई जिम्मेदारियों का बोझ आपको परेशान कर सकता है। मानसिक तनाव का शिकार हो सकते हैं। आपको कोई पुराना कर्ज चुकाना पड़ सकता है। किसी प्रकार से झगड़े और विवाद से दूर रहें। आवश्यक न हो तो यात्रा भी न करें।
🐊 *मकर (Capricorn):*आपका दिन बहुत ही सुखद रहेगा। समय पर सभी काम पूरे कर लेंगे। अविवाहित लोगों का विवाह या सगाई हो सकती है। अपनी रचनात्मक प्रतिभा का उपयोग करें सफलता अवश्य मिलेगी। कारोबार को लेकर लाभकारी यात्रा होने की सम्भावना है।
⚱ *कुंभ (Aquarius)*किसी बड़ी कम्पनी से जॉब का ऑफर लेटर प्राप्त हो सकता है। स्वास्थ्य अच्छा रहेगा लेकिन फिर भी खानपान में सन्तुलन अवश्य रखें। ऐसे लोगों से दूर रहें जो आपका बुरा सोचते हैं। नये घर और सम्पत्ति में निवेश कर सकते हैं।
🧜♀ *मीन (Pisces):*भाग्य आपके पक्ष में रहेगा। निजी सम्बन्धों में प्रगाढ़ता रहेगी। अपने रचनात्मक कौशल का पर्याप्त उपयोग कर पायेंगे। जीवनसाथी के सहयोग से आपका मनोबल बढ़ेगा। किसी दोस्त के फंक्शन में सम्मिलित हो सकते हैं। बच्चों के साथ अच्छा समय बितायेंगे।
*💥🌺🚩आपका दिन शुभ हो 🚩🌺💥*
पंडित आशीष त्रिपाठी ज्योतिषाचार्य
*🎊🎉🎁 आज जिनका जन्मदिवस या विवाह वर्षगांठ हैं उन सभी मित्रो को कोटिशः शुभकामनायें🎁🎊🎉*
※══❖═══▩ஜ ۩۞۩ ஜ▩═══❖══※
*😍आपका दिन शुभ हो😍*
*🚩जयतु जयतु हिन्दुराष्ट्रम🚩*