❖▩ஜआज का पंचांग, 9 फरवरी 2021, मंगलवार,❖▩ஜ
🌞🛕 *जय रामजी की*🛕🌞
🏹 *जय माँ जगदम्ब भवानी*🏹
*🐀🐘जय श्री गणेश🐘🐀*
▩ஜआज का पंचांग ۩۞۩ஜ
9 फरवरी 2021, मंगलवार, विक्रमी सम्वत 2077, शाका 1942, माघ मास, कृष्ण पक्ष, माघ मास की प्रविष्टा 27, उत्तरायण, दक्षिणगोल, शिशिर ऋतु, तिथि त्र्योदशी, नक्षत्र पूर्वाषाढ़ा दोपहर 2:39 तक तदनन्तर उत्तराषाढ़ा, सूर्योदय 7:00 प्रातः, सूर्यास्त 6:06सायं, राहुकाल अपरान्ह 3:00 से 4:30
कल: भौम प्रदोष व्रत व्रत (वैष्णव), शुक्र पूर्व में अस्त रात्रि 6:11 से
🐏 *मेष (Aries):*सत्ता और प्रशासन से जुड़े लोगों को उच्च पद की प्राप्ति होगी। कार्यक्षेत्र में अपने अनुभवों का लाभ उठायेंगे। परिवार की जिम्मेदारियों का वहन करेंगे। तीर्थ यात्रा की योजना बनायेंगे। पैतृक सम्पत्ति के मामले में आपको लाभ प्राप्त होगा। प्रतियोगी परीक्षा में सफलता मिलेगी।
🐂 *वृषभ (Tauras):*दाम्पत्य जीवन में तनाव रहेगा। किसी घटना को लेकर मन विचलित हो सकता है। अपनी योजनाओं को गुप्त रखें। मेहनत का अच्छा फल नहीं मिलेगा। शाम के बाद स्थिति आपके नियन्त्रण में आ जायेगी। लक्ष्य पूरा करने का दबाव रहेगा।
👭 *मिथुन (Gemini):आज काफी ऊर्जावान महसूस करेंगे। व्यापार में रुका हुआ धन प्राप्त होगा। आपको कई प्रकार से योजनायें बनानी पड़ेगी। बायोटेक्नोलॉजी और रसायन से जुड़े लोगों को करियर में नया अवसर मिलेगा। रचनात्मक कार्यों में मन लगायेंगे।
🦀 *कर्क (Cancer):*परिवार के साथ बेहतरीन पलों का आनन्द उठायेंगे। आर्थिक स्थिति बहुत ही शानदार रहने वाली है। पैतृक धन सम्पदा प्राप्त हो सकती है। साझेदारी के कार्यों में आ रहा अवरोध दूर होगा। नयी नौकरी ढूँढ रहे हैं तो सफलता मिलेगी।
🦁 *सिंह (Leo):जीवनसाथी के साथ गलतफहमी दूर होगी। वाणी में सौम्यता के कारण आपको सम्मान मिलेगा। कानूनी मामलों में आपको समाधान प्राप्त होगा। उच्च अधिकारी आपका प्रोत्साहन करेंगे। दाम्पत्य जीवन में प्रेम और रोमांस रहेगा।
👧🏻 *कन्या (Virgo):*सेहत को लेकर लापरवाही न करें। मन में बहुत सारे विचार होने के कारण कनफ्यूज रहेंगे। मार्केटिंग से जुड़े लोगों को अपनी रणनीति में बदलाव करना चाहिये। इलेक्ट्रॉनिक्स और सॉफ्टवेयर फील्ड से जुड़े लोगों के लिये दिन शुभ है। आय से अधिक व्यय हो सकता है।
⚖ *तुला (Libra):*वैवाहिक जीवन में सामंजस्य अच्छा रहेगा। व्यापार में नया प्रयोग कर सकते हैं। प्रियजन से दिल की बात कह सकते हैं। लोग आपके सदगुणों की प्रशंसा करेंगे। विरोधियों की क्षमता को कम न आँकें।
🦂 *वृश्चिक (Scorpio):*नृत्य और गायन से जुड़े लोगों को प्रदर्शन के लिये पुरस्कार मिल सकता है। ससुराल पक्ष से मनमुटाव हो सकता है। नकारात्मक विचार वाले लोगों से अपनी बात शेयर न करें। सरकारी कर्मचारियों को काम का उचित नाम नहीं मिलेगा। रिश्तों के बीच की कड़वाहट दूर होगी।
🏹 *धनु (Sagittarius):*व्यापार में जोखिम उठा सकते हैं। छोटे बच्चों के साथ मनोरञ्जन और गेम्स में समय बितायेंगे। शुभ कार्यों में धन भी खर्च करेंगे। राजनीति से जुड़े लोगों को लाभ प्राप्त होगा। दूसरों के मामलों में हस्तक्षेप न करें। भविष्य की योजनाओं पर काम करेंगे।
🐊 *मकर (Capricorn):*आर्थिक चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। विवाह और शुभ कार्यों को लेकर जल्दबाज़ी न करें। आय में कमी होने से कुछ कार्य बाधित हो सकते हैं। अधीनस्थ कर्मचारी आपकी आज्ञा का उल्लंघन कर सकते हैं। शाम के बाद थोड़ी राहत मिलेगी।
⚱ *कुंभ (Aquarius)*रिश्तेदारों से लेन-देन न करें वरना सम्बन्ध खराब हो सकते हैं। आपके खर्चों में कमी आयेगी। ऑफिस में लोग आपसे इंप्रेस होंगे। अपनी क्षमताओं पर सन्देह न करें। सरकार से लाभ प्राप्त होगा। साझेदारी के कार्यों में थोड़ी सावधानी रखें।
🧜♀ *मीन (Pisces ) *परिवार जनों को खुश रखने का पूरा प्रयास करेंगे। बच्चे पढ़ाई पर पूरा ध्यान देंगे। व्यापार में कोई बड़ा सौदा प्राप्त हो सकता है। लोग आपके उदार व्यवहार के कारण आपकी प्रशंसा करेंगे। कानूनी मामलों में विजय मिलने की सम्भावना है। अपनी उपलब्धियों से गौरव का अनुभव होगा।
*💥🌺🚩आपका दिन शुभ हो 🚩🌺💥*
पंडित आशीष त्रिपाठी ज्योतिषाचार्य
*🎊🎉🎁 आज जिनका जन्मदिवस या विवाह वर्षगांठ हैं उन सभी मित्रो को कोटिशः शुभकामनायें🎁🎊🎉*
※══❖═══▩ஜ ۩۞۩ ஜ▩═══❖══※
*😍आपका दिन शुभ हो😍*
*🚩जयतु जयतु हिन्दुराष्ट्रम🚩*
0 टिप्पणियाँ:
Post a Comment