कोरोना काल में मास्क जीवन का हिस्सा बन चुका है । यह एक अंग्रेजी का शब्द है । मास्क कहने की इतनी आदत सी पड़ गई है कि किसी ने सोचा ही नहीं कि जीवन के लिए बेहद जरूरी इस मास्क को हिंदी में क्या कहते हैं । मास्क को हिंदी में कहते हैं- नासिकामुखसंरक्षक कीटाणुरोधक वायुछानक वस्त्रडोरीयुक्तपट्टिका । यह अनुवाद वाकई मास्क को हिंदी में अच्छी तरह से परिभाषित कर रहा है । नाक और मुंह की रक्षा करने के साथ कीटाणुओं को रोककर हवा को छानने वाली कपड़े से बनी यह पट्टी डोरी से ही तो बांधी जाती है ।
ABOUT कानपूर पत्रिका
कानपूर का अपना ब्लॉग जिसे पसंद करते है आप, आप का इस ब्लॉग पर आने के लिए धन्यवाद क्योंकि अपने अपना बहुमूल्य समय जो दिया .......कानपुर पत्रिका ;
0 टिप्पणियाँ:
Post a Comment