❖▩ஜआज का पंचांग, 23 नवम्बर 2020, सोमवार, ❖▩ஜ
🌞🛕 *जय रामजी की*🛕🌞
🏹 *जय माँ जगदम्ब भवानी*🏹
*🐀🐘जय श्री गणेश🐘🐀*
▩ஜआज का पंचांग ۩۞۩ஜ
23 नवम्बर 2020, सोमवार, विक्रमी सम्वत 2077, शाका 1942, कार्तिक मास, शुक्ल पक्ष, मार्गशीर्ष मास की प्रविष्टा 9, दक्षिणायन, दक्षिणगोल, हेमन्त ऋतु, तिथि नवमी, नक्षत्र शतभिषा दोपहर 1:05 तक तदनन्तर पूर्वाभाद्रपद, सूर्योदय 6:34 प्रातः , सूर्यास्त 5:16 सांय, राहुकाल प्रातः 7:30 से 9:00 अक्षय-कूष्माण्ड नवमी, आरोग्य व्रत, आमला नवमी
🌞🛕 *राशिफल*🛕🌞
🐏 *मेष (Aries):*कार्यक्षेत्र में आपकी सजगता के कारण काफी लाभ प्राप्त होगा। वैवाहिक सम्बन्ध मधुर रहेंगे। बेरोजगार लोगों को नौकरी मिल सकती है। व्यर्थ की उलझनों से छुटकारा मिलेगा। आपकी आय में वृद्धि होगी।
🐂 *वृषभ (Tauras):* कारोबार में कड़े फैसले लेने पड़ सकते हैं। आपके मन में हर्ष की भावना प्रबल होगी। ऑफिस में आपका सम्मान बढ़ेगा। धार्मिक कार्यों से मन प्रसन्न रहेगा। स्वास्थ्य की समस्या का समाधान प्राप्त होगा।
👭 *मिथुन (Gemini):* कार्यक्षेत्र में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। सांसारिक विषयों के प्रति आकर्षण कम रहेगा। दार्शनिक चिन्तन से प्रभावित रहेंगे। व्यवसाय में लापरवाही भारी पड़ सकती है। रिश्तेदारों और मित्रों से अपने सम्बन्ध मधुर रखें।
🦀 *कर्क (Cancer):*दुविधा में फँसे हुए होने के कारण निर्णय नहीं ले पायेंगे। स्वास्थ्य खराब हो सकता है। जीवनसाथी के साथ बहस हो सकती है। नकारात्मक विचार आपके ऊपर हावी हो सकते हैं। दिन की शुरुआत थोड़ी कष्टकारक रहेगी।
🦁 *सिंह (Leo):*स्नेहीजनों से शुभ समाचार प्राप्त होंगे। नौकरी में उच्च अधिकारियों से अच्छा तालमेल रहेगा। प्रतिस्पर्धियों से आगे निकलने में सफल रहेंगे। तनाव और थकान आज दूर हो सकती है। मित्रों के साथ उत्तम भोजन का आनन्द उठायेंगे।
👧🏻 *कन्या (Virgo):*घरेलू वातावरण में शान्ति रहेगी। किसी शुभ सूचना के कारण प्रफुल्लित होंगे। प्रणय सम्बन्धों में मधुरता रहेगी। सरकार का बेहतरीन सहयोग प्राप्त होगा। सन्तान से सुखद समाचार मिलेगा। किसी मांगलिक कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं।
⚖ *तुला (Libra):*आपका अहंकार किसी से टकरा सकता है। कमीशन से जुड़े व्यवसाय में आपको काफी अच्छा लाभ प्राप्त होगा। परिवार के लोगों से व्यवहार अच्छा बनाये रखें। जीवनसाथी को कोई उपहार देने का विचार बनायेंगे। लम्बी यात्रा पर जा रहे हैं तो कुछ भूल सकते हैं इसीलिये सावधान रहें।
🦂 *वृश्चिक (Scorpio):*अपनी बात को सही तरह से समझा नहीं पायेंगे। विद्यार्थियों के लिये समय अच्छा नहीं है। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे जातकों को मेहनत अधिक करनी होगी। नौकरीपेशा जातकों को कठिनाई उठानी पड़ सकती है।
🏹 *धनु (Sagittarius):* प्रत्येक कार्य में आप सफल रहेंगे। मीडिया से जुड़े जातकों को करियर में नये मौके प्राप्त हो सकते हैं। व्यापार में परिवार का सहयोग प्राप्त होगा। शासन और सत्ता का बखूबी लाभ उठायेंगे। छात्र किसी नये कोर्स में शामिल हो सकते हैं।
🐊 *मकर (Capricorn):* पुराने विवादों को दूर करने का अवसर मिलेगा। पढ़ाई में आपका मन नहीं लगेगा। आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी नहीं रहेगी। मन में उर्वर विचार आयेंगे। वरिष्ठ अधिकारियों से तालमेल अच्छा रखें। कार्यक्षेत्र में अधिक मेहनत करनी पड़ेगी।
⚱ *कुंभ (Aquarius)* विवाह के इच्छुक लोगों को उत्तम वैवाहिक प्रस्ताव मिल सकते हैं। उच्च अधिकारी आपका मनोबल बढ़ाने का प्रयास करेंगे। काफी दिनों से रुके हुए कार्य बनते चले जायेंगे। लोग आपसे काफी प्रभावित रहेंगे। दिखावे में धन बर्बाद न करें।
🧜♀ *मीन (Pisces):*बहुमूल्य वस्तुओं को सँभाल कर रखें। कार्यक्षेत्र में आशा के विपरीत परिणाम मिल सकते हैं। भाई-बहनों से मनमुटाव हो सकता है। कार्यों में अनचाही देरी का सामना करना पड़ेगा। वाणी में सौम्यता बनाये रखें। अजनबियों पर ज्यादा भरोसा न करें।
*💥🌺🚩आपका दिन शुभ हो 🚩🌺💥*
पंडित आशीष त्रिपाठी ज्योतिषाचार्य
*🎊🎉🎁 आज जिनका जन्मदिवस या विवाह वर्षगांठ हैं उन सभी मित्रो को कोटिशः शुभकामनायें🎁🎊🎉*
※══❖═══▩ஜ ۩۞۩ ஜ▩═══❖══※
*😍आपका दिन शुभ हो😍*
*🚩जयतु जयतु हिन्दुराष्ट्रम🚩*
0 टिप्पणियाँ:
Post a Comment