❖▩ஜआज का पंचांग,22 नवम्बर 2020, रविवार, ❖▩ஜ
🌞🛕 *जय रामजी की*🛕🌞
🏹 *जय माँ जगदम्ब भवानी*🏹
*🐀🐘जय श्री गणेश🐘🐀*
▩ஜआज का पंचांग ۩۞۩ஜ
22 नवम्बर 2020, रविवार, विक्रमी सम्वत 2077, शाका 1942, कार्तिक मास, शुक्ल पक्ष, मार्गशीर्ष मास की प्रविष्टा 8, दक्षिणायन, दक्षिणगोल, हेमन्त ऋतु, तिथि अष्टमी, नक्षत्र धनिष्ठा सुबह 11:09 तक तदनन्तर शतभिषा, सूर्योदय 6:33 प्रातः, सूर्यास्त 5:17 सायं, राहुकाल सायं 4:30 से 6:00,पंचक विचार, गोपाष्टमी
🌞🛕 *राशिफल*🛕🌞
🐏 *मेष (Aries):*परिवर्तन आ सकते हैं। वैवाहिक जीवन में खुशहाली रहेगी। कम प्रयासों में अधिक धन लाभ प्राप्त होगा। बच्चों से शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है।
🐂 *वृषभ (Tauras):* प्रियजनों के साथ हँसी-ठिठोली भरा समय व्यतीत होगा। आपकी उत्पादन क्षमता में वृद्धि होगी। भविष्य की योजनाओं पर धन खर्च करेंगे। भोग-विलास की तरफ आकर्षित रहेंगे। आपको नये काम का नेतृत्व भी सौंपा जा सकता है।
👭 *मिथुन (Gemini):* आज आपको अपनी सेहत का ध्यान रखना पड़ेगा। व्यापारिक समझौतों में अस्पष्टता जैसी स्थिति हो सकती है। कर्मचारियों से कहासुनी हो सकती है। जोड़ों में दर्द की शिकायत रहेगी। काल्पनिक विचारों में खोये न रहें अपितु यथार्थ को परख कर निर्णय लें।
🦀 *कर्क (Cancer):*कुछ नया करने का उत्साह मन में रहेगा। लेकिन सफलता के लिये प्रयत्न ज्यादा करना होगा। किसी विश्वस्त व्यक्ति द्वारा धोखे का शिकार हो सकते हैं। जीवनसाथी की भावनाओं का अनादर न करें। अनावश्यक खर्चों से बचें।
🦁 *सिंह (Leo):*राजनीति से जुड़े जातकों को अच्छे पद की प्राप्ति हो सकती है। धन सम्पत्ति में वृद्धि होगी। व्यापार में बेहतरीन धन लाभ प्राप्त होगा। उच्च अधिकारियों से सम्बन्ध मधुर होंगे। जीवनसाथी के प्रति प्रेम भाव बढ़ेगा।
👧🏻 *कन्या (Virgo):*अपनी योग्यता को समझें और उसका सही उपयोग करें। कार्यक्षेत्र में टीम भावना के साथ काम करना चाहिये। जॉब में अधिकारियों से प्रोत्साहन प्राप्त होगा। सर्विस क्षेत्र से जुड़े जातकों को अच्छे मौके प्राप्त होंगे। यात्रा का आनन्द उठायेंगे।
⚖ *तुला (Libra):*आपको वाणी में सौम्यता रखनी चाहिये। चित्त अशान्त रहेगा। लोग आपकी आलोचना कर सकते हैं। कोई गलत काम करने से आपको बचना चाहिये। प्रेमी जन से धोखा मिल सकता है। विरोधी सक्रिय रहेंगे।
🦂 *वृश्चिक (Scorpio):*स्वास्थ्य की समस्या को लेकर चिन्तित रहेंगे। यदि कोई बीमारी है तो चिकित्सक का परामर्श अवश्य लें। दिनचर्या अस्त-व्यस्त हो सकती है। आलस्य में अपना मूल्यवान समय बर्बाद न करें। अपनी संगत अच्छी रखें।
🏹 *धनु (Sagittarius):* नौकरीपेशा लोगों को नयी जॉब के प्रपोज़ल मिल सकते हैं। आय के नये स्तोत्र विकसित करेंगे। मित्रों का साथ और सहयोग प्राप्त होगा। किसी झगड़े का निपटारा हो सकता है। परिवार के साथ शॉपिंग और घूमने-फिरने जा सकते हैं।
🐊 *मकर (Capricorn):* ऑफिस में काम के दबाव के कारण ओवरटाइम करना पड़ सकता है। बुजुर्ग व्यक्तियों द्वारा आपको बिन माँगी सलाह मिलेगी। सन्तान की शिक्षा को लेकर योजना बना सकते हैं। कड़वी और अप्रिय भाषा बोलने से बचें। जोश में आकर महत्वपूर्ण निर्णय न लें।
⚱ *कुंभ (Aquarius)* :घर में किसी मांगलिक कार्यक्रम की भागदौड़ हो सकती है। महिला जातिका अपने सौन्दर्य को लेकर काफी सक्रिय रहेंगी। अपने काम के प्रति निष्ठावान रहेंगे। परिवार की आवश्यकताओं की पूर्ति करेंगे। धन के साथ प्रतिष्ठा भी बढ़ेगी।
🧜♀ *मीन (Pisces):*मन में भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। प्रेम सम्बन्धों में मर्यादा का ध्यान रखें। आत्मविश्वास की कमी के कारण अच्छे मौके चूक सकते हैं। सर्दी-जुकाम और अकड़न की समस्या रहेगी। गृहस्थ जीवन में परस्पर विश्वास की कमी न होने दें।
*💥🌺🚩आपका दिन शुभ हो 🚩🌺💥*
पंडित आशीष त्रिपाठी ज्योतिषाचार्य
*🎊🎉🎁 आज जिनका जन्मदिवस या विवाह वर्षगांठ हैं उन सभी मित्रो को कोटिशः शुभकामनायें🎁🎊🎉*
※══❖═══▩ஜ ۩۞۩ ஜ▩═══❖══※
*😍आपका दिन शुभ हो😍*
*🚩जयतु जयतु हिन्दुराष्ट्रम🚩*
0 टिप्पणियाँ:
Post a Comment