Thursday, April 1, 2021

❖▩ஜआज का पंचांग,2 अप्रैल 2021, शुक्रवार ❖▩ஜ

Filled under:


❖▩ஜआज का पंचांग,2 अप्रैल 2021, शुक्रवार  ❖▩ஜ

🌞🛕 *जय रामजी की*🛕🌞 

 🏹 *जय माँ जगदम्ब भवानी*🏹

       *🐀🐘जय श्री गणेश🐘🐀*
          ▩ஜआज का पंचांग ۩۞۩ஜ

2 अप्रैल 2021, शुक्रवार, विक्रमी सम्वत 2077, शाका 1943, चैत्र मास, कृष्ण पक्ष, चैत्र मास की प्रविष्टा 20, उत्तरायण, उत्तरगोल, बसन्त ऋतु, तिथि पंचमी सुबह 8:16 तक तदनन्तर षष्ठी, नक्षत्र ज्येष्ठा, सूर्योदय 6:19प्रातः , सूर्यास्त 6:44सायं , राहुकाल प्रातः 10:30 से 12:00

तिथि एकनाथ षष्ठी, श्रीरंग-पंचमी, गंगा मेला(कानपुर) मेला नवचण्डी (मेरठ) प्रारम्भ, मेला गुरु रामराय (देहरादून), षष्ठी तिथि का क्षय


🐏 *मेष (Aries):* ज्यादा भागदौड़ के कारण पैरों में दर्द हो सकता है। दिनचर्या के प्रति लापरवाही न रखें। घर में अकेलापन और बोरियत जैसा एहसास हो सकता है। गर्मी से बचकर रहें और पानी भरपूर पियें। मानसिक उदासीनता के कारण परेशान हो सकते हैं।

🐂 *वृषभ (Tauras):*आज का दिन कारोबार में अपेक्षा से अधिक लाभ की सम्भावनायें निर्मित करेगा। सन्तान के प्रति विश्वास बनाये रखें। आपके ऊपर काम का दबाव कम रहेगा। किसी बड़े प्रोजेक्ट्स पर आप धन लगा सकते हैं। आपके सभी काम सफल होंगे। व्यवसाय में आपका मन लगेगा। कला प्रेमी काफी आनन्द उठायेंगे।

👭 *मिथुन (Gemini)*शेयर और सट्टे में निवेश से लाभ प्राप्त होगा। सरकारी कार्यों में आपको अच्छा लाभ मिलेगा। परिजनों के प्रति अच्छा व्यवहार रखें। योजनाओं को उचित तरीके से क्रियान्वित कर पायेंगे। बेरोजगार लोगों को नौकरी मिल सकती है। ससुराल से मान-सम्मान प्राप्त होगा।

🦀 *कर्क (Cancer):*आपकी बुद्धि और ज्ञान की प्रशंसा होगी। नये व्यवसाय में आपका मन लगेगा। विद्यार्थियों को तरक्की के नये रास्ते मिलेंगे। परिवार के साथ सुखद समय बितायेंगे। सेहत का ध्यान रखें क्योंकि सर्दी और कफ की समस्या हो सकती है। सोशल मीडिया में काफी सक्रिय रहेंगे।

🦁 *सिंह (Leo):धार्मिक अनुष्ठानों में आप रुचि लेंगे। नया वाहन खरीद रहे हैं तो उसके विषय में पूरी जानकारी ले लें। जिन लोगों पर आप आँख-मूंदकर भरोसा करते हैं हो सकता है वही आपको धोखा दे दें। बदहज़मी और गैस से बचने के लिये पौष्टिक भोजन का सेवन करें। व्यावसायिक तनाव को घर पर न आने दें।

👧🏻 *कन्या (Virgo):*पति-पत्नी के बीच सम्बन्ध मधुर होंगे। युवाओं को नये करियर के अवसर मिलेंगे। राजनीतिक लोगों को अच्छे अवसर मिल सकते हैं। अपने मन की करें दूसरों से ज्यादा सलाह न लें। बुद्धिमान लोगों के बीच आपका सम्मान बढ़ेगा।

⚖ *तुला (Libra):*रिश्तेदारों से आपको मिलना पड़ सकता है। आपकी उपलब्धियों के कारण लोग आपकी प्रशंसा करेंगे। विद्यार्थी पढ़ाई को लेकर चिन्तित रहेंगे। फाइनेंस सम्बन्धी कार्यों को लेकर परेशानी होगी। महत्वपूर्ण पेपर्स को सँभाल कर रखें।

🦂 *वृश्चिक (Scorpio):आपके सभी काम समय पर पूरे हो जायेंगे। लोगों की मदद करेंगे। कमीशन से सम्बन्धित कार्यों से आपको लाभ प्राप्त होगा। रुका हुआ धन आपको मिल सकता है। जीवन में लाभ के अवसर प्राप्त होंगे। आपके अधिकार और सम्पत्ति में वृद्धि होगी।

🏹 *धनु (Sagittarius):*आप दूसरों की सेवा में मन लगायेंगे। आपके भीतर निर्भीकता का भाव रहेगा। गलत खानपान के कारण सेहत खराब हो सकती है। सार्वजनिक स्थलों पर सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन अवश्य करें। किसी परिजन के स्वास्थ्य की चिन्ता रहेगी।

🐊 *मकर (Capricorn):*अटके हुए कार्यों को पूरा करने का तनाव रहेगा। पुराने सम्पर्कों का लाभ आप उठायेंगे। ऑफिस में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी। दोस्तों के साथ पिकनिक के लिये जा सकते हैं। स्वास्थ्य काफी अच्छा रहेगा। आपकी सलाह से लोगों के काम बनेंगे।

⚱ *कुंभ (Aquarius)*आपको पहले किये गये कठिन परिश्रम का लाभ प्राप्त होगा। बहुप्रतीक्षित कार्यों में आपको सफलता मिल सकती है। आवश्यक कार्य समय से पूरे हो जायेंगे। आज फोन पर काफी समय बिता सकते हैं। माता-पिता आपका मनोबल बढ़ायेंगे और आपके किसी महत्वपूर्ण विषय पर राय भी लेंगे।

🧜‍♀ *मीन (Pisces ) *परिजन आपके विचारों और भावों को काफी महत्व देंगे। आपका दृष्टिकोण सकारात्मक रहेगा। आपको सभी प्रयासों में सफलता मिलेगी। जीवनसाथी को दिया हुआ वचन पूरा कर सकेंगे। पुराना लोन आज चुका सकते हैं। बिना मांगे किसी को राय न दें।

*💥🌺🚩आपका दिन शुभ हो 🚩🌺💥*

     पंडित आशीष त्रिपाठी ज्योतिषाचार्य 

    *🎊🎉🎁 आज जिनका जन्मदिवस या विवाह वर्षगांठ हैं उन सभी मित्रो को कोटिशः शुभकामनायें🎁🎊🎉*
※══❖═══▩ஜ ۩۞۩ ஜ▩═══❖══※
       *😍आपका दिन शुभ हो😍*
     *🚩जयतु जयतु हिन्दुराष्ट्रम🚩*

0 टिप्पणियाँ:

Post a Comment