Monday, March 1, 2021

❖▩ஜआज का पंचांग 2 मार्च 2021, मंगलवार,❖▩ஜ

Filled under:


❖▩ஜआज का पंचांग 2 मार्च 2021, मंगलवार,❖▩ஜ

🌞🛕 *जय रामजी की*🛕🌞 

 🏹 *जय माँ जगदम्ब भवानी*🏹

       *🐀🐘जय श्री गणेश🐘🐀*
          ▩ஜआज का पंचांग ۩۞۩ஜ

2 मार्च 2021, मंगलवार, विक्रमी सम्वत 2077, शाका 1942, फाल्गुन मास, कृष्ण पक्ष, फाल्गुन मास की प्रविष्टा 19, उत्तरायण, दक्षिणगोल, बसन्त ऋतु, तिथि चतुर्थी, नक्षत्र चित्रा, सूर्योदय 6:54 प्रातः , सूर्यास्त 6:23 सायं, राहुकाल अपरान्ह 3:00 से 4:30

तिथि: अंगारकी श्रीगणेश चतुर्थी

🐏 *मेष (Aries):*आज आपको उधार लेन-देन से बचना चाहिये। आपके सहयोगी आपका भरोसा तोड़ सकते हैं। कार्यक्षेत्र में आपका प्रदर्शन काफी प्रभावी रहने वाला है। परिजनों के साथ हास्य-विनोद में समय व्यतीत होगा। कठोर भाषा का प्रयोग न करें।

🐂 *वृषभ (Tauras):*आपकी सक्रियता काफी बढ़ने वाली है। सिद्धांतों के बजाय आज आप परिस्थितियों को यथार्थ दृष्टिकोण से परखेंगे। लव लाइफ में सुखद अनुभूति होगी। किसी समारोह में जा सकते हैं। इंजीनियरिंग के छात्रों को उच्च शिक्षा के बेहतर अवसर मिलेंगे।

👭 *मिथुन (Gemini):वाहन चलाते समय आपको सावधानी रखनी चाहिये। परिजनों से आपकी राय अलग हो सकती है। रिश्तों में सन्तुलन बनाये रखना आपके लिये चुनौतीपूर्ण होगा। राजनीतिक लोगों के लिये दिन थोड़ा भारी हो सकता है। शान्तचित्त होकर अपने कार्यों को अंजाम दें।

🦀 *कर्क (Cancer):*व्यापार में आपको पुराने मित्रों से लाभ मिल सकता है। आज दिन आपके लिये विशेष रूप से शुभ रहने वाला है। वैवाहिक जीवन खुशहाल रहेगा। जीवनसाथी से आपको उचित परामर्श भी प्राप्त होगा जो आपके लिये लाभकारी रहने वाला है। रोजगार के नये अवसर मिल सकते हैं।

🦁 *सिंह (Leo):कोई महत्वपूर्ण कार्य बनते-बनते बिगड़ सकता है। मांसपेशियों में दर्द की शिकायत हो सकती है। व्यापार में लाभ के लिये नयी युक्तियों को प्रयोग में लायेंगे। लोगों के लिये आप प्रेरक सिद्ध हो सकते हैं। ऑफिस में आपका प्रभाव पहले के मुक़ाबले ज्यादा मजबूत होगा।

👧🏻 *कन्या (Virgo):*कारोबारी यात्रा कर सकते हैं। बौद्धिक और सामाजिक कार्यक्रमों के प्रति आपका रूझान बढ़ेगा। व्यापार में साझेदारी कर सकते हैं। धार्मिक कर्मकाण्डों से दूरी न बनायें। सरकारी कार्यों में आ रही बाधा को येन-केन प्रकारेण दूर कर ही लेंगे।

⚖ *तुला (Libra):*अधूरे कार्यों के कारण थोड़े मायूस हो सकते हैं। सूचनाओं के आदान-प्रदान में चूक न हो इसका ध्यान रखें। यदि आवश्यक न हो तो आज बहुत यात्रा न करें। नया काम शुरू करने के लिये दिन बहुत शुभ नहीं है। अपनी सेहत को लेकर लापरवाही न करें। आज नये विषयों के प्रति जिज्ञासु हो सकते हैं।

🦂 *वृश्चिक (Scorpio):*दैनिक कार्य थोड़े विलम्ब से पूर्ण होंगे। अपनी जिम्मेदारियों को सफलतापूर्वक निभायेंगे। व्यापार में बड़ा लाभ मिल सकता है। सन्तान सुख में वृद्धि होगी। पुरुष जातक महिलाओं के प्रति व्यवहार अच्छा रखें। आर्थिक स्थिति मजबूत होने से नयी आशाओं का संचार होगा।

🏹 *धनु (Sagittarius):*बदलते मौसम को लेकर सावधान रहें। धूप में ज्यादा बाहर न निकलें। जोखिम भरे निवेश आपके लिये लाभकारी सिद्ध हो सकते हैं। आपके दिमाग में कुछ प्रगतिशील विचार आयेंगे। स्वयं के प्रति मन में दबी गलत और नकारात्मक भावनाओं को दूर करें। दिन आपके लिये शुभ ही रहेगा।

🐊 *मकर (Capricorn):*भावनात्मक रूप से स्थिर रहें। कारोबार में उतार-चढ़ाव की स्थिति रहेगी। बच्चों को खेलकूद के दौरान सावधान रहना चाहिये। दूसरों के सामने खुलकर अपनी बातों को रखें। बॉस की बातों की अवहेलना कदापि न करें। आपकी सलाह से लोगों को लाभ प्राप्त होगा।

⚱ *कुंभ (Aquarius)*समाज में अपनी सक्रियता कम रखें। नया वाहन और मशीनरी आज न खरीदें। धन सम्बन्धित मामलों को शाम तक सुलझा लेंगे। ऐसे लोगों से दूर रहें जो आपसे नकारात्मक विषयों को रेखांकित करते हों। परिवार का ध्यान रखें।

🧜‍♀ *मीन (Pisces ) *अधिकारी वर्ग से आपको सहयोग मिलेगा। परिवार के साथ डिनर पर बाहर जा सकते हैं। रिश्तों में प्रेम की मिठास बढ़ेगी। छात्र अच्छे प्रदर्शन को लेकर काफी स्वप्रेरित रहेंगे। शत्रुओं पर आप भारी पड़ेंगे। राजनीति से जुड़े लोगों से आपकी मित्रता बढ़ सकती है।

*💥🌺🚩आपका दिन शुभ हो 🚩🌺💥*

     पंडित आशीष त्रिपाठी ज्योतिषाचार्य 

    *🎊🎉🎁 आज जिनका जन्मदिवस या विवाह वर्षगांठ हैं उन सभी मित्रो को कोटिशः शुभकामनायें🎁🎊🎉*
※══❖═══▩ஜ ۩۞۩ ஜ▩═══❖══※
       *😍आपका दिन शुभ हो😍*
     *🚩जयतु जयतु हिन्दुराष्ट्रम🚩*

0 टिप्पणियाँ:

Post a Comment