❖▩ஜआज का पंचांग,14 मार्च 2021, रविवार,❖▩ஜ
🌞🛕 *जय रामजी की*🛕🌞
🏹 *जय माँ जगदम्ब भवानी*🏹
*🐀🐘जय श्री गणेश🐘🐀*
▩ஜआज का पंचांग ۩۞۩ஜ
14 मार्च 2021, रविवार, विक्रमी सम्वत 2077, शाका 1942, फाल्गुन मास, शुक्ल पक्ष, चैत्र मास की प्रविष्टा 1, उत्तरायण, दक्षिणगोल, बसन्त ऋतु, तिथि प्रतिपदा सायं 5:07 तक तदनन्तर द्वितीया, नक्षत्र उत्तराभाद्रपद, सूर्योदय 6:43am, सूर्यास्त 6:31pm, राहुकाल सायं 4:30 से 6:00
तिथि : फाल्गुन शुक्ल पक्ष प्रारम्भ, चैत्र संक्रान्ति, पंचक विचार, गण्डमूल विचार रात्रि 2:20 से
🐏 *मेष (Aries):*आज आपको परिवार जनों से नाराजगी हो सकती है। शॉपिंग के लिये जाने का विचार बनायेंगे पर आपके खर्च अचानक से बढ़ सकते हैं। अपने काम के प्रति उदासीन न हों। स्नायु विकारों से पीड़ित लोगों को स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना चाहिये। पिता से विचार-विमर्श करना आपके लिये लाभकारी होगा।
🐂 *वृषभ (Tauras):*समाज में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी। छोटे बच्चों के साथ वात्सलय युक्त प्रेम का आनन्द उठा सकते हैं। लोग आपसे सलाह लेने का प्रयास करेंगे। भविष्य को लेकर कोई महत्वपूर्ण निर्णय आज ले सकते हैं। उच्च शिक्षा ले रहे विद्यार्थियों को अचानक अच्छे अवसर मिलने के योग बन रहे हैं।
👭 *मिथुन (Gemini) सकारात्मक विचारों का प्रभाव आपके चेहरे पर स्पष्ट दिखाई देगा। व्यवसाय को लेकर भावुक निर्णय लेना आपको भारी पड़ सकता है। व्यवहारिक होकर ही आप कारोबार में अच्छा लाभ प्राप्त कर पायेंगे। शोध कार्यों से जुड़े लोगों के लिये दिन शानदार रहने वाला है।
🦀 *कर्क (Cancer):*किसी की पीठ पीछे आलोचना न करें। व्यापार में नये साझेदारों को जोड़ सकते हैं। दूसरों के सामने अपने ज्ञान का पूर्ण प्रदर्शन न करें। आपकी योग्यता से लोग प्रभावित होंगे। नयी जॉब ढूंढ रहे हैं तो आज का दिन भाग्यशाली सिद्ध हो सकता है।
🦁 *सिंह (Leo):परिवार को पूरा समय न दे पाने के कारण थोड़े परेशान हो सकते हैं। किसी की भी बातों में सहज विश्वास न करें। अनावश्यक भागदौड़ न करें वरना स्वास्थ्य खराब हो सकता है। राजनीतिक प्रतिद्वन्द्वियों से आज आपको सावधान रहना चाहिये।
👧🏻 *कन्या (Virgo):*अचानक धन प्राप्त होने से मन प्रसन्न होगा। प्रेमी जन को आज प्रपोज कर सकते हैं। कारोबार में थोड़ी ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी। नयी कला और स्किल सीखने की दिशा में आगे बढ़ेंगे। वैवाहिक जीवन में प्रेम और समर्पण भाव बढ़ेगा।
⚖ *तुला (Libra):*नयी योजनायें मन में आ सकती हैं। सम्पत्ति के रुके मामलों में गति आयेगी। लोग आपकी व्यवहार कुशलता के कायल रहेंगे। महत्वपूर्ण कार्यों को पूरे मन से पूरा करने में लगे रहेंगे। नकदी की समस्या आज हल हो सकती है।
🦂 *वृश्चिक (Scorpio):मित्रों के साथ कहीं घूमने जा सकते हैं। आय के नये स्तोत्र बनाने का प्रयास करेंगे। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिये दिन काफी अच्छा रहने वाला है। बच्चों के द्वारा कोई शुभ समाचार सुनने को मिल सकते हैं। शारीरिक स्वास्थ्य अच्छा रहेगा।
🏹 *धनु (Sagittarius):*बनते हुए कार्यों में व्यवधान आने की आशंका है। कार्यक्षेत्र में अतिरिक्त प्रयासों के बाद ही काम पूरे होंगे। जीवनसाथी को करियर में परेशानी का सामना करना पड़ेगा। इस राशि की महिलाओं को आज यात्रा कम से कम करनी चाहिये। अज्ञात शत्रुओं का मन में भय रहेगा।
🐊 *मकर (Capricorn):*निर्माण कार्यों में आ रही बाधा आज दूर हो सकती है। आत्मविश्वास से आज भरपूर रहेंगे। नये सम्पर्क आपके लिये काफी लाभकारी सिद्ध होंगे। मनोकामना पूर्ण होने से नये लक्ष्यों को निर्धारित करेंगे। परिवार में सौहाद्रपूर्ण वातावरण रहेगा।
⚱ *कुंभ (Aquarius)*सामाजिक कार्यों में आप आज रुचि लेंगे। जीवनसाथी के साथ मधुर समय बिताने का प्रयास करें। गैस और बदहज़मी की शिकायत हो सकती है। मौका पड़ने पर लोग साथ छोड़ सकते हैं इसीलिये मानसिक तौर पर स्वयं को तैयार रखें। और दूसरों से ज्यादा अपेक्षा ही न रखें। एक साथ कई काम करने से ध्यान भंग हो सकता है।
🧜♀ *मीन (Pisces ) *आर्थिक दृष्टि से दिन बेहद अनुकूल रहने वाला है। कार्यक्षेत्र में आ रही बाधा आज स्वतः दूर हो जायेगी। मेहनत और लगन से काम करेंगे। बॉस आपको पदोन्नति के सपने दिखा सकता है। अपनी योग्यता को सिद्ध करने के मौके आपको मिलेंगे। दाम्पत्य जीवन में मिठास बढ़ेगी।
*💥🌺🚩आपका दिन शुभ हो 🚩🌺💥*
पंडित आशीष त्रिपाठी ज्योतिषाचार्य
*🎊🎉🎁 आज जिनका जन्मदिवस या विवाह वर्षगांठ हैं उन सभी मित्रो को कोटिशः शुभकामनायें🎁🎊🎉*
※══❖═══▩ஜ ۩۞۩ ஜ▩═══❖══※
*😍आपका दिन शुभ हो😍*
*🚩जयतु जयतु हिन्दुराष्ट्रम🚩*
0 टिप्पणियाँ:
Post a Comment