अगर आप या आपकी संतान है मांगलिक तो वितरित करें ढेर सारी खुशियाँ और मिठाईयां..अपनों के मध्य
सदियों से आजतक जब भी हमारे घर या परिवेश में किसी बच्चे का जन्म होता है तो लोग सबसे पहले यह जानना चाहते हैं कि कहीं बच्चा मांगलिक तो नहीं है...।
आखिर क्यों डरते हैं लोग इतना मंगल ग्रह से..?
इससे पहले की आप मंगल से जुड़ी भ्रामक्ताओं में फंसे उससे पहले आइये इसके शुभाशुभ फलों के बारे में जान लें,
मांगलिक इंसान अन्य लोगों के अपेक्षाकृत ज्यादा प्रतिभावान होता है,ऐसे इंसान की पर्सनैलिटी अन्य लोगों से अलग होती है साथ ही इनको अन्य लोगों के अपेक्षाकृत अधिक जॉब आफर आते हैं इनकी कार्यक्षमता इतनी अधिक होती है कि इनको हर फिल्ड में औरों के अपेक्षा सफलता आसानी से मिल जाती है,मांगलिक लड़की हो या लड़का शादी हमेंशा 28 वर्ष के बाद ही करनी चाहिए वैसे तो ऐसे लोगों कि शादी जन्मस्थान से अक्सर दक्षिण या पश्चिम दिशा में ही होती है फिर भी अगर कुण्डली हो तो उसके सप्तम भाव स्थिति ग्रह कि दिशा और दूरी के अनुसार शादी करना सर्वश्रेष्ठ रहता है,मांगलिक लोगों को हमेशा प्रयास करना चाहिए कि सुरक्षा सेवक या फिर अपनी पर्सेनालिटी के हिसाब से बड़े से बड़े पद पर ही अप्लाई करना चाहिए अगर आपका मंगल उच्च का हो तो प्रथम वरियता दें अन्यथा निम्न सर्विसेज ही देखें तो कम समय में ज्यादा सफलता मिलती है,
अब आईऐ इसके बुरे प्रभाव को भी जान लें...
मांगलिक इंसान जब जन्म लेता है तो उस समय जो भी सहोदर(लग्नचक्र से रिस्ते भी समझ सकते हैं)मांगलिक होते हैं उनके लिए यह कष्टकारी होता है माना जाता है कि एक परिवार में दो से अधिक मांगलिक होनें पर तीसरा मंगल अमंगलकारी हो जाता है,मांगलिक इंसान कि शादी 28 वर्ष के पहले करने पर बैधव्य तलाक या फिर दाम्पत्यजीवन खराब हो जाता है,वहीं मांगलिक इंसान को ज्यादा गुस्सा और शारिरिक कष्ट होता है इसके लिए निवारण भी किया जाता है,अगर आप इस लेख को यहां तक पढ़ लिऐ हैं तो आपको बताता चलूं कि इस ब्राम्हांड में जितने भी लग्जरी लाईफ वाले इंसान हैं उनमें से 95 प्रसेंट लोग मांगलिक ही हैं या फिर मंगल ग्रह (मंगल कि दृष्टि जन्मांक चक्र से देखी जा सकती है) केंद्र पर पड़ती हैं यही नहीं इनका जीवनसाथी भी प्रतिभा सम्पन्न होता है और ससुराल हमेशा दमदार पार्टी वाला होता है।
लेख-शास्त्री अशवनी शुक्ला(दैवीय शक्ति कृपा प्राप्त)
0 टिप्पणियाँ:
Post a Comment