❖▩ஜआज का पंचांग,20 नवम्बर 2020, शुक्रवार,❖▩ஜ
🌞🛕 *जय रामजी की*🛕🌞
🏹 *जय माँ जगदम्ब भवानी*🏹
*🐀🐘जय श्री गणेश🐘🐀*
▩ஜआज का पंचांग ۩۞۩ஜ
20 नवम्बर 2020, शुक्रवार, विक्रमी सम्वत 2077, शाका 1942, कार्तिक मास, शुक्ल पक्ष, मार्गशीर्ष मास की प्रविष्टा 6, दक्षिणायन, दक्षिणगोल, हेमन्त ऋतु, तिथि षष्ठी, नक्षत्र उत्तराषाढ़ा सुबह 9:22 तक तदनन्तर श्रवण, सूर्योदय 7:04am, सूर्यास्त 5:23pm, राहुकाल प्रातः 10:30 से 12:00 ,सूर्य षष्ठी पर्व (छठ-पूजा)
🌞🛕 *राशिफल*🛕🌞
🐏 *मेष (Aries):*आपको काम की नयी जिम्मेदारियाँ मिल सकती हैं। परिवार को भरपूर समय देंगे। आपका सामाजिक यश बढ़ेगा। आपका स्वास्थ्य बहुत अच्छा रहेगा। अधूरे प्रोजेक्ट्स पूरे कर सकते हैं। किसी मार्गदर्शक का सहयोग प्राप्त होगा।
🐂 *वृषभ (Tauras):* आवश्यक कार्यों को जल्दबाज़ी में निपटाने की कोशिश करेंगे। विचारों में अनुशासन रखना आवश्यक है। डिजिटल मार्केटिंग से जुड़े करियर में लाभ होगा। पुराने मतभेदों को भुलाकर आगे बढ़ने का समय है। काम में व्यस्तता रहेगी।
👭 *मिथुन (Gemini):* जॉब में आपके अधिकार सीमित हो सकते हैं। घर में कलह का वातावरण हो सकता है। उत्तेजना और गुस्से पर नियन्त्रण रखें। यात्रा में कष्ट की अनुभूति होगी। व्यर्थ के कार्यों से दूर रहें। लोगों के व्यवहार में कुटिलता रहेगी।
🦀 *कर्क (Cancer):*आपके कार्य समय पर पूरे हो जायेंगे। जीवनसाथी के साथ रोमांटिक समय व्यतीत करेंगे। स्वास्थ्य बहुत ही अच्छा रहेगा। व्यापार में बेहतरीन उपलब्धि प्राप्त होगी। पुरानी योजनाओं को दोबारा शुरू कर सकते हैं।
🦁 *सिंह (Leo):*व्यर्थ के कार्यों से स्वयं को दूर रखें। घर के लिये ख़रीदारी कर सकते हैं। लोग आपसे काफी खुश रहेंगे। किसी समारोह में सम्मलित होने का निमन्त्रण प्राप्त हो सकता है। सहकर्मियों के प्रति अपना व्यवहार अच्छा रखें।
👧🏻 *कन्या (Virgo):*आपकी रचनात्मकता से लोग प्रभावित रहेंगे। प्रेमी जन के साथ डिनर पर जा सकते हैं। अनावश्यक कार्यों में आपका मन लगेगा। मन में असन्तोष पनप सकता है। छात्रों को शिक्षा में अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे।
⚖ *तुला (Libra):*नया कार्य प्रारम्भ करने में जल्दबाज़ी न करें। धन को लेकर जोखिम न उठायें। बाहर के खानपान से बचें। पुराने कर्ज आपको परेशान कर सकते हैं। कार्यक्षेत्र में सामान्य परिस्थितियाँ रहेंगी।साज-सजावट में धन खर्च हो सकता है।
🦂 *वृश्चिक (Scorpio):*रिश्तेदारों से शुभ समाचार प्राप्त होंगे। छोटे भाई-बहनों की सहायता करेंगे। काफी दिनों से लम्बित प्रोजेक्ट आज सफलता पूर्वक शुरू हो सकता है। पैतृक व्यवसाय में शानदार वृद्धि होगी। ऑफिस के कार्यक्रम से कहीं बाहर जाना पड़ सकता है।
🏹 *धनु (Sagittarius):* गुप्त शत्रुओं से सावधान रहें। परिवार की अतिरिक्त जिम्मेदारियों के कारण तनाव हो सकता है। नकारात्मक विचारों से दूर रहें। सर्दी-जुकाम से पीड़ित हैं तो डॉक्टर से अवश्य मिलें। कोई नया लेन-देन कर रहे हैं तो उसकी जांच पड़ताल अवश्य कर लें।
🐊 *मकर (Capricorn):* आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। लोग आपको सहयोग देने और आपसे जुडने की कोशिश करेंगे। पिता के मार्गदर्शन से आपके कार्य सिद्ध होंगे। पुराने झगड़ों का निपटारा हो सकता है। अधिकारियों से आपको सराहना मिलेगी।
⚱ *कुंभ (Aquarius)* :जीवनशैली में बदलाव के कारण परेशानी हो सकती है। कर्ज लेने से आपको बचना चाहिये। कार्यसिद्धि में देरी होगी। जीवनसाथी की भावनाओं का सम्मान करें। नौकरी में बॉस के दबाव से क्षुब्ध हो सकते हैं।
🧜♀ *मीन (Pisces):*प्रणय जीवन में मधुरता से मानसिक शान्ति प्राप्त होगी। करियर को लेकर आशान्वित रहेंगे। समाज में आपकी ख्याति बढ़ेगी। विद्यार्थियों के लिये दिन बहुत ही अच्छा रहेगा। कानूनी मामले हल हो सकते हैं।
*💥🌺🚩आपका दिन शुभ हो 🚩🌺💥*
पंडित आशीष त्रिपाठी ज्योतिषाचार्य
*🎊🎉🎁 आज जिनका जन्मदिवस या विवाह वर्षगांठ हैं उन सभी मित्रो को कोटिशः शुभकामनायें🎁🎊🎉*
※══❖═══▩ஜ ۩۞۩ ஜ▩═══❖══※
*😍आपका दिन शुभ हो😍*
*🚩जयतु जयतु हिन्दुराष्ट्रम🚩*
0 टिप्पणियाँ:
Post a Comment