रिश्तो का कत्ल भाग 4 ...
स्पंदना चिड़चिड़ाते हुए माँ अभी सोने दो न अभी
अभी तो सोई हु थक गई हु माँ | लेकिन अवंतिका गुस्से में कहती है, बेटी अभी कोई
बहाना नहीं चलने वाला है आपका ,उठो तुरंत | अभी तेरे टीचर भी आते होंगे चल जल्दी
उठ जा मैं भी तैयार होती हु | माँ आप कही जा रहे हो, कहा जा रहे| मैं आप के साथ
चलूंगी | प्लीज़ बेटा मैं आपके मामा की मामी के लिए शापिंग करने जा रही हु और
हा आप मेरे साथ नहीं आ रहे हो | क्यों माँ मैं भी आप के साथ मैं चलूंगी | नहीं बेटा तुम नहीं चलोगी क्योंकि आपके स्कूल
में फाइनल टेस्ट जो होने वाले है| अभी आपके टीचर भी आने वाले है| जल्दी उठ जाओ | स्पंदना
उठती है साथ में उधर अवंतिका स्पंदना को डाट कर तैयार होने चली जाती है| और स्पंदना
भी गुस्से में बैग उठाकर पड़ने के लिए तैयार हो जाती है| अवंतिका घडी की और देखा कर
अभी थोड़ी ही देर में आपके डैडी भी आते होंगे और हम आपके लिए मार्केट से बढ़िया
ड्रेस और चाकलेट्स भी लायेंगे ठीक | अब
मेरा बेटा गुस्सा तो नहीं है न !
अच्छा ठीक है माँ थोडा
गुस्से में स्पंदना ने जवाब दिया | अवंतिका घडी की और देख कर देखो घडी में ५ बज
चुके है और आपके डैडी कभी भी टाइम पर नहीं आते है और ठीक उसी समय डोर बेल बजती है|
अवन्तिका दरवाजा खोलती है तभी स्पंदना के टीचर अंकुर अन्दर आते है | अंकुर अवंतिका
की ओर देखते हुए लगता है भाभी जी कही जाने की तैयारी में है | हा अंकुर जा रहे है
लेकिन स्पंदना यहाँ पर ही है जब तुम इसको पडओगे तब तक हम वापस आ जायेंगे | इसका
मतलब हमारी स्पंदना बिटिया नहीं जा रही है आपके साथ | स्पंदना अपनी माँ की और फिर
से गुस्से में देखती है| तभी विजय स्पंदना के डैडी कमरे में प्रवेश करते है और
अवंतिका विजय को देखकर मुस्कराती है| विजय अवंतिका की और देखकर सॉरी अवंतिका मैं
आज फिर से लेट हो गया| तुम तो जानती ही तो यहाँ के ट्राफिक को कही भी जाने के लिए
घर से दो घंटे पहले निकलो और घर दो घंटे बाद पहुचो | अच्छा अब चलिए इतना लेट भी
नही हुए है की कोई एस्क्युस दे | हा अवंतिका तुमने अंकुर को बता दो दिया है न की
हम स्पंदना को अपने साथ नहीं ले जा रहे है| हा मैंने सब कुछ अंकुर को बता दिया है और फिर
अंकुर यहाँ थोड़ी देर और रुकेगा उसका पसंदीदा टीवी शो जो आज आयेगा | ठीक अंकुर | विजय
चलो अच्छा चलते है लेकिन वो रंजित का| अवंतिका हा रंजित को मैने दवा दे दी है वो
दवा खा के सो गया है | अभी फिर अंकुर तो है ही न हमारे आने तक | इसके साथ ही विजय और अवंतिका बाइक पर बैठ कर शापिंग
के लिए निकल जाते है |
क्रमशः अगले
हफ्ते
PART ONE ...
PART TWO.....
PART THREE.....
0 टिप्पणियाँ:
Post a Comment