❖▩ஜआज का पंचांग,10 अप्रैल 2021, शनिवार, ❖▩ஜ
🌞🛕 *जय रामजी की*🛕🌞
🏹 *जय माँ जगदम्ब भवानी*🏹
*🐀🐘जय श्री गणेश🐘🐀*
▩ஜआज का पंचांग ۩۞۩ஜ
10 अप्रैल 2021, शनिवार, विक्रमी सम्वत 2077, शाका 1943, चैत्र मास, कृष्ण पक्ष, चैत्र मास की प्रविष्टा 28, उत्तरायण, उत्तरगोल, बसन्त ऋतु, तिथि चतुर्दशी, नक्षत्र पूर्वाभाद्रपद सुबह 6:46 तक तदनन्तर उत्तराभाद्रपद, सूर्योदय 6:10प्रातः, सूर्यास्त 6:49 सायं, राहुकाल प्रातः 9:00 से 10:30
तिथि: मास शिवरात्रि व्रत, पंचक विचार, मेला पृथूदक-पिहोवातीर्थ (हरियाणा)
🐏 *मेष (Aries):* आज का दिन आपको तनाव का सामना करना पड़ेगा। अनावश्यक खर्चों को कम करने का प्रयास करें। दाम्पत्य जीवन में कड़वाहट हो सकती है। ऑफिस में कुछ लोग आपकी तरक्की से जलेंगे। मेडिकल सेवा से जुड़े लोगों को परेशानी हो सकती है।
🐂 *वृषभ (Tauras):*दिन आपके लिये काफी अच्छा रहना वाला है। प्रेमी जन से अपने मन की बातें शेयर करेंगे। प्रबन्धन क्षमता का कुशल प्रयोग कर पायेंगे। आप दूसरों की मदद करेंगे। नये कार्यों में आप रुचि ले सकते हैं। मांगलिक कार्यक्रमों की योजना बनायेंगे। उच्च अधिकारी आपका सहयोग कर सकते हैं।
👭 *मिथुन (Gemini)*आप अपनी छवि को लेकर काफी चिन्तित रहेंगे। रिश्तेदारों से उधार धन लेना पड़ सकता है। इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट्स में धीमापन आ सकता है। आप फोकस होकर अपने कार्यों में लगे रहें। शारीरिक श्रम ज्यादा करना पड़ेगा। गम्भीरता से परिस्थितियों का अवलोकन करें।
🦀 *कर्क (Cancer):*पुराने लोन को चुकाने में आसानी होगी। महान और दार्शनिक लोगों के विचारों से आप प्रभावित रहेंगे। लोगों की बातों को ज्यादा महत्व न दें। जीवनसाथी की सलाह का अनुसरण करें इससे आपको लाभ होगा। नया वाहन खरीद सकते हैं। व्यापार में लाभ प्राप्त होगा।
🦁 *सिंह (Leo):सर्दी-खांसी से आपको परेशानी होगी। गलत और अनैतिक कार्यों से आपको दूरी बनाकर रखनी चाहिये। धन के निवेश को लेकर सावधान रहें। मन में असन्तोष का भाव रहेगा। बड़ों की राय लेना न भूलें। प्रेम सम्बन्धों को लेकर भावुक हो सकते हैं।
👧🏻 *कन्या (Virgo):*आज आप अपने मित्रों की काफी सहायता करेंगे। जीवनसाथी के प्रति आसक्ति का भाव बढ़ेगा। सन्तान से आपको लाभ प्राप्त हो सकता है। अविवाहित लोगों को विवाह प्रस्ताव मिल सकती है। किसी ऐसे व्यक्ति से आपकी मुलाक़ात हो सकती है जिसका आप काफी इंतजार कर रहे थे।
⚖ *तुला (Libra):*आज आपका दिन विशेष उन्नतिकारक रहेगा। दोपहर तक कोई शुभ समाचार मिल सकता है। जॉब में आपका कद बढ़ेगा। आप चुनौतियों को आसानी से निपटा लेंगे। अधूरे पड़े कार्य आप शुरू कर सकते हैं। आय की दृष्टि से दिन बहुत ही अच्छा है।
🦂 *वृश्चिक (Scorpio):पुराने लोन को चुकाने की कोशिश करेंगे। सन्तान की पढ़ाई को लेकर चिन्तित रहेंगे। आपके भीतर स्नेह और वात्सल्य की भावना रहेगी। आज आप काफी अच्छा महसूस करेंगे। पाचन तन्त्र में गड़बड़ी हो सकती है।
🏹 *धनु (Sagittarius):*अचानक धन लाभ होने के योग बन रहे हैं। शाम के समय दोस्तों के साथ चैटिंग करेंगे। राजनीति से जुड़े लोगों को आलोचना झेलनी पड़ेगी। घर के सदस्यों को महत्व दें। वाणी में संयम रखें। रोग-प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने का प्रयास करें।
🐊 *मकर (Capricorn):*मंहगे समान की ख़रीदारी कर सकते हैं। प्रतियोगिता और परीक्षा में आपको सफलता मिलने के योग बन रहे हैं। आपको पिछले अनुभवों का लाभ प्राप्त होगा। अधिकारी आपके कार्यों से खुश रहेंगे। बिजनेस में गति आ सकती है
⚱ *कुंभ (Aquarius)*आज आपको यात्रा कम से कम करनी चाहिये। अपने स्वभाव में लचीलापन बनाकर रखें। जीवन की सच्चाइयों का सामना करना पड़ेगा। आपको कारोबार में अतिरिक्त प्रयास करने पड़ेंगे। भावनात्मक उतार-चढ़ाव पर नियन्त्रण रखें।
🧜♀ *मीन (Pisces ) *लोगों पर आपका प्रभाव काफी अच्छा पड़ेगा। आज आप खूब प्रयास करेंगे जिससे आपकी आय बढ़े। अपनी तीव्र बौद्धिक क्षमता का कुशल उपयोग कर पायेंगे। परिवार के छोटों की चिन्ता रहेगी। प्रियजनों के व्यवहार को लेकर थोड़े परेशान रहेंगे। जीवनसाथी आपका उत्साहवर्धन करेगा।
*💥🌺🚩आपका दिन शुभ हो 🚩🌺💥*
पंडित आशीष त्रिपाठी ज्योतिषाचार्य
*🎊🎉🎁 आज जिनका जन्मदिवस या विवाह वर्षगांठ हैं उन सभी मित्रो को कोटिशः शुभकामनायें🎁🎊🎉*
※══❖═══▩ஜ ۩۞۩ ஜ▩═══❖══※
*😍आपका दिन शुभ हो😍*
*🚩जयतु जयतु हिन्दुराष्ट्रम🚩*
0 टिप्पणियाँ:
Post a Comment