※❖▩ஜआज का पंचांग 9 नवम्बर 2020, सोमवारஜ▩❖※
*🚩🔱❄«ॐ»«ॐ»«ॐ»❄🔱🚩*
🌞🛕 *जय रामजी की*🛕🌞
🏹 *जय माँ जगदम्ब भवानी*🏹
*🐀🐘जय श्री गणेश🐘🐀*
▩ஜआज का पंचांग ۩۞۩ஜ
9 नवम्बर 2020, सोमवार, विक्रमी सम्वत 2077, शाका 1942, कार्तिक मास, कृष्ण पक्ष, कार्तिक मास की प्रविष्टा 24, दक्षिणायन, दक्षिणगोल, हेमन्त ऋतु, तिथि नवमी, नक्षत्र आश्लेषा सुबह 8:42 तक तदनन्तर मघा, सूर्योदय 6:54am, सूर्यास्त 5:29pm, राहुकाल सुबह 7:30 से 9:00, गण्डमूल विचार
🌞🛕 *राशिफल*🛕🌞
🐏 *मेष (Aries):*नया काम शुरू करने में सावधानी रखें। मन में किसी अनहोनी की चिन्ता रहेगी। एसिडिटी और गर्मी की वजह से बेचैनी रहेगी। आपको काफी मेहनत करनी पड़ेगी। लेकिन यथोचित परिणाम
🐂 *वृषभ (Tauras):* जीवनसाथी के प्रति विश्वास में कमी आयेगी। कुछ लोग आपको भटकाने का प्रयास करेंगे। व्यवसायिक गतिविधियों को लेकर सशंकित रहेंगे। खर्च अधिक होने से आपकी आर्थिक स्थिति खराब हो सकती है। व्यसनों से दूर रहें।
👭 *मिथुन (Gemini):* सरकारी कार्यों के लिये दिन बहुत ही अनुकूल रहेगा। सहयोगियों और कर्मचारियों का सहयोग प्राप्त होगा। प्रेम सम्बन्ध में रोमांटिक रहेंगे। अपनी दिनचर्या को संयमित रखने का प्रयास करेंगे। आपके चेहरे में मुस्कुराहट रहेगी और दिन का पूरा आनन्द उठायेंगे।
🦀 *कर्क (Cancer):*सन्तान के व्यवहार से नाराज हो सकते हैं। अति आत्मविश्वास से आपको बचना चाहिये। अप्रिय भाषा का प्रयोग न करें। धन की कमी होने से कुछ काम रुक सकते हैं। गले में इन्फेक्शन हो सकता है।
🦁 *सिंह (Leo):*मन लगाकर और पूरी मेहनत से काम करेंगे। घर की सुख-सुविधाओं का पूरा ध्यान रखेंगे। कमीशन के माध्यम से धन प्राप्त होगा। आपकी सोच में बदलाव आ सकता है। तकनीकी शिक्षा से जुड़े लोगों के लिये दिन बहुत ही अच्छा सिद्ध होगा।
👧🏻 *कन्या (Virgo):* अपनी शिक्षा के प्रति एकाग्रचित्त रहेंगे। गलत विचारों के कारण अवसाद जैसी समस्या हो सकती है। पुराना मुद्दा उभर के सामने आ सकता है। स्थान परिवर्तन और यात्रा के लिये समय उत्तम नहीं है। आयकर सम्बन्धी समस्या दूर होगी।
⚖ *तुला (Libra):*व्यापार में भाग्योदय होने के योग बन रहे हैं। अपने सभी कार्यों को योजनाबद्ध तरीके से करेंगे। अपने सम्पर्कों का लाभ उठायेंगे। मित्रों से सलाह लेना हितकारी होगा। आवश्यक कार्यों से यात्रा हो सकती है। आत्मविश्वास और पराक्रम में वृद्धि होगी।
🦂 *वृश्चिक (Scorpio):* उच्च स्तरीय अधिकारियों का प्रोत्साहन मिलेगा। शान-शौकत में काफी धन खर्च करेंगे। आपकी इच्छाशक्ति के कारण कठिन कार्य पूर्ण होंगे। दाम्पत्य जीवन में प्रेम बढ़ेगा। परिवार के लोग आपका साथ देंगे।
🏹 *धनु (Sagittarius):* आध्यात्मिक विचारों के प्रभाव में रहेंगे। माता-पिता की सेवा करेंगे। व्यस्तता के बावजूद परिवार को समय अवश्य देंगे। विद्यार्थी अपनी शिक्षा को लेकर गम्भीर रहना चाहिये। आपके विचारों का महत्व बढ़ेगा।
🐊 *मकर (Capricorn):* जीवनसाथी से बेवजह बहस न करें। आपकी योजनायें प्रभावित होंगी। नकारात्मक बातों को दिल से न लें बल्कि नजरअंदाज करें। वायरल बुखार और सिरदर्द की शिकायत हो सकती है। इंटरनेट के प्रयोग के दौरान सावधानी रखें।
⚱ *कुंभ (Aquarius)* :जीवनसाथी और बच्चों के साथ घूमने जा सकते हैं। आय के नवीन स्तोत्र बनाने का प्रयास रहेगा। यश और सम्मान की प्राप्ति होगी। पुरानी यादें आज ताजा कर सकते हैं। घर में किसी उत्सव की तैयारी हो सकती है।
🧜♀ *मीन (Pisces):*प्राइवेट जॉब का रहे जातकों को बोनस मिल सकता है। नयी जमीन या वाहन खरीदने का मन बनेगा। स्वास्थ्य काफी अच्छा रहेगा। यात्रा की योजना बना सकते हैं। रुका हुआ धन प्राप्त होगा।
*💥🌺🚩आपका दिन शुभ हो 🚩🌺💥*
पंडित आशीष त्रिपाठी ज्योतिषाचार्य
*🎊🎉🎁 आज जिनका जन्मदिवस या विवाह वर्षगांठ हैं उन सभी मित्रो को कोटिशः शुभकामनायें🎁🎊🎉*
※══❖═══▩ஜ ۩۞۩ ஜ▩═══❖══※
*😍आपका दिन शुभ हो😍*
*🚩जयतु जयतु हिन्दुराष्ट्रम🚩*
0 टिप्पणियाँ:
Post a Comment