Tuesday, August 31, 2010

परिंदा

Filled under:




परिंदा
कैद पिंजरे में परिंदा
फ़डफ़ाडाता पंख अपने
हो दुखित वो सोचता
टूट गए मेरे वो सपने
चाहता था वो गगन में
दूर तक विस्तार अपना
भाग्य के हाथ का वो
बन गया फिर से खिलौना
वो परिंदा है तो जिन्दा है
अंत अपना चाहता है
लेके फिर से जन्म वो
स्वछंद विचरण चाहता है
http://www.hindudevotionalblog.com/search/label/Ganesha%20Mantras
पथिक
एक पथिक चड़ पड़ा निडर
लेकर दृढ़ संकल्प
नहीं पता ले जायेगा किस और
समय का चक्र
सहसा उसकी रहा में आया एक तूफान
भ्रमित हुआ वो पथिक
पथ हुआ अंजान
बदलो की गरज़ना सी आई एक आवाज़
रे पथिक रुक जा तनिक
कर ले तू विश्राम
जानता था वो पथिक ये काल का है पाश
पथिक बोला पथ पर पहुचकर
होगा मेरा विश्राम
रुक गई बदल की गरज़ं
थम गया तूफान
ह्रदय में था पथिक के
एक नया अरमान ....

संध्याशिश

Posted By KanpurpatrikaTuesday, August 31, 2010

Monday, August 30, 2010

पवन

Filled under:



मेरी जिंदगी



पूछती पगली पवन 
आंचल उड़ा के
क्यों चली

कौन है साथी तुम्हारा 
 किसकी है ,तू मनचली 
न कोई साथी है  
मेरा न किसी की
है तलाश
क्योंकि मेरा
  ये अकेलापन मेरे है
आसपास 
अपने जज्बातों को 
 बयां करती हु मैं चाँद से

जिंदगी की राह में पूछती भगवान से

क्या मेरी जिंदगी पर तू तरस

न खायेगा

संघर्षमय जीवन में तन्हा ही

छोड़ जायेगा .....
क्यों मेरी दोस्ती का हाथ छुड़ाना
चाहते हो
क्यों जिंदगी की राह 
में यु ही अजमाना
चाहते हो
क्यों किसी और के 
कारण बेगाना बनाना
चाहते हो
क्यों तन्हाई के इस मोड़ पर छोड़ जाना
चाहते हो
हम तो इतने नादान निकले .....
आपकी यांदो को जेहन में
बसा रखा था
आपकी बातो को होठो में
दबा रखा था
आपकी सूरत को आँखों में
छुपा रखा था
आखरी साँस को भी आपके नाम पर
मिटा रखा था/

Posted By KanpurpatrikaMonday, August 30, 2010

एक लड़की

Filled under:










एक लड़की


एक लड़की का मासूम चेहरा तनहा वो अपनों में है

होठ है खामोश लेकिन बोलती नजरो से है

जिंदगी सुख दुःख का सागर कोसती किस्मत को है


फिर भी दुःख सहकर भी उसको आस आखिर सुख की है ....




भीड़



तारो की भीड़ में भी ऐसा

एक सितारा तनहा है जो बेचारा

सोचता है एक दिन होगा कोई सहारा


उम्मीद में किसी के बेटे जीवन का सारा .....



याद



याद में किसी की इस कदर खो गए है
होश न रहा की बेखबर हो गए  है
जेहन जब तलक उनकी यादो का असर है
आप क्या जाने मेरी यादों का सबब है
यादो में खोकर आपकी दरबदर हो गए है
याद में किसी की इस कदर खो गए है
आपकी यादो को जेहन से मिटा देंगे हम
नजरो से दूर हो के तुमको भी भुला देंगे हम
अगर नाकाम हुए अपनी कोशिशो में हम
ये वादा है मेरा 
                                           खुद को ही मिटा देंगे हम ....

Posted By KanpurpatrikaMonday, August 30, 2010

बचपन

Filled under:










बचपन

सपने में आया एक सपना
था एक प्यारा सा घर अपना
बचपन में खेले जिस घर में
भाई बहन साथी भी संग में 
गुडिया का ब्याह रचाना 
 गुड्डे की बारात बुलाना
गुडिया को डोली में बिठाना
था बचपन का खेल सुहाना
बचपन का वो दामन छूटा
खुशियों का वो आगन छूटा
भाग्य को कोई समझ पाया
एक दिन ऐसा मंजर आया
छूट गया वो खेल खिलौने 
भूल गए वो गुड़िया की शादी 
दूर हुए सब संग साथी 
रह केवल यादे बाकि ......
संध्या

Posted By KanpurpatrikaMonday, August 30, 2010

रिश्ते

Filled under:









रिश्ते

इस मतलब परस्त दुनिया में

रिश्तो की परिभाषा क्या है ?

खून के रिश्ते ये सब झूठे है

अपना और पराया क्या है ?

अपने अपनों में खोये है

गैरो समझाना क्या है ?

गैर तो हो जाते है अपने

अब अपनों का ठिकाना क्या है ?

Posted By KanpurpatrikaMonday, August 30, 2010

ख्वाब

Filled under:


ख्वाब

कौन कहता है की ख्वाब हकीकत में बदल जाते है

मेरे तो किसी ख्वाब को हकीकत की जमीं ही नहीं मिली

ख्वाब में उनसे मुलाकात तो होती है
मगर सामने मिलने की ख्वाहिश ख्वाब में ही रह गई
ख्वाब में जीता रहा की एक दिन ऐसा

आयेगा ख्वाब मेरा शायद हकीकत में बदल जायेगा

पर न जाने क्या हुआ शाम यूँ ही ढल गई

जिंदगी तन्हा मेरी एक ख्वाब में गुज़र गई ......
संध्या

Posted By KanpurpatrikaMonday, August 30, 2010

हमसफ़र

Filled under:


हमसफ़र

जिंदगी के इस सफ़र में हमसफ़र गर साथ हो

जिंदगी कट जाएगी हाथ मे जो हाथ हो

उम्र भर चलती रहूँ बस तुम्हारे साथ मैं 

कोई भी ठोकर लगे न अब पाँव मे

अब हमारे बीच कोई न तकरार हो

आइना जब भी देखू बस तुम्हारा ही दीदार हो

जिंदगी के इस सफ़र में हमसफ़र गर साथ हो

जिंदगी कट जाएगी हाथ मे जो हाथ हो .....

दूरिया हो चाहे जितनी न कोई दूरी लगे .....

पास रहकर भी ये कैसी मन से मन की दूरियां है

उम्र भर साथी मेरे बस तुम्हारा साथ हो

प्यार से है जिंदगी ... जिंदगी भर प्यार हो ....

जिंदगी के इस सफ़र में हमसफ़र गर साथ हो

जिंदगी कट जाएगी हाथ मे जो हाथ हो ..............
संध्या

Posted By KanpurpatrikaMonday, August 30, 2010

Sunday, August 29, 2010

Filled under:


" साँझ का आस्तित्व "
साँझ के आगोश में जब आ गया संसार ,
तब जा कर मिला है जिंदगी का सार
पंछियों का लौटना ये दे रहा है सन्देश ।
सुबह का भुला हुआ है आया अपने देश ,
तूफान का झोका जो आया मद्य पारावार में ,
मांझी सिमट कर रहा गया उस सघन मंझधार में ,
अस्त होता सूर्य देता है सन्ति का सन्देश ,
फिर जलाओ दीप लेकर एक नया उद्देश्य "........

"संध्या "

Posted By KanpurpatrikaSunday, August 29, 2010

Saturday, August 28, 2010

Filled under:

आपकी दोस्ती आपकी वफ़ा ही काफी है ,
तमाम उम्र ये असर ही काफी है ,
जहा भी मिलो मिल के मुस्करा देना ,
खुशीके लिए ये सिलसिला ही काफी है

Posted By KanpurpatrikaSaturday, August 28, 2010

पलकों पर दस्तक

Filled under:

पलकों पर दस्तक देने कोई ने वाला है
खबर मिली है की वो ख्वाब सच होने वाला है
हमने कहा उसकी पलकों पर जा
जो अभी सोने वाल है
--------------------------
यद् ए कभी तो ऑंखें बंद न करना
हम चले भी जय तो गम न करना
ये तो जरुरी नहीं की हर रिश्ते का कोई नाम हों
पर मेरी दोस्ती का एहसास दिल से कम न होने देना
------------------------------------------------
जख्म ऐसा दिया की कोई दवा काम न आई
आग ऐसी लगाई की पानी भी बुझा न पाई
आप भी रोते है उनकी याद में
जिस बेवफा को मेरी याद न आई।
-----------------------------------
धीरे से पलकों की सेज पर सपनो की परियो को आने दो ,
खो जाओ नींद के आगोश मे खुद को ख्वाबो की सैर पर जाने दो



Posted By KanpurpatrikaSaturday, August 28, 2010

Friday, August 6, 2010

Filled under:

न्यूजरूम
मजमा लगता है हर रोज़,
सवेरे से,
खबरों की मज़ार पर
और टूट पड़ते हैं गिद्दों के माफिक
हम...हर लाश पर
और कभी...
ठंडी सुबह...
उदास चेहरे,
कुहरे में कांपते होंठ-हाथ-पांव,
और दो मिनट की फुर्सत...
काटने दौड़ती है आजकल
अब शरीर गवाही नहीं देता सुस्ती की...
न दिन में और न रात में...
जरूरी नहीं रहे दोस्त...
दुश्मन...
अपने...
बहुत अपने
ज्यादा खास हो गयी है
फूटी आंख न सुहाने वाली
टेलीफोन की वो घंटी...
जो नींद लगने से पहले उठाती है...
और खुद को दो चार गालियां देकर...
फिर चल पड़ता हूं...
चीड़ फाड़ करने...
न्यूजरुम में...
न्यूजरूम
मजमा लगता है हर रोज़,
सवेरे से,
खबरों की मज़ार पर
और टूट पड़ते हैं गिद्दों के माफिक
हम...हर लाश पर
और कभी...
ठंडी सुबह...
उदास चेहरे,
कुहरे में कांपते होंठ-हाथ-पांव,
और दो मिनट की फुर्सत...
काटने दौड़ती है आजकल
अब शरीर गवाही नहीं देता सुस्ती की...
न दिन में और न रात में...
जरूरी नहीं रहे दोस्त...
दुश्मन...
अपने...
बहुत अपने
ज्यादा खास हो गयी है
फूटी आंख न सुहाने वाली
टेलीफोन की वो घंटी...
जो नींद लगने से पहले उठाती है...
और खुद को दो चार गाली

Posted By KanpurpatrikaFriday, August 06, 2010

Tuesday, August 3, 2010

जिस चीज़ को आप सुरक्षित मान रहे थे वो भी खतरनाक है...

Filled under:

कानपुर,(आशीष त्रिपाठी)... जी हां, ऐसा सच है अगर आप देखने में साफ और बढ़िया क्वालिटी की प्लास्टिक की बोतल का इस्तेमाल करके ये सोच रहे है की इससे कोई नुकसान या बैक्टेरिया नहीं आयेंगे तो आप गलत सोच रहे है । अब आप सावधान हो जाइये क्योंकि अभी तक जिस चीज़ को आप सुरक्षित मान रहे थे वो भी खतरनाक है...
कैसे हो सकता है खतरा :-
अगर आप प्लास्टिक की बोतल को डिटर्जेंट से धोती है या फिर गर्म पानी मे खौलाती है तो आप सावधान हो जाइये । क्योंकि प्लास्टिक की बोतल और डिटर्जेंट मिलकर हानिकारक पोली कार्बोनेट बनाने लगता है और इसी बोतल में रखा पानी पीने से खासकर महिलओ में पुरष में पाई जाने वाले हारमोंस की संख्या बढ जाती है और लम्बे समय तक ऐसा करने से उनमे बाँझपन जैसे गंभीर समस्या पैदा हो जाती है और अगर किसी गर्भवती महिला में पोली कार्बोनेट पहुच गया तो उसके बच्चो मे भी संक्रामक रोग फ़ैल जाते है जिससे की बड़ा होने पर बच्चा नपुंसक तक हो सकता है... अब ध्यान ये देना है कैसे करे प्लास्टिक की बोतल का इस्तेमाल... सबसे पहले बोतल को कभी भी गर्म पानी में न खौलाए... और डिटर्जेंट का इस्तेमाल बोतल साफ करने के लिए न करे... समय समय पर बोतल बदल दे साथ ही सफ़र करते वक्त ज्याद देर रखा हुआ पानी न पिए और कार में बोतल बंद करके न छोडे और न ही पानी पिए...
नौकरी मिलने में होगी आसानी ....
अब कानपूर और आस पास के जिलो में बेरोजगार युवको को नौकरी के लिए दर दर नहीं भटकना पड़ेगा ..कानपूर सेवायोजन कार्यालय ने अपनी निजी वेब साईट बना ली जिसके द्वारा अब बेरोजगार युवक अपना पंजीयन ऑनलाइन करा सकेंगे ...इसकी अधिकारिक लौन्चिंग सितम्बर महा के अंत तक हो जाएगी अभी इसका ट्रायल हो चुका है ...इस वेब साईट के जरिये विभाग नौकरियों और स्वरोजगार के लिए कराई जाने वाली ट्रेनिंग की सूचना भी ऑनलाइन उपलब्ध कराएगा ...
इस सेवा के द्वारा फतेह्गड़ कन्नौज इटावा कानपूर नगर रमाबाई नगर ( कानपुर देहात ) के उद्योगों में पदों की जानकारी इस वेब साईट के जरिये ही प्राप्त हो जाएगी...जिसमे सेवायोजक हर 3 महीनो में रिक्तियों व खाली पदों की सुचना ऑनलाइन भेज सकेंगे ...जिसके लिए उन्हे एक यूज़र नेम और पासवार्ड प्रदान किया जायेगा ...इस बात की जानकारी सेवायोजक अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने दी ...

लड़की ने करवाया 50 लाख की फिरौती के लिए अपने प्रेमी का अपरहण !
लड़की ने करवाया 50 लाख की फिरौती के लिए अपने प्रेमी का अपरहण !
एक लड़की ने ही अपने प्रेमी का अपरहण सिर्फ पैसो के खातिर करवाया/ कल्यानपुर के काकादेव इलाके में रहकर सी.ए की पढाई कर रहे मूल रूप से कायमगंज के रहने वाले तम्बाकू व्यापारी महेंद्र सिंह के लडके म्रदुल उर्फ़ बबलू क़ा अपरहण 24 जुलाई को हुआ था ..../ बबलू के परिवार वालो को तब मालुम पड़ा जब उनके पास 50 लाख की फिरौती का फ़ोन आया ..../तब परिजनों ने कल्यानपुर थाने में अपरहण की रिपोर्ट दर्ज कराई...... इस घटना की जाँच के लिए डी.आई.जी प्रेम प्रकाश ने एस.ओ.जी को लगाया था / उसके बाद से ही एस. ओ. जी ने इलेक्ट्रोनिक सर्विलांस पर बबलू के मोबाइल को लगाया ..... जिसकी लोकेशन बराबर रायबरेली मिलती रही ..... एक दम ठीक लोकेशन मिलते ही एस .ओ. जी ने रायबरेली के समस्तपुर खालसा गावं में छापा मार कर मंजूर अहमद के घर से बबलू को बंधी हुई हालत में मुक्त करवाया / इस घटना में मुख्य अभियुक्त बबलू के ही पडोसी कायम गंज निवासी मदन लाल बाल्मीकि और रेहान अहमद को पकड़ा गया ... इन लोगो से जब पूछ ताछ की गई तो मुसकान नाम की लड़की का नाम सामने आया जिसने रेहान और मदन के कहने पर ही बबलू को रायबरेली बुलाया था ... इस घटना में मुख्य भूमिका निभाने वाले मदन का बबलू के पिता से आपसी विवाद चल रहा था जिसमे उन्होने मदन और रेहान को जेल की हवा तक खिला दी थी .... इस संबंद मे बबलू ने बताया अगर एक दिन और देर हो जाती तो ये लोग मेरे को मार देते ... क्योंकि मैं रेहान और बबलू को पहचान गया था ...मेरी मुस्कान से दोस्ती फ़ोन द्वारा हुई थी ...और मुस्कान से मिलने के लिए मैं आया था जहा मुस्कान ने मुझे मंजूर के घर पर बुलाया और वहा पहले से ही मौजूद रेहान और मदन ने मुझे पकड कर बांध दिया और मेरे फ़ोन से पापा के मोबाइल पर 50 लाख की फिरौती मांगी ...
जिसके बाद पुलिस ने रेहान और मंजूर की निशान देही पर इलाहबाद के सैनी पहुची जहा से मंजूर की पत्नी नजमा और मुस्कान को गिरफ्तार कर लिया ...

Posted By KanpurpatrikaTuesday, August 03, 2010

महंगाई ने कफ़न को भी किया महँगा ....

Filled under:

महंगाई ने कफ़न को भी किया महँगा ...>जहा एक और महंगाई में जनता से लेकर संसद तक हाहाकार मचा हुआ है वही महंगाई ने डायन ने एक और को लील लिया है और वो है कफ़न ... जहा एक और महंगाई से खाने पीने की वस्तुए अभी तक महँगी थी वही अब कफ़न और दफ़न के दाम भी बढ गए है हिन्दू रीत रिवाजों से क्रिया कर्म करने वाले खर्चे में डेड से दोगुनी वृद्धी हो गई है जिसे की लोग अब यही कहेंगे की जीना भी हुआ मुश्किल और मरना भी ...
घाट पर अगर कोई व्यक्ति दाह संस्कार करने 1 से 2 साल पहले जाता था तो करीब 2500 से 3000 हज़ार रुपये का खर्च आता था लेकिन अब वही 5 से 6 हज़ार रुपये हो गया है ... हिन्दू धर्म के क्रिया कर्म मे मुस्लिम धर्म से ज्यादा खर्च होता है . और अगर महेंगाई बढ गई है तो पिंडो ने भी अपने दाम बड़ा दिए है... एक पिंडा राम किशोर पंडित ने कहा बाबु जब हर चीज़ के दाम बडे है तो हम भी तो वही खाइंत है तो जब हम दाम न बाडाइँबे तो खइबे का ...लेकिन वही अगर दाह संस्कार में कुछ काटोती कर भी ली जाय तो उसका उपाय विद्युत शव दाह है.. लेकिन पुरानी रीती रिवाजों को मानने वाले कहते है की इससे आत्मा को शांति नहीं मिलती ... अब देखना ये है की महेंगाई डायन और कितनो को खाएगी ...

Posted By KanpurpatrikaTuesday, August 03, 2010

पुलिस एक रूप अनेक ......यु पी पुलिस हमेशा

Filled under:

पुलिस एक रूप अनेक ......यु पी पुलिस हमेशा से ही अपने अच्छे कामो से ज्यादा गंदे कामो की वजह से ज्यादा जानी जाती है ...कभी पुलिस हिरासत से भाग जाते है कैदी तो कभी किसी लड़की या महिलाओ की इज्ज़त तार तार करते मिलते है ये पुलिस वाले ... कभी बेसहारो को मारते है तो कभी अमीरजादो की गुलामी करते नज़र आते ये पुलिस वाले....

चेहरा एक ... कानपुर पुलिस के एक सिपाही ने मुफ्त जूस न देने पर गरीब जूस वाले का ठेलाही पलटा दिया ... ... किस्सा है रैनामार्केट का जहा रामदीन रोज़ की तरह अपना जूस का ठेला रैना मार्केट के पास लगाया था ... तभी कोहना थाने के दो सिपाही अपने दोस्तों के साथ फ्री में जूस पीने रामदीन की दुकान पर आ गय... बकौल रामदीन जब हमने फ्री में इतनी गिलास जूस देने से मना कर दिया तो गुस्से पुलिस वालो ने गाली देते हुए मेरा ठेला ही पलटा दिया ... जब इतने से ही दिल नहीं भरा तो उन्होने कोहना थाने से एक जीप में कई पुलिस वालो को बुला लिया... और अत्रिकमन लगाने के जुर्म में चालान करके थाने ले गई... वही कोहना थाना अध्यक्ष ने बतया की वी आई पी रोड से मिली हनी के कारन अक्सर अधिकारी यहाँ से निकलते है और अधिकारियो के कहने पर यहाँ से आत्रिकमन हटाया जा रहा था न मनाने पर ही ऐसी घटना हुई है ......दुकानदार के आरोप निराधार है ... वही रामदीन का कहना है की शुरुआत में तो हमने समझा की अगर यहाँ ठेला लगाना है तो पुलिस वालों की आवभगत तो करनी पड़ेगी लेकिन जब धीरे धीरे ज्यादा होने लगा और पुलिस वाले अपने दोस्तों के साथ आने लगे तो मैने मना कर दिया इससे गुस्साए पुलिस वालो ने ठेला पलटा दिया....
अरे कोहना थाना अध्यक्ष जी शहर के कई और क्षेत्र में भी टॉम अत्रिकमन लगा है और अधिकारी चिल्ला चिल्ला कर कहते है तब तो ऐसा नहीं होता है ...चेहरा दो ...मामला महिला थाने का है यहाँ पर महिला दरोगा पर आरोप है की पैसा लेने के बाद भी उसने काम नहीं किया ... मामला बर्रा 08 निवासी रामदीन की बेटी आशा की शादी 2008 में हुई थी जिसके बाद से ही ससुराल वाले आये दिन दहेज़ के लिए उसे परेशान करते थे इस आरोप में आशा के ससुराल वालो को नामजद किया गया था जिसमे उसकी सास और नन्द पति विवेक थे ... बकौल विवेक नाम हटाने के उनको 03 किस्तों में 17 हज़ार रुपये

दिए गई थे जो की तत्कालीन एस ओ मंजू कनोजिया जो की अब इटावा में है तथा दरोगा ओम प्रकाश सारस्वत लेकिन पैसा देते समय विवेक ने इनकी बाते अपने मोबाइल फ़ोन पर रिकॉर्ड कर ली थी ... पैसा देने के बाद भी उसको जेल भेज दिया गया था दिया ...जिसके बाद विवेक की बहन रीना ने पूरा मामला तत्कालीन एस एस पी को रेकॉर्डिंग सुना कर घटना की जानकारी दी थी ... मामला भ्रस्टाचार का होने के कारन उसे एंटी करप्सन विभाग को दे दिया गया था जिसकी जाँच होने पर मामला सही पाया गया ... इस सम्बन्ध में एंटी करप्सन टीम के इंस्पेक्टर एस के मिश्र ने इटावा व एटाके जिला पुलिस प्रमुखों को कार्यवाही के लिए लिखा है...
चेहरा 3 :- डी आई जी ने सभी थानों को एक आदेश दे रखा है की सप्ताह के पहले सोमवर को चेकिंग अभियान चलाया जाय जिसमे चौराहे के चारो और फाॅर्स लगा कर चेकिंग की जाय ... लेकिन यु पी पुलिस ऊपर से कानपुर .... वहां चेकिंग के नाम पर सिर्फ दो पहिया वाहनों को ही चेक किया जाता है ... इस चेकिंग के दौरान ब्रहम नगर चौराहे पर एक बाइक को पुलिस वालो ने रोकने की कोशिश की लेकिन वो भागने लगा फिर क्या था दौड़ा कर पकड लिया .. पकड़ा तो पकड़ा ऊपर से पिटाई भी कर दी साथ में चालान भी पकड़ा दिया ...पुलिस ने एक आदेश तो मान लिया की चेकिंग होगी लेकिन वाही डी आई जी ने ये भी कहा है की किसी से भी बदसुलूकी न करे लेकिन पुलिस है की मानती ही नहीं ...फिर हर कोई सत्ता पछ से जुड़ा है सो बाइक सवार थोड़ी ही देर में आधा दर्ज़न लोगो को लेकर पहुच गया जिसमे परिवार के लोगो के साथ एक नेता जी भी पहुच गय कहा सुनी हुई और गाली गलौज भी.. फिर क्या था पुलिस ने सभी को दौड़ा दौड़ा कर पीटा ... ये उत्तर प्रदेश पुलिस है जनाब ये तो सिर्फ 3 चेहरे ही है ... न जाने कितने चेहरे अभी भी छुपे है .

Posted By KanpurpatrikaTuesday, August 03, 2010

मीडिया हो निष्पक्ष

Filled under:

मीडिया हो निष्पक्ष ....मीडिया हो निष्पक्ष ....कम से कम आज के समय में मीडिया को तो निष्पक्ष होजाना चाहिए ... जहा एक और राजनीतिक दल और छोटी पार्टियों के नेता हर बात पर राजनीती करते नज़र आते है ... मीडिया को इससे दूर होना जरुरी है..मेरा कहने का मतलब ये है की अगर कही भी कोई व्यक्ति मरता है तो वो गरीब या अमीर होगा .. ये हर व्यक्ति जनता है लेकिन आम जनता ये नहीं जानती की वो दलित होगा या मुश्लिम ये बात सिर्फ मीडिया ही बताती है.. जैसे जींद में दलित की पीट पीट कर हत्या..चार मुस्लिमो पर लाठी डंडो से हमला.. शायद ये भी खबर हो सकती है की जींद में एक युवक की पीट पीट कर हत्या... और चार युवको को लाठी डंडे से हमला ... अगर हम ही जातिवाद को बढावा देंगे को सही आइना कौन दिखायेगा..क्योंकि अगर हम ये कहते है की एक युवक की पीट पीट कर हत्या .. और वहा पर राजनितिक दल का नेता रिपोर्टर के पूछने पर ये बोले की ये एक दलित युवक था और ये हम बर्दास्त नहीं करेंगे तो शायद हम उस पर और लिख सकते है

Posted By KanpurpatrikaTuesday, August 03, 2010