Friday, December 24, 2010

जहा लोग पीते है खून का MILKSHAKE.......

Filled under:



केन्या ओर तंजानिया के कुछ आदिवासी गाव ऐसे भी है जहा लोग शुबह ओर
शाम में खून का जूस पीते है.. वो भी जिन्दा जानवरों का जो की इनकी
दिनचर्या का हिस्सा है ..जो की झोपड़ पट्टियों में ओर कच्चे मकानों में
रहते है ओर अपना ज्यादा तर समय जानवरों के साथ ही बिताते है..जो की एक
प्रकार के चारवाह की तरह होते है ...जो की अपने धन को गाय के रूप में
देखते है यानि इन गावों में गौ सेवा ओर उन्हे पालने का कम ही सबसे ज्यादा
होता है जो की इनकी रोज़ी रोटी का हिस्सा है...गाव में जितनी ज्यादा गाय
आपके पास होगी आप उतने ही अमीर कहलाओगे ...इनका मुख्या भोजन दूध ओर मांस
ही है जिस पर की ये निर्वाह है ..खास बात ये है की ये सीधे जानवरों के
शरीर से खून निकल कर पीते है ..

0 टिप्पणियाँ:

Post a Comment