कानपुर से सटे घाटमपुर गाव में एक दबंग का अंत वहा की जनता ने ही कर दिया . दबंग का नाम राजू (25 ) था जो की एक इनामी बदमाश था और उसके ऊपर लूट हत्या पुलिस के साथ मुटभेड और अपरहण अवैध वसूली हत्या के प्रयास सहित कई मामले दर्ज थे ..मौके पर पहुचे कोतवाल ऐ . एन राय और सी.ओ प़ी प़ी सिंह मौके पर पहुचे और उन्होने बताया की ...बदमाश राजू का मूल निवास घाटमपुर के भद्रस गाव में है और कुछ दिनों पहले ही वो जेल से छुट कर आया था और अपने पुराने काम अवैध वसूली में फिर से लिप्त हो गया और और करीब 2-3 महीने पहले ही बदमाश राजू ने गाव के ही अध्यापक निर्मल कुशवाहा से रंगदारी वसूलने की कोशिश की लेकिन वो इसमे सफल नहीं हो पाया और उसका निर्मल कुशवाहा से झगड़ा भी हुआ . ..19 दिसम्बर को बदमाश राजू और अध्यापक निर्मल कुशवाहा का फिर से आमना सामना हो गया जिस पर राजू ने निर्मल कुशवाहा को गालिया देना चालू कर दिया और फिर से वसूली की बात कहने लगा जिस पर एक बार फिर से निर्मल कुशवाहा ने एतराज़ जताया और उसको वहा से चले जाने के लिए कहा लेकिन राजू इस बार कुछ और ही सोच कर आया था... और राजू ने फरसे से उनपर जानलेवा हमला बोल दिया .. दोनों के झगड़े को ग्रामीण देख ही रहे थे तभी गाव वालो ने राजू को निर्मल कुशवाहा के ऊपर हमला करते हुए देखा तो उसको ललकरा जिस पर उसने गाव वालो की ओर फिर से हमला बोलना चाहा लेकिन इस बार गाव वाले कुछ और ही इरादा किये ही थे और उन्होने राजू की धमकियों को दरकिनार करे हुए उसको दौड़ा लिया जिस पर राजू वहा से गलिय देता हुआ भगा और ग्रामीणों का हौसला इस बात पर बाद गया और उन्होने राजू को दौड़ा कर पकड़ लिया और उसके ही फरसे से उस पर हमला बोल कर उसके टुकडे कर दिए . और एक दबंग के आतंक का अंत कर दिया . वही निर्मल कुशवाहा को गंभीर हालात में एक निजी नर्सिंग होम ले जाया गया लेकिन ज्यादा खून बह जाने के कारण उनको सी एच सी घाटमपुर ले जाया गया जहा भी उनको कानपुर के लिए रिफर कर दिया गया था खबर लिखे जाने तक निर्मल कुशवाहा की हालात नाजुक बनी हुई थी ..
ABOUT कानपूर पत्रिका
कानपूर का अपना ब्लॉग जिसे पसंद करते है आप, आप का इस ब्लॉग पर आने के लिए धन्यवाद क्योंकि अपने अपना बहुमूल्य समय जो दिया .......कानपुर पत्रिका ;
0 टिप्पणियाँ:
Post a Comment